ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी होने की शिकायत पर कई कॉलोनियों में छापे मारे हैं. छापामार कार्रवाई के दौरान बिजली का चोरी से उपयोग करते हुए कई मामले पकड़े गये, जिसमें आरोपियों के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
कटिया से चल रहा काम
शहर की बस्तियों व सटी कॉलोनियों में बिजली चोरी की शिकायत बढ़ रही है, जिससे की बिजली की लाइन ट्रिप हो रही है और ट्रांसफार्मर ओवर लोड होकर फुंक रहे हैं. जिस पर ऊर्जा निगम के डीजीएम ने कॉलोनियों व बस्तियों में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. रामनगर के जेई सुरेंद्र सिंह कंवर ने विद्युतकर्मियों को साथ लेकर नंद विहार, सरस्वती विहार, सुनहरा, रामनगर नई बस्ती में छापे मारे. बिजली के मीटर चेक किए गए, जिसमें कई मामले बिजली चोरी के मिले हैं. बिजली की लाइन पर डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली का उपयोग करने के मामले पकड़े जाने पर विद्युतकर्मियों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई है.
जेई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जेई सुरेंद्र सिंह कंवर ने गंगनहर कोतवाली में नंद विहार कॉलोनी निवासी अनूप के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि जेई की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीएम एमएल प्रसाद ने बताया कि अब रोजाना छापे मारी की कार्रवाई होगी. सभी अवर व सहायक अभियंताओं को बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं. माहिग्रान, सोत, भारतनगर, गुलाब नगर में भी जेई के नेतृत्व वाली टीमों ने कार्रवाई की है. बकायेदारों की बिजली गुल करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
कटिया से चल रहा काम
शहर की बस्तियों व सटी कॉलोनियों में बिजली चोरी की शिकायत बढ़ रही है, जिससे की बिजली की लाइन ट्रिप हो रही है और ट्रांसफार्मर ओवर लोड होकर फुंक रहे हैं. जिस पर ऊर्जा निगम के डीजीएम ने कॉलोनियों व बस्तियों में चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. रामनगर के जेई सुरेंद्र सिंह कंवर ने विद्युतकर्मियों को साथ लेकर नंद विहार, सरस्वती विहार, सुनहरा, रामनगर नई बस्ती में छापे मारे. बिजली के मीटर चेक किए गए, जिसमें कई मामले बिजली चोरी के मिले हैं. बिजली की लाइन पर डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली का उपयोग करने के मामले पकड़े जाने पर विद्युतकर्मियों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई है.
जेई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जेई सुरेंद्र सिंह कंवर ने गंगनहर कोतवाली में नंद विहार कॉलोनी निवासी अनूप के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि जेई की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीएम एमएल प्रसाद ने बताया कि अब रोजाना छापे मारी की कार्रवाई होगी. सभी अवर व सहायक अभियंताओं को बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं. माहिग्रान, सोत, भारतनगर, गुलाब नगर में भी जेई के नेतृत्व वाली टीमों ने कार्रवाई की है. बकायेदारों की बिजली गुल करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
Source: Dehradun Local News & Hindi ePaper
View more: Online Hindi Newspaper & City News Today
No comments:
Post a Comment