Tuesday, August 19, 2014

Government will develop naxal affected area

ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट के नक्सल अफेक्टेड एरियाज में एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने की दिशा में काम हो रहा है. इसके तहत इन एरियाज में क्0.ख्8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए एग्जीक्यूटिंग एजेंसी को भी समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

क्0.ख्8 करोड़ की लागत से होगा डेवलपमेंट

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा क्0 करोड़ ख्8 लाख 9ब् हजार भ्ख्क् रुपए की लागत से काम कराया जाएगा. इसके तहत कॉलेज में हॉस्टल, स्कूल में बाउंड्री वॉल व गेट के अलावा पीसीसी रोड व धालभूमगढ़ में भ्0 बेड का मॉडर्न हॉस्पिटल बनाने की भी योजना है. इसके लिए क्ब् अगस्त को टेंडर भी हो चुका है. यह काम एनआरईपी और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कराए जाएंगे.

क्.भ्7 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडनर् हॉस्पिटल

इसके तहत बहरागोड़ा कॉलेज में क्07क्म्7क्ख् रुपए की लागत से क्00 बेड के हॉस्टल का निर्माण होगा. इसके अलावा धालभूमगढ़ में क्0भ्7फ्भ्00 रुपए की लागत से भ्0 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके अलावा क्क् स्कूल में बाउंड्री व गेट सहित अन्य कार्य पर ख्9फ्फ्ब्फ्भ्0 रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही पोटका में आदिवासी रेसिडेंशियल हाई स्कूल में बाउंड्री व गेट के लिए फ्8.ब्0 लाख रुपए व ख्भ् स्कूल में बाउंड्रीवाल व गेट के अलावा बोड़ाम में पीसीसी रोड व पुलिया कंस्ट्रक्शन पर फ्0म्999भ्9 रुपए खर्च किए जाएंगे. कंस्ट्रक्शन वर्क क्9 फरवरी ख्0क्म् तक कंप्लीट करने निर्देश दिया गया है.

---------------

राम मंदिर में मना कृष्ण जन्मोत्सव

बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. यहां क्8 से लेकर ख्ख् अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मंदिर के मैनेजिंग कमिटी के एक सदस्य ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. रविवार को अष्टमी तिथि तो थी, लेकिन रोहिणी नक्षत्र नहीं था. सोमवार को रोहिणी नक्षत्र होने की वजह से मंदिर द्वारा जन्माष्टमी मनाई जा रही है. बताया गया कि पांच दिनों तक चलने वाले कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सोमवार की सुबह नौ बजे से क्क् बजे तक संकीर्तन किया गया और रात क्क् बजे से क्ख् बजे तक महाभागवत से श्री कृष्ण जन्मोत्सव विषय पर व्याख्यान और सहस्त्र नाम पूजन किया गया. मंगलवार से शुक्रवार तक हर रोज अभिषेकम और सहस्त्र नाम पूजा होगी. ख्ख् अगस्त की शाम को मटका फोड़ प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया जाएगा. 

No comments:

Post a Comment