Thursday, August 7, 2014

Encroachment stricken residents of shastri nagar

अतिक्रमण की समस्या से त्रस्त शास्त्री नगर सीमाद्वार के निवासियों ने मंडे को एमएनए हरक सिंह रावत से गुहार लगाई. स्थानीय निवासियों ने एमएनए को बताया कि अतिक्रमणकारी ने सात फीट चौड़ा रास्ता बंद कर दिया गया है. इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. एमएनए ने उन्हें जांच कर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया. शास्त्री नगर निवासी गंभीर चौहान ने बताया कि जलभराव ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि दो साल से निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर सीमाद्वार पर सनराइज स्कूल के आसपास बरसाती पानी से जलभराव हो रहा है.

घरों में घुस रहा पानी

स्थानीय निवासी प्रदीप उनियाल और नरेंद्र राणा ने बताया कि मोती नाम के शख्स ने सार्वजनिक 7 फीट चौड़े रास्ते को बंद कर दिया है. इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि दो अगस्त की रात को भी तेज बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया था. नगर निगम, आपदा प्रबंधन, फायर बिग्रेड, क्षेत्रीय विधायक और पार्षद सभी को इसकी सूचना दी गई थी. सबके प्रयास के बाद ही अवैध दीवार को ध्वस्त किया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारी द्वारा फिर से दीवार खड़ी कर दी गई. शिकायत करने वालों में गिरीश चौहान, आनंद नाथ, मंजू चौहान, संदीप उनियाल, बसंती चौहान सरिता सेमवाल आदि शामिल रहे.

No comments:

Post a Comment