Tuesday, August 19, 2014

Firing for extortion money in lucknow development athority

खुद को मंत्री का आदमी बता रहे दबंगों ने एक ठेकेदार पर रौब गांठने के लिये जमकर गोलियां दागीं. जवाब में ठेकेदार के ग्रुप की ओर भी फायरिंग की गई. दिनदहाड़े एलडीए कैंपस में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मांग रहे थे रंगदारी

बीकेटी निवासी युवराज सिंह एलडीए में ठेकेदारी करते हैं. गुरुवार दोपहर वह अपने साथियों के साथ एलडीए में एक टेंडर डालने आए थे. बताया जाता है कि इसी दौरान खुद को एक मंत्री का करीबी बता रहा वेद यादव अपने साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और युवराज से भ् लाख रुपये रंगदारी मांगने लगा. युवराज ने उसे रकम देने से इनकार किया तो दहशत फैलाने के लिये वेद और उसके साथियों ने बंदूक व रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में युवराज के साथियों ने भी गोलियां दागनी शुरू कर दी. दिनदहाड़े खुलेआम हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से वेद यादव, उसके साथी संजय सिंह और युवराज सिंह व उसके साथी अरविंद को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने मौके से दो खोखे क्ख् बोर और एक खोखा फ्ख् बोर का बरामद किया. 

No comments:

Post a Comment