Tuesday, August 12, 2014

Ner draining

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रामगढ़ताल में कूड़ा गिराने को लेकर आरकेबीके, मोहद्दीपुर के पास फ्राइडे को स्थानीय पब्लिक ने खूब हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर रेलवे और जीएमसी के अफसर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने तीन दिनों में गिराए गए कूड़े को उठाने का आश्वासन दिया तब जाकर पब्लिक शांत हुई. स्थानीय पब्लिक के विरोध को देखते हुए रेलवे ने फ्राइडे से रामगढ़ताल में कूड़ा गिराना बंद कर दिया.

चोरी से गिरा रहा था कूड़ा

पहले मोहद्दीपुर में आरकेबीके पास जीएमसी कूड़ा गिराने का काम करता था. छह माह पहले भारत नेपाल मैत्री संघ ने इसके विरोध में आंदोलन किया. आंदोलन के बाद जीएमसी ने यहां कूड़ा गिराना बंद कर दिया. संघ के मोहन लाल गुप्त ने बताया कि जीएमसी ने कूड़ा गिराना बंद कर दिया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से रेलवे लगातार यहां कूड़ा गिराने का काम कर रहा था. रेलवे की ट्रक चोरी से आती और कूड़ा गिरा कर चली जा रही थी. फ्राइडे को जैसे ही गाड़ी आई हम लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी को खड़ा करा दिया. इसकी सूचना हमने जीएमसी अफसर को दी. मौके पर पहुंचे मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने रेलवे अफसरों से बात की. उसके बाद रेलवे यहां से कूड़ा हटाने के लिए तैयार हुआ.

पब्लिक ने मोहद्दीपुर में रेलवे का कूड़ा गिराने की कंप्लेन की थी. मौके पर पहुंच कर जायाजा लिया गया और रेलवे अफसरों से रामगढ़ताल के किनारे कूड़ा गिराने की कंप्लेन की गई है.

अरूण कुमार, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जीएमसी

नया ड्राइवर था उसे पता नहीं था कि कहां रेलवे का कूड़ा गिराया जाता है. गलती से वह उस स्थान पर कूड़ा गिरा रहा था. रेलवे उस कूड़े का उठा लेगी.

डीएन त्रिपाठी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, एनई रेलवे 


 
View :  Hindi ePaper

No comments:

Post a Comment