Showing posts with label Meerut Latest News. Show all posts
Showing posts with label Meerut Latest News. Show all posts

Wednesday, August 20, 2014

A young woman carrying strain

कस्बा फलावदा में सोमवार देर शाम घेर से घर पर जा रही किशोरी के गायब होने पर मंगलवार को थाने पर परिजनों ने समुदाय विशेष के दो युवकों के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूचना पर सीओ बले सिंह भी फलावदा पहुंचे और थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. घटना के बाद भाजपा नेता थाने पहुंचे और एसओ को ख्ब् घंटे में किशोरी बरामद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

रिपोर्ट दर्ज कराई

जानकारी के मुताबिक फलावदा निवासी राजेंद्र सैनी की लगभग क्ख् वर्षीय पुत्री घर से समीप स्थित घेर में सोमवार देर शाम खाना देने गई थी, लेकिन उसका कोई अता पता नही चल सका. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसे तलाशा मगर कोई सुराग नही लगा. मंगलवार सुबह थाने पर पीडि़त पिता ने कस्बा निवासी फरमान व इमरान पुत्रगण इकबाल निवासी मौहल्ला जुड वाला को नामजद करते हुए किशोरी को बहला फुसलाकर कर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दोनों पक्षों में तनाव

किशोरी कक्षा सात की छात्रा है. उक्त मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना है. पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े. पुलिस ने इस मामले में कई लोग हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. सीओ ने एसओ को दिशा निर्देश देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत दी. घटना के बाद मंगलवार दोपहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश खटीक के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं की एसओ से जमकर नोकझोंक हुई उन्होंने किशोरी की ख्ब् घंटे में बरामदगी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

-------------

पंचायत में किशोरी की बरामदगी की मांग

किशोरी की बरामदगी करी मांग को लेकर भाजपा नेताओं और समाज के लोगों की बूढा शिव मंदिर में पंचायत हुई, जिसमें अपहरण की घटना पर रोष व्यक्त किया गया. वक्ताओं ने किशोरी को शीघ्र बरामद करने और नामजदों को गिरफ्तार जेल भेजने की मांग की गई. पंचायत में किशोरी के परिजनों के अलावा समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे. 

Tuesday, August 19, 2014

Communal tension in lalkurti area of meerut during janmashtami

लालकुर्ती के हंडिया मोहल्ले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी में गदर फिल्म का सीन करने को लेकर बवाल होते-होते बचा. सीओ ने मौके पर पहुंचकर सीन बंद कराया तो लोग गुस्से में आ गए. सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दोपहर को ही खुफिया विभाग ने डीएम और एसएसपी को अवगत करा दिया था कि गदर फिल्म का सीन करने पर बवाल हो सकता है. ध्यान रहे कि एक दिन पूर्व भी जन्माष्टमी की झांकी को लेकर जमकर बवाल हुआ था.

सीन पर ऑब्जेक्शन

लालकुर्ती के हंडिया मोहल्ले को अतिसंवेदनशील माना जाता है. सोमवार को यहां पर जन्माष्टमी के पर्व पर रात नौ बजे झांकी के दौरान गदर फिल्म के उस सीन को किया जाना था, जिसमें फिल्म का नायक नल को उखाड़कर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है. खुफिया विभाग की ओर से डीएम, एसएसपी को भेजी गई रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि, यदि गदर के सीन को फिल्माया गया तो सांप्रदायिक टकराव हो सकता है. सीओ ने झांकी के संचालकों से वार्ता कर गदर फिल्म का सीन नहीं करने की बात कही. सीओ की बातों को दरकिनार करते हुए लोगों ने सीन करने की जिद की. जिस पर पुलिस सख्ती से पेश आई. आखिरकार सीन नहीं हो सका.

जमकर कहासुनी

वहां मौजूद लोगों की सीओ के साथ जमकर कहासुनी हुई. सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी तक की गई. बाद में बिना गदर फिल्म के सीन किए बिना ही झांकी को लगाया गया. हिंदू संगठन के लोगों ने इसे पुलिस की हिटलर शाही बताया है. सच संस्था के संदीप पहल ने कहा कि, इससे हिंदुओं के त्यौहारों पर बाधा पहुंचाने की बड़ी साजिश रची जा रही है, जिसका विरोध किया जाएगा.

