मंगलवार को भी एक महिला ने किरासन तेल डाल सुसाइड करने का प्रयास किया. महिला के शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह से जल गया है. सुसाइड के प्रयास की ये वारदात आलमगंज थाना के नीम की भट्ठी एरिया की है. सुसाइड का प्रयास करने वाली महिला नीलम देवी ख्0 साल है. वारदात के ठीक पहले पति राजू यादव से उसकी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद नीलम काफी गुस्से में थी. किरासन तेल लेकर वह बाथरूम में चली गई जहां किरासन तेल शरीर पर डाल उसने खुद को आग लगा लिया. गौरतलब है कि सोमवार को शाह की इमली एरिया में मंजू देवी ने जेठानी से झगड़ा होने के बाद किरासन तेल डाल सुसाईड कर ली थी.
बचाने गया पति भी झुलसा
नीलम के आग लगा लेने की बात का पता चलते ही राजू उसे बचाने गया. वाइफ को बचाने के प्रयास में उठ रही आग की लपटों से राजू भी झुलस गया. शोर सुनने के बाद घर के बाकि के मेंबर और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. घायल नीलम और राजू को ट्रीटमेंट के लिए एनएमसीएच में एडमिट कराया. दमराही घाट के रहने वाले सुरेश प्रसाद यादव की दूसरी बेटी नीलम की शादी करीब डेढ़ साल पहले राजू के साथ हुई थी. नीलम के जलने की खबर मिलते ही बाढ़ से हॉस्पीटल पहुंचे नीलम के बहन-बहनोई ने राजू पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया. फिलहाल आलमगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बचाने गया पति भी झुलसा
नीलम के आग लगा लेने की बात का पता चलते ही राजू उसे बचाने गया. वाइफ को बचाने के प्रयास में उठ रही आग की लपटों से राजू भी झुलस गया. शोर सुनने के बाद घर के बाकि के मेंबर और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. घायल नीलम और राजू को ट्रीटमेंट के लिए एनएमसीएच में एडमिट कराया. दमराही घाट के रहने वाले सुरेश प्रसाद यादव की दूसरी बेटी नीलम की शादी करीब डेढ़ साल पहले राजू के साथ हुई थी. नीलम के जलने की खबर मिलते ही बाढ़ से हॉस्पीटल पहुंचे नीलम के बहन-बहनोई ने राजू पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया. फिलहाल आलमगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Source: Patna Hindi News & Online Hindi Newspaper
View more: City News Today & Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment