Tuesday, August 12, 2014

Haidar al abadi become the new prime minister of iraq amid political instability

सरकारी टीवी की खबर को कोर्ट ने नकारा
इराक में सरकारी न्‍यूज चैनल ने इस बात की खबर दी थी कि इराकी कोर्ट ने प्रधानमंत्री मलिकी के हक में अपना फैसला सुनाया है. लेकिन कुछ समय बाद कोर्ट ने ऐसे किसी फैसले को सुनाने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि नूर अल मलिकी तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं.

हैदर अल आब्‍दी बने नए प्रधानमंत्री
इसी बीच इराकी प्रेसीडेंट फौद मासूम ने इराकी संसद के स्‍पीकर हैदर अल आब्‍दी को इराक का नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया है. आब्‍दी इराकी संसद में प्रमुख शिया गुटों के प्रतिनिधि हैं. इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आब्‍दी को कहा है कि वह जितनी जल्‍दी हो सके अपनी सरकार बनाएं.

मलिकी समर्थक सेनाएं सड़क पर
इराकी अधिकारियों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को समर्थन देने वाली सेनाएं बगदाद की सड़कों पर समर्थन कर रही हैं. इसके साथ ही आईएसआईएस की सेनाएं बगदाद के नॉर्थ-ईस्‍टर्न शहर जलावला पर कब्‍जा कर चुकी हैं.

 
View :  Hindi ePaper

No comments:

Post a Comment