Tuesday, August 12, 2014

Roadways bus claimed the lives of student

रुड़की रोड पर शुक्रवार दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस ने स्कूल से घर लौट रहे छात्र को कुचल दिया. उसकी मौके पर मौत हो गई. गुस्साएं छात्र के परिजनों ने हंगामा कर रुड़की रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया. पुलिस चालक सहित बस को थाने ले गई. मृतक के पिता ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है.

क्या है मामला

रुड़की रोड स्थित सुभाष कालोनी निवासी अशोक कुमार उर्फ टीटू पुत्र आनंद मोहल्ला कृष्णानगर में नेताजी सुभाष चंद इण्टर कालेज में दसवीं का छात्र था. स्कूल से छुट्टी होने के बाद शुक्रवार दोपहर अशोक अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर जा रहा था. त्यागी हेल्थ केयर के सामने मेरठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों छात्र घायल हो गए. बस के अगले पहिया के नीचे अशोक का सिर आ गया. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को बस सहित थाने ले गई.

हंगामे के बाद पहुंचे अधिकारी और नेता

परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे सीओ ब्रिजेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह व एसडीएम सरधना शिवकुमार ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया. मृतक के पिता घटनास्थल पर पहुंचे तब परिजनों ने शव को उठने दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

View :  Hindi ePaper

Friday, August 8, 2014

Communal tension grips meerut over gang rape and conversion

 युवती से साथ सामूहिक दुष्कर्म और जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाने की आग में बुधवार को भी खरखौदा क्षेत्र का माहौल पूरा दिन गरमाया रहा. हिंदू संगठनों ने थाने को करीब दो घंटे तक कब्जे में लेकर हापुड़ रोड जाम कर दिया. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. बाद में महामहिम राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर कार्रवाई की मांग की. वहीं पीडि़त परिवार से मिलने वालों में पूरा दिन विभिन्न पार्टी के नेताओं को जमावड़ा रहा. पुलिस की विवेचना में एक नाम ओर सामने आया है. वहीं मुख्य आरोपी सनाउल्ला को पकड़ने के लिए गुड़गांव और मुजफ्फरनगर में दो टीमों को भेजा हुआ है.

यह था मामला

रविवार को खरखौदा थाने के एक गांव की युवती ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि उसे अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया. मदरसे में बंधक बनाकर रखने के बाद मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ऑपरेशन कर गर्भाशय की फेलोपियन ट्यूब को निकलवा दिया. दिल दहला देने वाली आरोपियों की करतूत को सुनकर हिंदू संगठनों में उबाल है. क्योंकि सभी आरोपी एक विशेष संप्रदाय से जुड़े हुए है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की जांच में एक और आरोपी का नाम प्रकाश में आया है, जिसे पकड़ने के लिए दबिशें दी जा रही है.

हिन्दू संगठनों में उबाल

बुधवार को हिंदू संगठन के लोगों ने बहन-बेटी बचाओ संघर्ष समीति बनाकर पीडि़ता को न्याय दिलाने का निर्णय लिया. जिस पर करीब बारह बजे थाने को भीड़ ने अपने कब्जे में ले लिया. करीब दो घंटे तक कोई काम नहीं करने दिया. भीड़ को देखकर पुलिस पूरी तरह से असहाय बनी हुई थी. पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी हुई. कुछ समय के लिए प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने ही हापुड-मेरठ मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विश्वास में लेकर जाम को खुलवा दिया. बाद में सात सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी देहात को सौंप कर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए. वहीं दूसरी और गांवों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, कांग्रेस प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री नगमा, सांसद जनरल वीके सिंह, समेत भाजपा के नेता बड़ी संख्या में गांव पहुंचे. वहां पीडि़ता के नहीं होने पर परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली.

इन्होंने कहा..

पीडि़ता के मामले में पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने की दबिशें दे रहे हैं. एक ओर युवक का नाम प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं मास्टरमाइंड सनाउल्ला को पकड़ने के लिए पुलिस दबिशें दे रही हैं. लेकिन माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

के सत्यनारायण, डीआईजी 

 

Friday, August 1, 2014

Dead body of man found in sugarcane field in daurala

थाना क्षेत्र के मवींमीरा निवासी युवक की हत्या कर शव को खेड़ी टप्पा-मवींमीरा मार्ग पर गन्ने के खेत में डाल दिया. युवक बुधवार से लापता था. पिटाई के दौरान युवक के गुप्तांग पर भी कई वार किए गए हैं.

