मुकदमे की तारीख में हुई थी मारपीट
आगरा. थाना शाहगंज क्षेत्र में नमक की मंडी में एक जूता कारोबारी को उसके घर के पास मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने हत्यारोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक भागने में सफल रहा.
पुरानी रंजिश बताई जा रही है
नमक की मंडी निवासी 31 वर्षीय जीतू पुत्र करम सिंह का घर के पास ही जूतों का कारखाना है. आरोप है कि शाम करीब साढ़े छह बजे बस्ती के ही पप्पू, संजू, सोनू आए और इसके साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर पेट में रापी (धारदार हथियार) से उसकी हत्या कर दी गई.
भाई, मामा हो गए घायल
जिस दौरान हत्यारोपियों ने हमला किया था उस दौरान मृतक के भाई बीच-बचाव में कूदे थे. जिनके ऊपर हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों में भाई का नाम विशाल और मामा का नाम मुन्ना लाल बताया गया है.
दीवानी परिसर में हुई थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक इनका मुकदमा चल रहा है. आरोपियों की बहन ने मृतक के भाई पर रेप का मुकदमा दर्ज करा रखा है. जिसकी शनिवार की तारीख थी. उस दौरान दीवानी परिसर में इनकी मारपीट भी हुई थी.
घर पर आकर की गाली-गलौज
शाम को आरोपी घर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. उस दौरान जीतू बाहर निकल आया था. उसने गाली का विरोध किया तो उस पर हमला कर दिया. उस दौरान बीच-बचाव में आए भाई और मामा को भी पीटा गया.
पुलिस ने लिया हिरासत में
इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि इस सम्बंध में संजू, सोनू को हिरासत में लिया गया है. जबकि आरोपी पप्पू भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
आगरा. थाना शाहगंज क्षेत्र में नमक की मंडी में एक जूता कारोबारी को उसके घर के पास मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने हत्यारोपियों में से दो को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक भागने में सफल रहा.
पुरानी रंजिश बताई जा रही है
नमक की मंडी निवासी 31 वर्षीय जीतू पुत्र करम सिंह का घर के पास ही जूतों का कारखाना है. आरोप है कि शाम करीब साढ़े छह बजे बस्ती के ही पप्पू, संजू, सोनू आए और इसके साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर पेट में रापी (धारदार हथियार) से उसकी हत्या कर दी गई.
भाई, मामा हो गए घायल
जिस दौरान हत्यारोपियों ने हमला किया था उस दौरान मृतक के भाई बीच-बचाव में कूदे थे. जिनके ऊपर हमला कर घायल कर दिया गया. घायलों में भाई का नाम विशाल और मामा का नाम मुन्ना लाल बताया गया है.
दीवानी परिसर में हुई थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक इनका मुकदमा चल रहा है. आरोपियों की बहन ने मृतक के भाई पर रेप का मुकदमा दर्ज करा रखा है. जिसकी शनिवार की तारीख थी. उस दौरान दीवानी परिसर में इनकी मारपीट भी हुई थी.
घर पर आकर की गाली-गलौज
शाम को आरोपी घर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे. उस दौरान जीतू बाहर निकल आया था. उसने गाली का विरोध किया तो उस पर हमला कर दिया. उस दौरान बीच-बचाव में आए भाई और मामा को भी पीटा गया.
पुलिस ने लिया हिरासत में
इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि इस सम्बंध में संजू, सोनू को हिरासत में लिया गया है. जबकि आरोपी पप्पू भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
Source: Agra City News & Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment