Saturday, December 6, 2014

Vrindavan by helicopter circled new beginning

श्रीधाम में गुरुवार को हेलीकॉप्टर सेवा पुन: शुरू कर दी गई। छटीकरा मार्ग स्थित अक्षय पात्र से हेलीकॉप्टर ने पहले दिन 33 श्रद्धालुओं को लेकर 11 उड़ान भरीं। आसमान से वृंदावन की परिक्रमा लगाई। सिर्फ पांच मिनट में यह पंचकोसीय परिक्रमा पूरी करा दी। पहले दिन परिक्रमा को शानदार रेस्पांस मिला माना जा रहा है। 

अक्षयपात्र परिसर में गुरुवार को जेट स्टार एयर चार्टर एंड हेलीकॉप्टर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के पांच सीटर हेलीकॉप्टर में श्रद्धालुओं ने वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई। कंपनी के निदेशक योगेश चौधरी ने बताया कि सुबह 12.10 बजे हेलीकॉप्टर ने पर्यटकों व श्रद्धालुओं को लेकर पहली उड़ान भरी। बताया कि गोवर्धन की सात कोस और ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा भी हेलीकॉप्टर से कराने की कंपनी की योजना है। इसके लिए पर्यटकों के रुझान के बाद प्रशासन से अनुमति ली जाएगी। शीघ्र ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

बुकिंग काउंटर हेलीपैड के निकट-हेलीकॉप्टर सेवा का बुकिंग काउंटर अभी नहीं बन पाया है। भीड़ कम होने की दशा में हेलीपैड के निकट ही बुकिंग की जा रही है। दिल्ली व आगरा में बुकिंग ऑनलाइन भी की जा रही है। 

चुनाव के कारण रुकी थी
पिछले जून महीने में शुरू की गई हेलीकाप्टर सेवा लोकसभा चुनाव के कारण रोकी थी। इसे बंद नहीं किया। कंपनी के निदेशक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश मिलने के बाद प्रशासन की ओर से अनुमति न मिल पाने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा को रोका गया। अब यह सुचारू रूप से जारी रहेगी।
कितना किराया-हेलीकॉप्टर सेवा के लिए किराया 2700 रुपये रखा गया है।

No comments:

Post a Comment