Friday, August 8, 2014

Sawan nand utsav organise by liones club

भीगे हुए मौसम का मजा क्यों न लें.. कविता के कुछ ऐसे ही बोल के साथ बुधवार को सावन नंद उत्सव का आयोजन लायनेस क्लब ऑफ रांची की ओर किया गया. रांची क्लब में हुए इस प्रोग्राम में लायनेस क्लब की मेंबर्स ने बढ़-चढ़ कर पार्टिसिपेट किया. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. इस दौरान फन गेम्स और प्रेजेंटेशन के साथ मेंबर्स के बीच अलग-अलग कैटेगरीज में कॉम्पटीशन हुआ. इस मौके पर गेस्ट और जज के रूप में डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट रश्मि सिन्हा ने शिरकत की.

परफेक्ट लुक से जीता दिल

क्लब की प्रेसिडेंट वंदिता अग्रवाल की ओर से सभी मेंबर्स के साथ सावन नंद उत्सव को एंज्वॉय किया गया. इस मौके ग्रीन ड्रेस कोड और परफेक्ट लुक को देखते हुए संध्या चौधरी को सावन क्वीन का ताज पहनाया गया. वहीं फ‌र्स्ट रनर-अप लक्ष्मी जैन और सेकेंड रनर-अप रेणु बागला रहीं. सावन के झूले पर सावन क्वीन को झुलाकर कई गाने गाए गए.

डिफरेंट टाइटल के साथ बनीं विनर

नंद उत्सव के दौरान सावन को एंज्वॉय करतीं क्लब की मेंबर्स ने अलग-अलग कैटेगरीज में प्रजेंटेशन दिए. इनमें विनर रहीं-

-लड्डू गोपाल डेकोरेशन : फ‌र्स्ट- रेणु बागला. सेकेंड - विद्या अग्रवाल.

-लुकिंग हटके : पूनम आनंद

-सिम्पल एंड सोबर : गीता ओझा

-बेस्ट गेट-अप : मीनाक्षी भगत

-डीसेंट : शिप्रा सहाय

-बेस्ट बैंगल : रंजना कुमारी

-बेस्ट झुमका : पूनम बाला

-लुकिंग फ्रेश : लक्ष्मी जैन

कस्तूरी महिला सभा का सावन मिलन

कस्तूरी महिला सभा की ओर से सीएमपीडीआई के मयूरी हॉल में बुधवार को सावन मिलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा की मेंबर्स ने जमकर एंज्वॉय किया और एक-दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर वीणा सिंह को सावन क्वीन का ताज दिया गया. प्रोग्राम का उद्घाटन कस्तूरी महिला सा की प्रेसिडेंट निलांजना देबनाथ ने किया.


No comments:

Post a Comment