अवैध निर्माण कर बनाई बिल्डिंग्स की सील खोलने में केडीए के एनफोर्समेंट टीम के इंजीनियर्स ने जमकर खेल खेला है. अपना फायदा देखकर उन्होंने बिल्डिंग्स की कंडीशनल सील खोल दी, लेकिन सील खोले जाने के बाद अशमनीय हिस्से को नहीं तोड़ा गया है. इससे अच्छी तरफ से वाकिफ होने के बावजूद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. जांच में ये चौंकाने वाला खुलासा होने पर एडीशनल सेक्रेटरी ने 18 जूनियर इंजीनियर्स से जवाब-तलब किया है. साथ ही 19 अगस्त तक अशमनीय भाग तोड़ने को लेकर प्रमाणपत्र देने का आदेश जारी किया है. इससे एनफोर्समेंट टीम में अफरातफरी मची हुई है.
अपना फायदा देख खोली सील
पिछले दो वर्षो में 400 के लगभग बिल्डिंग सील की गई है. केडीए के एनफोर्समेंट के इंजीनियर्स की मिलीभगत से इनमें से काफी संख्या में बिल्डिंग की सील खोली गई है. केवल जोन-1 में ही लगभग बिल्डिंस की सील खोली गई है. उन्होंने ऐसी बिल्डिंग की भी सील खोल दी जिनकी कम्पाउंडिंग अवैध हिस्से को तोड़े बिना नहीं हो सकती थी. इंजीनियर्स ने अपना फायदे के लिए इसके लिए हलफनामा का रास्ता भी सुझाया. जोन एक में ऐसे कंडीशनल सील खोलने के 9 केस है. जिसमें बिल्डिंग ओनर्स से अशमनीय अवैध हिस्से को तोड़ने का हलफनामा ले लिया है. ये सब इंजीनियर्स ने अपनी गिरेबान बचाने के लिए किया है. इसी के बेस पर उन्होंने बिल्डिंग की खोल दी. लेकिन सील खोलने के बाद अशमनीय हिस्सा नहीं तोड़ा गया ऐसी बिल्डिंग्स की जांच एडीशनल सेक्रेटरी ने कंडीशनल सील खोली गई 20 बिल्डिंग्स की जांच कराई तो मिलीभगत खुलकर सामने आ गई. सील खोलने के बाद भी अशमनीय हिस्सा अभी तक नहीं तोड़ा गया है.
मौके पर जाकर जांच
जिन बिल्डिंग्स की सील खोली गई है, उनकी लिस्ट, कम्पाउंडिंग मैप मिलने के बाद एडीशनल सेक्रेटरी ने मौके पर जाकर जांच कराने की तैयारी कर ली है. इसमें बिल्डिंग सेक्शन की टीम भी होगी. जिससे कि हकीकत की जानकारी हो सके बिल्डिंग में कितना अवैध निर्माण था, तोड़ा गया या नहीं. या फिर केवल दिखावे के लिए अवैध निर्माण तोड़ा गया है. अगर अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो एनफोर्समेंट टीम के इंजीनियर के खिलाफ गाज गिरना तय माना जा रहा है. फिलहाल 18 जेई को नोटिस जारी सील खुलने के बाद भी अभी तक अशमनीय हिस्सा न तोड़े जाने पर जवाब तलब किया गया है. जिन बिल्डिंग्स की सील खोली गई है, उनके ओनर्स को नोटिस जारी की गई है. उन्हें 19 अगस्त तक अशमनीय हिस्से को तोड़े जाने का साक्ष्य प्रस्तुत करने की भी नोटिस जारी की है.
............
छुटिट्यों के लिए बनेगी टीम (बॉक्स)
KANPUR: एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से अवकाश के दिनों में अवैध निर्माण होने व स्लैब होने की शिकायत मिली है. आने वाले दिनों में 15 अगस्त, दशहरा, दीपावली सहित कई फेस्टिवल भी है. जिसके चलते अब छुट्टी के दिनों के लिए केडीए की स्पेशल एनफोर्समेंट टीम बनेगी. इस टीम के नम्बर भी केडीए जारी करेगा. जिससे कि लोग अवैध निर्माण की शिकायत कर सके. ये टीम मौके पर जाकर अवैध निर्माण व कब्जे को रुकवा सके.
...............
(बॉक्स)
केडीए की 1 करोड़ की जमीन पर कब्जा!
KANPUR: नौबस्ता के बाद अब जूही में केडीए की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. मंडे को सुनील मिश्रा सहित कई लोगों ने मंडे को केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी से मिलकर शिकायत की. उनका कहना है कि एक करोड़ से अधिक कीमत की इस जमीन पर कब्जा करने के लिए छुट्टी का दिन सेकेंड सैटरडे चुना गया है. जिससे दो दिनों की छुट्टी में जमीन पर अवैध कब्जा किया जा सके. इससे इलाके में तनाव है. एडीशनल सेक्रेटरी ने तहसीलदार किशोर गुप्ता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का कहा है.
.........
