Thursday, August 7, 2014

Nepali man tracelss in till now

पिछले महीने की फ्0 जुलाई से नेपाल निवासी नवल किशोर यादव का कुछ पता नहीं चल सका है. नवल किशोर, पत्‍‌नी बेटे और अन्य रिश्तेदार के साथ एसके नगर के रोड नम्बर ख्0 स्थित आलोक मेडिकल सेन्टर में इलाज के लिए आये थे. इसी दौरान ख्9 जुलाई की देर रात वह अस्पताल से लापता हो गए. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. नवल किशोर के बेटे ने गणेश यादव ने अस्पताल प्रशासन पर ही उसे लापता करने का आरोप बुद्धा कॉलोनी थाने में आवेदन देकर लगाया है. यहां तक कि गणेश ने अस्पताल के कर्मचारियों पर उसके पिता को मानव अंग तस्करी के लिए नशा खिलाकर छुपाने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच करने में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस लग गई है. दूसरी ओर, अस्पताल प्रशासन ने इस आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ली गई सीसीटीवी की फुटेज

इन गंभीर आरोपों के बाद पुलिस एक्टिव हो गई और इसमें की जांच में लग गई. बुधवार को आलोक मेडिकल सेन्टर के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया है. आलोक मेडिकल सेंटर के व्यवस्थापक राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस को पूरी फुटेज दे दी गई है. इसमें नवल किशोर यादव रात में बड़बड़ाते हुए घूमते हुए दिख रहे. सीढि़यों से उतरकर उन्होंने दो अटेंडेंट को भी जगाकर बातचीत की है. इसके अलावा वे खुद से ही नीचे पार्किग स्थल की ओर चले गए हैं. फुटेज में ख्9 -फ्0 जुलाई की देर रात क्ख्.भ्फ् मिनट तक फुटेज में वह दिख रहे हैं. जहां तक कैमरे का रेंज है वो दिख रहे उसके बाद लापता है. राजीव सिंह ने कहा कि पार्किग की ओर से वह दीवार फांद कर वह कहीं निकल गये हैं. उन्होने यह भी कहा कि यह आरोप बदनाम करने की साजिश है. वहीं, इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से कुछ जानकारी मिल सकती है.

No comments:

Post a Comment