Tuesday, August 19, 2014

Jewellery bag robbed off in gorakhpur

हड़हवा फाटक रोड स्थित ज्वेलरी शॉप से गहनों से भरा बैग लूटकर बदमाश भाग गए. घटना मंडे मार्निग सुबह करीब सवा क्0 बजे हुई. शॉपकीपर की सूचना पर गोरखनाथ पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. दो माह पहले भी इसी ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की थी. सीओ गोरखनाथ अतुल सोनकर ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

बैग रखा भीतर, तभी बदमाशों ने मारा झपट्टा

कोतवाली एरिया के अलीनगर उत्तरी निवासी जितेंद्र मेहता और धर्मेद्र मेहता की नरेंद्र ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप उत्तरी हुमायूपुर, हड़हवा फाटक रोड पर है. शॉप पर दोनों भाई बैठते हैं. चोरी के डर से रोजाना कीमती गहनों को बैग में भर बिजनेसमैन घर उठा ले जाते हैं. मंडे मार्निग करीब सवा क्0 बजे धर्मेद्र अपनी बाइक से शॉप पर पहुंचा. शटर उठाने के बाद उसने काउंटर पर बैग रख दिया. पूजा करने के लिए पड़ोस में पानी लेने गया, तभी एक परिचित मिले जिनसे वो बात करने लगा. इस बीच अचानक एक युवक शॉप में घुसा. गहनों से भरा बैग लेकर बाहर खड़ी बाइक पर बैठ गया. बगल में साइकिल की दुकान पर काम कर रहे भोला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बाइक सवार तरंग पुल की तरफ बढ़ चुके थे. लोगों ने बाइक से उनका पीछा करने की कोशिश की.

जून मंथ में एक बदमाश ने की थी लूटपाट की कोशिश

धर्मेद्र की सूचना पर उसके भाई जितेंद्र भी पहुंच गए. धर्मेद्र ने पुलिस को बताया कि बैग में भ्0 हजार नकदी, दो लाख रुपए से अधिक के गहने, चाबी और जरूरी पेपर्स थे. बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने था. धर्मेद्र के भाई जितेंद्र ने बताया कि उनकी शॉप करीब ख्0 साल पुरानी है. जून मंथ में भी उनकी शॉप में लूटपाट की कोशिश हुई थी.

आखिर हम लोग कैसे रहेंगे सेफ

शॉप को निशाना बनाने को लेकर दोनों भाई काफी परेशान नजर आए. दोनों भाई ज्वेलरी का काम करते हैं जबकि उनके तीसरे भाई सत्येंद्र बिजनेस करते हैं. जितेंद्र ने कहा कि आखिरकार उनकी दुकान कैसे चलेगी. लूटपाट होने पर पुलिस मामूली कार्रवाई करके कोरम पूरा कर लेती है. पहले तो पुलिस मानती है कि घटना फर्जी है. बाद में किसी तरह से मुकदमा दर्ज किया जाता है. ऐसे में बिजनेस करना मुश्किल होता जा रहा है. दोबारा हुई घटना से दोनों भाई काफी दहशत में नजर आए.

बदमाश गहनों से भरा बैग लेकर भागे हैं. यह चोरी का मामला है. ज्वेलर्स ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

अतुल सोनकर, सीओ, गोरखनाथ 

No comments:

Post a Comment