शिकायत के बाद भी बन गईं दुकानें
KANPUR: अम्बेडकर नगर में एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से अवैध रुप से बनी मार्केट बन जाने का मामला केडीए में चर्चा है. ये एनफोर्समेंट की टीम मिलीभगत से हो रहे अवैध निर्माण का एक और उदाहारण है. केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अवैध दुकानें के ध्वस्तीकरण का आदेश कर दिया गया है. इससे पहले एडीशनल सेक्रेटरी के जानकारी देने के बावजूद भी ग्रीन पार्क के सामने अवैध रुप से एक बिल्डिंग बन गई थी. जिसको लेकर केडीए वीसी ने मीटिंग में एनफोर्समेंट टीम के इंजीनियर्स को जमकर फटकार लगाई गई थी.
अपना फायदा देख खोली सील
पिछले दो वर्षो में 400 के लगभग बिल्डिंग सील की गई है. केडीए के एनफोर्समेंट के इंजीनियर्स की मिलीभगत से इनमें से काफी संख्या में बिल्डिंग की सील खोली गई है. केवल जोन-1 में ही लगभग बिल्डिंस की सील खोली गई है. उन्होंने ऐसी बिल्डिंग की भी सील खोल दी जिनकी कम्पाउंडिंग अवैध हिस्से को तोड़े बिना नहीं हो सकती थी. इंजीनियर्स ने अपना फायदे के लिए इसके लिए हलफनामा का रास्ता भी सुझाया. जोन एक में ऐसे कंडीशनल सील खोलने के 9 केस है. जिसमें बिल्डिंग ओनर्स से अशमनीय अवैध हिस्से को तोड़ने का हलफनामा ले लिया है. ये सब इंजीनियर्स ने अपनी गिरेबान बचाने के लिए किया है. इसी के बेस पर उन्होंने बिल्डिंग की खोल दी. लेकिन सील खोलने के बाद अशमनीय हिस्सा नहीं तोड़ा गया ऐसी बिल्डिंग्स की जांच एडीशनल सेक्रेटरी ने कंडीशनल सील खोली गई 20 बिल्डिंग्स की जांच कराई तो मिलीभगत खुलकर सामने आ गई. सील खोलने के बाद भी अशमनीय हिस्सा अभी तक नहीं तोड़ा गया है.
मौके पर जाकर जांच
जिन बिल्डिंग्स की सील खोली गई है, उनकी लिस्ट, कम्पाउंडिंग मैप मिलने के बाद एडीशनल सेक्रेटरी ने मौके पर जाकर जांच कराने की तैयारी कर ली है. इसमें बिल्डिंग सेक्शन की टीम भी होगी. जिससे कि हकीकत की जानकारी हो सके बिल्डिंग में कितना अवैध निर्माण था, तोड़ा गया या नहीं. या फिर केवल दिखावे के लिए अवैध निर्माण तोड़ा गया है. अगर अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो एनफोर्समेंट टीम के इंजीनियर के खिलाफ गाज गिरना तय माना जा रहा है. फिलहाल 18 जेई को नोटिस जारी सील खुलने के बाद भी अभी तक अशमनीय हिस्सा न तोड़े जाने पर जवाब तलब किया गया है. जिन बिल्डिंग्स की सील खोली गई है, उनके ओनर्स को नोटिस जारी की गई है. उन्हें 19 अगस्त तक अशमनीय हिस्से को तोड़े जाने का साक्ष्य प्रस्तुत करने की भी नोटिस जारी की है.
............
छुटिट्यों के लिए बनेगी टीम (बॉक्स)
KANPUR: एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से अवकाश के दिनों में अवैध निर्माण होने व स्लैब होने की शिकायत मिली है. आने वाले दिनों में 15 अगस्त, दशहरा, दीपावली सहित कई फेस्टिवल भी है. जिसके चलते अब छुट्टी के दिनों के लिए केडीए की स्पेशल एनफोर्समेंट टीम बनेगी. इस टीम के नम्बर भी केडीए जारी करेगा. जिससे कि लोग अवैध निर्माण की शिकायत कर सके. ये टीम मौके पर जाकर अवैध निर्माण व कब्जे को रुकवा सके.
...............
(बॉक्स)
केडीए की 1 करोड़ की जमीन पर कब्जा!
KANPUR: नौबस्ता के बाद अब जूही में केडीए की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. मंडे को सुनील मिश्रा सहित कई लोगों ने मंडे को केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी से मिलकर शिकायत की. उनका कहना है कि एक करोड़ से अधिक कीमत की इस जमीन पर कब्जा करने के लिए छुट्टी का दिन सेकेंड सैटरडे चुना गया है. जिससे दो दिनों की छुट्टी में जमीन पर अवैध कब्जा किया जा सके. इससे इलाके में तनाव है. एडीशनल सेक्रेटरी ने तहसीलदार किशोर गुप्ता को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का कहा है.
.........
शिकायत के बाद भी बन गईं दुकानें
KANPUR: अम्बेडकर नगर में एनफोर्समेंट टीम की मिलीभगत से अवैध रुप से बनी मार्केट बन जाने का मामला केडीए में चर्चा है. ये एनफोर्समेंट की टीम मिलीभगत से हो रहे अवैध निर्माण का एक और उदाहारण है. केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अवैध दुकानें के ध्वस्तीकरण का आदेश कर दिया गया है. इससे पहले एडीशनल सेक्रेटरी के जानकारी देने के बावजूद भी ग्रीन पार्क के सामने अवैध रुप से एक बिल्डिंग बन गई थी. जिसको लेकर केडीए वीसी ने मीटिंग में एनफोर्समेंट टीम के इंजीनियर्स को जमकर फटकार लगाई गई थी.
View : Hindi ePaper
No comments:
Post a Comment