Friday, August 8, 2014

Kesco and nagar nigam made this a death park 36944

 शहर की घनी आबादी वाले और अति व्यस्त व्यापारिक इलाके हालसी रोड स्थित एक पार्क को केस्को और नगर निगम ने मिलकर मौत का पार्क बना डाला है. इस पार्क का नाम है गढ़ैया लोहाई पार्क, पार्क में शिवजी का एक मंदिर भी है, जिसमे रोज़ सैकड़ों लोग माथा टेकने आते हैं. लेकिन पार्क में मंदिर के बगल में ही बीचोबीच ज़मीन पर एकदम खुला ट्रांसफार्मर रखा होने से ये मौत का पार्क बन चुका है. इससे लोग अब पार्क से निकलने तक में घबराने लगे हैं. बुधवार की दोपहर अचानक ही बिजली आई तो जोर की आवाज़ और स्पार्किग हुई. लोग चौकन्ने हो गए. देखने पर पता चला की एक सुअर की ट्रांसफार्मर के खुले तारों में चिपक कर मौत हो गयी है. घटना से इलाकाई लोगों के बीच रोष फैल गया. क्योंकि खुले ट्रांसफार्मर में चिपक कर एक महीने में ये क्क्वें जानवर की मौत है.

एक और जानवर की गई जान

इलाके के व्यापारियों विकास अवस्थी, राघवेन्द्र पंडित, राजेश बाजपाई, संतोष, हिमांशु, विजय सोनकर आदि लोगों ने बताया कि इसी महीने दो सूअर और कई गाए-भैंसे, कुत्ते आदि जानवर ट्रांसफार्मर से चिपक कर मर चुके हैं. करंट से मरे इन जानवरों को हटाने के लिए लोगों को चन्दा करना पड़ता है. वहीं हटाने वाले सफाई कर्मी की जान की सलामती के लिए सबस्टेशन से कई बार तो बिजली बंद करवानी पड़ती है.

लापरवाही की हद कर दी

इलाकाई लोगों के अनुसार केस्को की लापरवाही से पार्क में लम्बे समय से ज़मीन पर ही खुला ट्रांसफार्मर रख छोड़ा गया है. दर्जनों बार लिखित शिकायत करने के बावजूद केस्को और नगर निगम खुले ट्रांसफार्मर और तारों के आसपास फेंसिंग या बाउंड्री नहीं बनवा रहे हैं. जिससे ज़मीन को छूते ट्रांसफार्मर के तारों और मशीनरी से लीक होता करंट थोड़ी सी बरसात में ही पूरे पार्क को मौत का पार्क बना देता है. जल भराव में पूरे पार्क में करंट दौड़ जाता है और पार्क में बने शिव मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और लोहा मंडी के कर्मचारियों के लिया जानलेवा ख़तरा पैदा कर देता है.

पार्षद का प्रयास भी गय बेकार

लोहाई पार्क के आसपास के व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि शायद केस्को और नगर निगम को इस पार्क में किसी इंसान की मौत का इंतज़ार है. उसके बाद ही यहां से ट्रांसफार्मर हटेगा. उधर जनप्रतिनिधि भी केस्को और नगर निगम की अनसुनी के आगे लाचार हैं. इलाके के पार्षद सुशील तिवारी का कहना है कि उन्होंने लोगों के कहने पर ट्रांसफार्मर हटवाने या फेंसिंग का प्रयत्न किया, लेकिन नगर निगम अधिकारी या केस्को उनकी भी नहीं सुनते.

 
 

No comments:

Post a Comment