Friday, August 22, 2014

Seminar starts on agglomeration of ore fines

टाटा स्टील और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) की ओर से गुरुवार से एसएनटीआई में 'अग्लेमरेशन ऑफ ओर फाइंस' पर दो दिवसीय वर्कशॉप शुरू हुआ. इसका इनॉगरेशन टाटा स्टील के वीपी (कोक सिंटर एंड आयरन) बीके दास ने किया. मौके पर झारखंड स्टेट लेवल अप्रेजल कमिटी के चेयरमैन अश्वनी लाल सक्सेना और आईआईएम के सेक्रेटरी जेनरल भाष्कर राय प्रेजेंट थे.

मिली अग्लोमरेशन की जानकारी

वर्कशॉप के को-चेयरमैन उज्ज्वल चक्रवर्ती ने वर्कशॉप के आयोजन और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत वेस्ट यूटिलाइजेशन के साथ ही अग्लोमरेशन प्रोसेस में ऑपरेशनल एक्सलेंस की भी जानकारी दी. इसके अलावा बीके दास ने भी अग्लोमरेशन ओर फाइंस के प्रोसेस के साथ ही अन्य जानकारियां भी दीं. अश्वनी कुमार सक्सेना और भाष्कर राय ने वेस्ट यूटालाइजेशन इन प्लेट मेकिंग, इफेक्ट ऑफ सिंटरिंग के साथ ही एन्वायरनमेंट एंड फ्यूचर ऑफ ओर माइनिंग पर सिंटरिंग और पलेटाइजिंग प्रोसेस की जानकारी दी.

---------------

एलुमिनाई एसोसिएशन करेगा ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गनाइज

एलुमिनाई एसोसिएशन ऑफ संत जोसेफ स्कूल ख्ब् अगस्त को स्कूल कैंपस गोलमुरी में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. सुबह नौ से साढे़ क्0 बजे तक टोबेको यूज करने के दुष्प्रभाव के प्रति अवेयरनेस लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मेहरबाई कैंसर अस्पताल के डॉ. अमित कुमार पावर प्रेजेंटेशन के जरिए अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद लास्ट मैट्रिक की परीक्षा में संत जोसेफ स्कूल में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले अभिषेक कुमार, श्रेया विस्वास और अंजलि धानसन को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. यह जानकारी गुरुवार को स्कूल परिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेम्स डेविड ने पत्रकारों को दी.

------------------

साउथ प्वॉइंट स्कूल को सीबीएसई से िमली मान्यता

मानगो स्थित साउथ प्वॉइंट स्कूल को सीबीएसई से क्0वीं क्लास तक के लिए मान्यता दी गई है. स्कूल के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने इसकी घोषणा की. प्रिंसिपल तुहीना सरकार ने टीचर्स की तारीफ की और इस मुकाम तक स्कूल को पहुंचाने में उनके रोल को भी अहम माना. स्कूल कैंपस में प्रजेंट पैरेंट्स से स्कूल के मैनेजर विनोद शर्मा ने कहा कि स्कूल के प्रति उनके विश्वास को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. इस मौके पर स्टूडेंट्स के बीच मिठाइयां बांटी गईं. 

No comments:

Post a Comment