Thursday, August 21, 2014

Running room inaugrated

रेलवे इंप्लाई के लिए बनाए गए रनिंग रूम का वेंस्डे को एनई रेलवे जीएम केके अटल ने इनॉगरेशन किया. इसी क्रम में उन्होंने नवनिर्मित डॉयनिंग हॉल और किचन (अन्नपूर्णा) का भी उद्घाटन किया. नवनिर्मित पार्क में भी प्लांटेशन भी किया गया. इस मौके पर एनई रेलवे जीएम केके अटल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए यातायात संचलन की महत्वपूर्ण धुरी ड्राइवर और गार्ड होते हैं. इसलिए इन्हें आराम के लिए रनिंग रूम की जरूरत है. उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में सर्वोत्तम रनिंग रूम के लिए प्रतिवर्ष शील्ड तथा पुरस्कार देने का प्रस्ताव भेजा गया था. रेलवे बोर्ड ने इस व्यवस्था को लागू कर दिया है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर के रनिंग रूम में सेंट्रलाइज एयरकूलिंग सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है. इस मौके पर लखनऊ डिवीजन के डीआरएम अनूप कुमार, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर ओ.पी अग्रवाल, मुख्य परिचालन प्रबंधक जीडी पाण्डेय और सीसीएम अरविंद कुमार समेत मंडल के सीनियर्स ऑफिसर्स मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment