बिष्टुपुर थाना एरिया स्थित बेल्डीह लेक में शनिवार को नहाने के क्रम में केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) की क्ख्वीं के स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोनारी पंचवटीनगर निवासी शिवम झा अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए वहां गया था.
दोस्त के साथ नहाने गया था
सोनारी थाना एरिया स्थित पंचवटी नगर रोड स्थित दीपांजलि अपार्टमेंट निवासी सुनील कुमार झा का बेटा शिवम झा कदमा केपीएस में क्ख्वीं का स्टूडेंट था. जानकारी के मुताबिक शिवम रोज की तरह सुबह में साइकिल से घर से निकला. इसके बाद वह अपने दोस्त रवि के पास गया और उसके साथ वाकिंग करने चला गया. इसके बाद शिव अपने दो दोस्तों रवि व एक अन्य के साथ नहाने के लिए बेल्डीह लेक पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाने के क्रम में ही वह डूबने लगा. इस बीच उसके एक दोस्त को वहीं नहां रहे एक व्यक्ति ने बचा लिया. सिटी में लागातर बारिश होने के कारण लेक में भी पानी ज्यादा भर गया है. इस कारण उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह लेक में डूब गया.
बहन का रो-रोकर है बुरा हाल
रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले अपने इकलौते भाई की मौत से उसकी बहन मौसमी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके मां-बाप की भी हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया और शिवम को बाहर निकाल कर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर एमएलए बन्ना गुप्ता भी पहुंच चुके थे. उन्होंने शिवम के परिजनों को सांत्वना दी.
दोस्त के साथ नहाने गया था
सोनारी थाना एरिया स्थित पंचवटी नगर रोड स्थित दीपांजलि अपार्टमेंट निवासी सुनील कुमार झा का बेटा शिवम झा कदमा केपीएस में क्ख्वीं का स्टूडेंट था. जानकारी के मुताबिक शिवम रोज की तरह सुबह में साइकिल से घर से निकला. इसके बाद वह अपने दोस्त रवि के पास गया और उसके साथ वाकिंग करने चला गया. इसके बाद शिव अपने दो दोस्तों रवि व एक अन्य के साथ नहाने के लिए बेल्डीह लेक पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नहाने के क्रम में ही वह डूबने लगा. इस बीच उसके एक दोस्त को वहीं नहां रहे एक व्यक्ति ने बचा लिया. सिटी में लागातर बारिश होने के कारण लेक में भी पानी ज्यादा भर गया है. इस कारण उसे गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह लेक में डूब गया.
बहन का रो-रोकर है बुरा हाल
रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले अपने इकलौते भाई की मौत से उसकी बहन मौसमी का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके मां-बाप की भी हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया और शिवम को बाहर निकाल कर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर एमएलए बन्ना गुप्ता भी पहुंच चुके थे. उन्होंने शिवम के परिजनों को सांत्वना दी.
View : Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment