साल 2015 में दो आषाढ़ और दो ईद मिलादुन्नबी होंगी। मांगलिक कार्यों के लिए 86 शुभ दिन मिलेंगे। दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण होंगे। मौजूदा वर्ष की तुलना में पहले छह माह के दौरान त्योहार 10-11 दिन पहले आएंगे, जबकि बाद के छह माह में 10 से 20 दिन बाद। यह देरी दो आषाढ़ के कारण होगी। पहला आषाढ़ मास 3 जून से 2 जुलाई और दूसरा 3 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगा। 17 जून से 16 जुलाई तक अधिक मास होगा। वहीं मुस्लिम समाज पैगंबरे-इस्लाम की पैदाइश का दिन भी साल में दो बार मनाएगा। ईद मिलादुन्नबी पहली बार साल की शुरुआत में 4 जनवरी और दूसरी बार 24 दिसंबर को मनाई जाएगी।
शुभ मुहूर्तों की संख्या
जनवरी में 11, फरवरी में 17, मार्च में 9, अप्रैल में 8, मई में 19, जून में 8, नवंबर में 4 और दिसंबर में 10।
पहले छह माह में
वसंत पंचमी 24 जनवरी, महाशिवरात्रि 17 फरवरी, होली 6 मार्च, गुड़ी पड़वा 21 मार्च।
बाद के छह माह में
रक्षाबंधन 29 अगस्त, जन्माष्टमी 5 सितंबर, गणेश चतुर्थी 17 सितंबर, शारदीय नवरात्र 13 अक्टूबर को, दशहरा 22 अक्टूबर, दीपावली 11 नवंबर।
ग्रहण
सूर्य : 30 मार्च और 13 सितंबर
चंद्र : 4 अप्रैल और 28 सितंबर
32 माह 16 दिन में
शुभ मुहूर्तों की संख्या
जनवरी में 11, फरवरी में 17, मार्च में 9, अप्रैल में 8, मई में 19, जून में 8, नवंबर में 4 और दिसंबर में 10।
पहले छह माह में
वसंत पंचमी 24 जनवरी, महाशिवरात्रि 17 फरवरी, होली 6 मार्च, गुड़ी पड़वा 21 मार्च।
बाद के छह माह में
रक्षाबंधन 29 अगस्त, जन्माष्टमी 5 सितंबर, गणेश चतुर्थी 17 सितंबर, शारदीय नवरात्र 13 अक्टूबर को, दशहरा 22 अक्टूबर, दीपावली 11 नवंबर।
ग्रहण
सूर्य : 30 मार्च और 13 सितंबर
चंद्र : 4 अप्रैल और 28 सितंबर
32 माह 16 दिन में
Source: Daily Horoscope 2015
No comments:
Post a Comment