उतरांव थाना क्षेत्र के इनायतपट्टी के मजरा ढोरहा गांव में तमंचे के जोर पर गुरुवार देर रात कक्षा सात की एक छात्रा से दुराचार किया गया. चीख पुकार सुनकर चंद कदम दूर सो रही पीडि़ता की मां की नींद खुली तो आरोपी धमकी देता हुआ भाग निकला. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में आरोपी के घर पहुंचकर पथराव कर दिया. घर के मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे को तोड़ डाला. घटना के बाद दो समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
छात्रा से किया दुराचार
ढोरहा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति दूसरे प्रदेश में कोई काम करता है. यहां घर पर उसकी पत्नी अपनी क्ख् वर्ष की पुत्री व दो छोटे बच्चों के साथ रहती है. उसकी पुत्री कक्षा सात में पढ़ती है. गुरुवार रात सभी घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. छात्रा दरवाजे के पास अकेले सो रही थी. देर रात इनायतपट्टी गांव का रहने वाला शमशाद उसके पास पहुंचा और तमंचा सटाते हुए उसके साथ दुराचार किया. उसने आवाज लगानी चाही, लेकिन उसने गोली मारने की धमकी दी.
धमकी देते हुए भाग निकला
इसी बीच चीख पुकार सुनकर छात्रा की मां की नींद खुली और उसने मोबाइल से ग्रामीणों व रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी देने की कोशिश की, जिस पर शमशाद ने मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए. आसपास के भी गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचे और फिर आरोपी के घर चढ़ गए. घर पर ताला लगा देख ग्रामीण पथराव करने लगे. दरवाजा तोड़ डाला. सूचना पाकर एसओ उतरांव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शमशाद के खिलाफ दुराचार समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई.
छात्रा से किया दुराचार
ढोरहा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति दूसरे प्रदेश में कोई काम करता है. यहां घर पर उसकी पत्नी अपनी क्ख् वर्ष की पुत्री व दो छोटे बच्चों के साथ रहती है. उसकी पुत्री कक्षा सात में पढ़ती है. गुरुवार रात सभी घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. छात्रा दरवाजे के पास अकेले सो रही थी. देर रात इनायतपट्टी गांव का रहने वाला शमशाद उसके पास पहुंचा और तमंचा सटाते हुए उसके साथ दुराचार किया. उसने आवाज लगानी चाही, लेकिन उसने गोली मारने की धमकी दी.
धमकी देते हुए भाग निकला
इसी बीच चीख पुकार सुनकर छात्रा की मां की नींद खुली और उसने मोबाइल से ग्रामीणों व रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी देने की कोशिश की, जिस पर शमशाद ने मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए. आसपास के भी गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचे और फिर आरोपी के घर चढ़ गए. घर पर ताला लगा देख ग्रामीण पथराव करने लगे. दरवाजा तोड़ डाला. सूचना पाकर एसओ उतरांव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शमशाद के खिलाफ दुराचार समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई.
Source: Allahabad Latest News and Online Hindi Newspaper
View more: City News Today and Hindi E-paper
No comments:
Post a Comment