Tuesday, August 12, 2014

Adminsitration will catch daggamar

सहारनपुर, दक्षिण भारत व रामपुर में बच्चों के साथ हो रही घटनाओं के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली डग्गामार वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही सभी स्कूलों को नोटिस देकर उनके यहां चलने वालें वाहनों का डाटा मांगा जाएगा. उसके बाद अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि स्कूली डग्गामार वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही स्कूलों को नोटिस भेजने के बाद अभियान चलाया जाएगा.

कई प्वॉइंटस पर मांगेंगे जानकारी

नोटिस के तहत स्कूलों में चलने वाली बसों, कार व अन्य व्हीकल की संख्या, वाहन कितने साल पुराना है, वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, वाहन मालिक का नाम व पता, वाहन का ड्राइवर ट्रेंड है या अनट्रेंड, वाहन बच्चों के बैठने के लिए फिट हैं नहीं है. इसके अलावा भी कई प्वॉइंट पर रिकार्ड मांगा जा रहा है. स्कूलों से रिकॉर्ड आने के बाद अभियान चलाया जाएगा. अगर स्कूल गलत रिकार्ड भेजेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

 
View :  Hindi ePaper

No comments:

Post a Comment