सरकारी टीवी की खबर को कोर्ट ने नकारा
इराक में सरकारी न्यूज चैनल ने इस बात की खबर दी थी कि इराकी कोर्ट ने प्रधानमंत्री मलिकी के हक में अपना फैसला सुनाया है. लेकिन कुछ समय बाद कोर्ट ने ऐसे किसी फैसले को सुनाने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि नूर अल मलिकी तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं.
हैदर अल आब्दी बने नए प्रधानमंत्री
इसी बीच इराकी प्रेसीडेंट फौद मासूम ने इराकी संसद के स्पीकर हैदर अल आब्दी को इराक का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. आब्दी इराकी संसद में प्रमुख शिया गुटों के प्रतिनिधि हैं. इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आब्दी को कहा है कि वह जितनी जल्दी हो सके अपनी सरकार बनाएं.
मलिकी समर्थक सेनाएं सड़क पर
इराकी अधिकारियों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को समर्थन देने वाली सेनाएं बगदाद की सड़कों पर समर्थन कर रही हैं. इसके साथ ही आईएसआईएस की सेनाएं बगदाद के नॉर्थ-ईस्टर्न शहर जलावला पर कब्जा कर चुकी हैं.
इराक में सरकारी न्यूज चैनल ने इस बात की खबर दी थी कि इराकी कोर्ट ने प्रधानमंत्री मलिकी के हक में अपना फैसला सुनाया है. लेकिन कुछ समय बाद कोर्ट ने ऐसे किसी फैसले को सुनाने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि नूर अल मलिकी तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं.
हैदर अल आब्दी बने नए प्रधानमंत्री
इसी बीच इराकी प्रेसीडेंट फौद मासूम ने इराकी संसद के स्पीकर हैदर अल आब्दी को इराक का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. आब्दी इराकी संसद में प्रमुख शिया गुटों के प्रतिनिधि हैं. इस मामले में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आब्दी को कहा है कि वह जितनी जल्दी हो सके अपनी सरकार बनाएं.
मलिकी समर्थक सेनाएं सड़क पर
इराकी अधिकारियों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को समर्थन देने वाली सेनाएं बगदाद की सड़कों पर समर्थन कर रही हैं. इसके साथ ही आईएसआईएस की सेनाएं बगदाद के नॉर्थ-ईस्टर्न शहर जलावला पर कब्जा कर चुकी हैं.
Source: Online Hindi Newspaper & City News Today
View : Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment