Tuesday, August 12, 2014

Roadways bus claimed the lives of student

रुड़की रोड पर शुक्रवार दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कुचल दिया. उसकी मौके पर मौत हो गई. गुस्साएं छात्र के परिजनों ने हंगामा कर रुड़की रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. पुलिस चालक सहित बस को थाने ले गई. मृतक के पिता ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है.

क्या है मामला

रुड़की रोड स्थित सुभाष कालोनी निवासी अशोक कुमार उर्फ टीटू पुत्र आनंद मोहल्ला कृष्णानगर में नेताजी सुभाष चंद इण्टर कालेज में दसवीं का छात्र था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद शुक्रवार दोपहर अशोक अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था. त्यागी हेल्थ केयर के सामने मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों छात्र घायल हो गए. बस के अगले पहिया के नीचे अशोक का सिर आ गया. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को बस सहित थाने ले गई.

हंगामे के बाद पहुंचे अधिकारी और नेता

परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ ब्रिजेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह व एसडीएम सरधना शिवकुमार ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया. मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे तब परिजनों ने शव को उठने दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

View :  Hindi ePaper

No comments:

Post a Comment