दिल्ली से इलाहाबाद आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार शाम को बमरौली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद फिसल गई. हालांकि, इस घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से इलाहाबाद पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट ने शाम साढ़े चार बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी.
इसके बाद क्राफ्ट को लिंक टैक्सी के जरिए पार्किंग पर ले जाया जा रहा था, तभी टायर फट जाने से फिसल गया. बाद में सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. फ्लाइट में कुल म्0 पैंसेजर सवार थे. इस घटना के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट वापसी की उड़ान नहीं भर सकी. दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को रात आठ बजे दूसरी फ्लाइट से भेजा गया.
Source: Allahabad City News & Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment