Monday, December 22, 2014

Magh Mela terror threat remains, when will know who's bath

आस्ट्रेलिया में बंधक बनाए जाने और पाकिस्तान के पेशावर में बच्चों की सामूहिक हत्या से सतर्क राज्य की सुरक्षा एजेंसियों ने इलाहाबाद के माघ मेले को लेकर चौकसी बढ़ा दी है। मेले की सुरक्षा के पहले ही पुख्ता इंतजाम किए गए थे लेकिन अब नई परिस्थितियों के सापेक्ष सुरक्षा की तैयारी चल रही है।

इलाहाबाद के माघ मेले में भी आतंकी खतरे का संकेत मिला है। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए अभिसूचना इकाइयों का अलर्ट किया गया है। साधु-संन्यासी के वेश में आने वालों की गोपनीय ढंग से शिनाख्त करने और उन पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है। मेला पांच जनवरी से शुरू हो रहा है। उसके पहले ही इलाहाबाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। पहले मेला क्षेत्र को 35 सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित करने की योजना थी। अब सीसीटीवी कैमरे बढ़ाये जायेंगे। 17 फरवरी को समापन के समय तक मेले में सतर्कता रहेगी। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और हैंड मेटल डिटेक्टर की भी संख्या बढ़ाई जायेगी। इसके लिए शीघ्र ही इलाहाबाद प्रशासन और शासन की उच्च स्तरीय बैठक होगी।

इलाहाबाद में जल पुलिस, पीएसी समेत भारी फोर्स दी गई है। अनुभवी अफसरों को सकुशल मेला सम्पन्न कराने को तैनात किया गया है। अब एटीएस के कमांडो और एसटीएफ की विशेषज्ञ टीम भी भेजने की तैयारी है। मुख्य स्नान पर्व पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम हैं। इलाहाबाद जीआरपी के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव को रेल यात्रियों के प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

No comments:

Post a Comment