Friday, August 22, 2014

Shatiro ne udaye one lakh

शातिरों ने हाजीपुर के बिजनेसमैन केदार नाथ चौधरी का एक लाख रुपया उड़ा लिया. रुपए उनके पैजामे के अंदर वाले पॉकेट में था. शातिरों ने उनका पॉकेट काट पूरे एक लाख रुपए उड़ा लिए. इस वारदात को शातिरों ने अगमकुआं पुल पर अंजाम दिया. दरअसल, हाजीपुर के राजेन्द्र चौक के रहने वाले केदानाथ चौधरी गम्छा और लूंगी का कारेबार करते हैं. बिजनेस के सिलसिले में वह अपने बेटे सोनू राज के साथ हाजीपुर से आए थे. अगमकुआं पुल पर उतरने के बाद उन्हें पटना सिटी चौक जाना था. पुल पर पहले से ही कुछ ऑटो वाले पहले से खड़े थे. सिटी चौक जाने के नाम पर एक ऑटो वाला तैयार हुआ. केदारनाथ अपने बेटे के साथ ऑटो में बैठ गए. तभी अचानक से दो लड़के आए और उनके बगल में बैठ गए.

ऑटो ड्राइवर ने दिया झांसा

पुल से कुछ दूर आगे बढ़ने पर ऑटो ड्राइवर ने दोनों बाप बेटे को झांसा दिया. सड़क पर चढ़ाव होने की बात कह ऑटो ड्राइवर ने केदानाथ के बेटे सोनू राज को ऑटो से उतार दिया और फिर ऑटो को आगे बढ़ा दिया. थोड़ी देर बाद केदार नाथ ने बेटे के लिए ऑटो रोकने को कहा, तभी अंदर बैठे दोनों लड़के उतर गए और चलते बने. बेटे को देखने के लिए केदानाथ जैसे ही रोड पर उतरे, ऑटो लेकर ड्राइवर भी फरार हो गया.

एरिया को लेकर हुआ विवाद

ऑटो ड्राइवर को गाड़ी लेकर भागता देख केदारनाथ और उनके बेटे को शक हुआ. पॉकेट जब चेक किया तो कटा हुआ था और उसमें रखे एक लाख रुपए गायब थे. मामले की कंप्लेन करने दोनों आलमगंज थाने की पुलिस के पास गए जिसने अगमकुआं थाने का मामला बता अपना पल्ला झाड़ लिया. फिर दोनों अगमकुआं थाने पहुंचे. वहां की पुलिस ने आलमगंज थाना का एरिया बता अपना पल्ला झाड़ा. इस वजह से देर शाम तक इस मामले की एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी.


No comments:

Post a Comment