आईएसबीटी के अंदर से सिटी बस और विक्रम का संचालन फिलहाल नहीं हो पायेगा. क्योंकि आईएसबीटी में संचालन को लेकर रैंम्के कंपनी द्वारा दूसरा गेट बनवाया जा रहा है. फिलहाल आईएसबीटी में रोडवेज और बस के निकलने का एक ही गेट है जहां से सिटी बस और विक्रम का एक साथ निकल पाना संभव नहीं है. ऐसे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
विक्रमों का संचालन हो पायेगा
इसलिए रैम्के कंपनी द्वारा दूसरा गेट बनवाया जा रहा है. इसके लिए आईएसबीटी परिसर क्षेत्र में गड्ढो को भरा जा रहा है. एसपी ट्रैफिक प्रदीप ने बताया कि आईएसबीटी में दूसरा गेट बनने के बाद ही अड्डे के अंदर से सिटी बस और विक्रमों का संचालन हो पायेगा. जहां तक अड्डे के बाहर संचालन का सवाल है तो सड़क पर जो भी वाहन अनावश्यक खड़ा मिल रहा है उसका चालान किया जा रहा है.
विक्रमों का संचालन हो पायेगा
इसलिए रैम्के कंपनी द्वारा दूसरा गेट बनवाया जा रहा है. इसके लिए आईएसबीटी परिसर क्षेत्र में गड्ढो को भरा जा रहा है. एसपी ट्रैफिक प्रदीप ने बताया कि आईएसबीटी में दूसरा गेट बनने के बाद ही अड्डे के अंदर से सिटी बस और विक्रमों का संचालन हो पायेगा. जहां तक अड्डे के बाहर संचालन का सवाल है तो सड़क पर जो भी वाहन अनावश्यक खड़ा मिल रहा है उसका चालान किया जा रहा है.
Source: Dehradun Latest News and Online Hindi Newspaper
View more: City News Today and Hindi E-paper
No comments:
Post a Comment