Thursday, August 7, 2014

Tourits buses are dump in garage of bihra state transport corporation

पर्यटन डिपार्टमेंट अपनी स्पीड के लाख दावे करे, पर ग्राउंड लेवल पर स्टेयरिंग तक ठीक से घूम नहीं पा रही है. बसों में होने वाली मामूली खराबी तक को ठीक करने में फेल है डिपार्टमेंट. कई गाडि़यां एक साथ खराब होकर गैरेज में पड़ी हुई हैं. पिछले कई महीनों से एक साथ गया, बोधगया, राजगीर और नालंदा को जोड़ने की योजना अब तक ग्राउंड लेवल पर नहीं उतर पायी है. हालत यह हो गई कि इन जगहों की ट्रेवलिंग के लिए एक साथ 1.52 करोड़ की चार एसी बसों की खरीदारी की गयी थी, पर उसकी हालत भी जस की तस बनी हुई है. आज भी पटना से रांची के बीच ही मात्र वॉल्वो बस चल रही है.

गाडि़यों का पा‌र्ट्स तक नहीं आ पा रहा

दो वॉल्वो बस मामूली खराबी की वजह से अब तक बंद पड़ा हुआ है. इसमें से एक वॉल्वो बस महीनों से खराब पड़ा हुआ है. पटना-पूर्णिया के बीच चलने वाली वॉल्वो बस कई महीनों से खराब चल रही है. कब चलेगी, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. चार एसी बस लंबी दूरी तय करने के लिए खरीदी गई थी, पर मामूली खराबी की वजह से यह गैराज में पड़ी हुई है. ड्राइवर ने बताया कि जब पा‌र्ट्स आएगा, तब आदेश के बाद गाडि़यों का परिचालन किया जाएगा.

बौद्ध सर्किट और जैन सर्किट में पर्यटक नहीं

गया, बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, केसरिया के बीच बसों का परिचालन किया जाना था. इन जगहों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अन्य जगहों की अपेक्षा अधिक रहती है, बावजूद इसके राजधानी से इसका कनेक्शन नहीं होने की वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है. हालत तो यह हो गई है कि अब तक तक पीपीपी मोड पर भी बस का परिचालन नहीं हो पाया है.

ब्लास्ट के बाद संख्या में आई कमी

बोधगया ब्लास्ट के बाद लगातार पर्यटकों की संख्या में कमी आती चली गई. पहले जहां पर्यटकों का फ्लो काफी हुआ करता था, वहीं बोधगया में हुए ब्लास्ट के बाद इसकी कमी आयी है. इसमें लोकल से लेकर फॉरेन पर्यटक तक शामिल हैं. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी बस की सुविधा प्रोपर नहीं होने की वजह से पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टूरिज्म फ्लो

इयर ख्0क्फ्

डोमेस्टिक - ख्,क्भ्,88,फ्0म्

फॉरेनर्स - 7,म्भ्,8फ्भ्

इयर ख्0क्ख्

डोमेस्टिक - ख्,क्ब्,ब्7,099

फॉरेनर्स - क्0,9म्,9फ्फ्

इयर ख्0क्क्

डोमेस्टिक - क्,7भ्,0म्,000

फॉरेनर्स - 9,7ख्,ब्87

इयर ख्0क्0

डोमेस्टिक - क्,भ्7,8म्,000

फॉरेनर्स - ब्,9क्,000

इयर ख्009

डोमेस्टिक - क्,भ्7,8ब्,म्79

फॉरेनर्स - ब्,ख्फ्,0ब्ख्

इयर ख्008

डोमेस्टिक - क्,क्8,89,म्क्क्

फॉरेनर्स - फ्,ब्भ्,भ्7ख्

इयर ख्007

डोमेस्टिक - क्,0फ्,भ्ख्,887

फॉरेनर्स - क्,77,फ्म्ख्

इयर ख्00म्

डोमेस्टिक - क्,0म्,70,ख्म्8

फॉरेनर्स - 9ब्,ब्ब्म्

इयर ख्00भ्

डोमेस्टिक - 8म्,87,ख्ख्0

फॉरेनर्स - म्फ्,फ्ख्क्


No comments:

Post a Comment