मवींमीरा निवासी गुलफाम पुत्र मुमताज ने बताया कि उसका छोटा भाई गुलजार उर्फ सोनू (क्8) बुधवार सुबह घर से बिना बताए साइकिल लेकर निकला था. देर शाम तक सोनू के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान उसकी साइकिल उसके चाचा याकूब के गन्ने के खेत में मिल गई. अनहोनी की आशंका के चलते परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे. गुरुवार सुबह खेड़ी टप्पा के प्रधान रविंद्र चौधरी ने पुलिस को खेड़ी-मवींमीरा मार्ग पर आजाद पुत्र जयपाल के खेत के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी. पुलिस शव को थाने ले आई, जहां गुलफाम ने अपनी पत्नी शकीला के साथ पहुंचकर उसकी शिनाख्त सोनू के रूप में की. मृतक के पिता ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बेरहमी से पीटकर की गई हत्या

पुलिस के अनुसार, सोनू के गुप्तांग को डंडों से बुरी तरह पीटा गया है. चेहरे व शरीर पर भी पिटाई के निशान थे. हत्या के बाद शव को गन्ने के खेत में डाला गया है. वारदातस्थल से कार के टायरों के निशान मिले हैं.

अवैध संबधों के चलते

तो नहीं हुई हत्या?

वारदात के तरीके को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध के चलते इसे अंजाम दिया गया है. माना जा रहा है कि प्रेमिका ने सोनू को कहीं मिलने के लिए बुलाया था, जहां युवती के परिजन भी पहुंच गए. सोनू के पिता व परिजन अवैध संबध की जानकारी से इन्कार कर रहे हैं.

हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है. जल्द ही घटना में शामिल लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे.

ब्रिजेश सिंह, सीओ दौराला 

Thursday, July 31, 2014

uproar power supply

बिजली और पानी बाधित होने से सुपरटेक पॉम ग्रीन के निवासियों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बिजली बंबा बाईपास में जाम लगाया और कंट्री इन होटल और शॉप्रिक्स मॉल के गेट के बाहर मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों से निपटने के लिए मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने मॉल के बाउंसर्स का भी सहारा लिया. प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. तब जाकर बिजली और पानी बहाल हो सकी.

मंगलवार को ही लिखी जा चुकी थी पटकथा

इस हंगामें की पटकथा मंगलवार को ही लिखी जा चुकी थी. पॉम ग्रीन रेजीडेंसी के लोगों के अनुसार मंगलवार शाम करीब फ्0-ब्0 महिलाएं एरोबिक्स के लिए मेंटेनेंस के कर्मचारियों से कम्यूनिटी हॉल खोलने के लिए कहा. कर्मचारियों ने हॉल ये कहकर खोलने से मना कर दिया कि हाल ही में यहां के दोनों एसी ठीक हुए हैं. महिलाओं ने जोर दिया, लेकिन कर्मचारी टस से मस नहीं हुए. आरोप ये भी है कि कर्मचारियों ने महिलाओं से अभद्र भाषा में बात की. रात को जब उनके पति घरों में आए तो उन्होंने पूरी कहानी बयां कर दी. सभी लोग संयुक्त रूप से पहुंचे और कर्मचारियों को काफी कुछ सुना दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने बुधवार को स्ट्राइक करने का मन बना लिया.

नहीं आई बिजली और पानी

सुबह सात बजे जब कर्मचारियों की बदली हुई तो पूरी सोसायटी की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी. काफी देर तक बिजली पानी न आने से सभी लोग कर्मचारियों से मिलने पहुंचे तो कर्मचारियों ने स्ट्राइक के बारे में बता दिया. दर्जनों लोगों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया. कई बार कहने के बाद भी जब बिजली-पानी की आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया.

बाईपास पर लगाया जाम

पब्लिक में आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होंने बिजली बंबा बाईपास में ट्रैफिक जाम लगा दिया. वहीं होटल कंट्री इन और शॉप्रिक्स मॉल के बाहर नारेबाजी करने लगे. लोगों को शांत कराने के लिए कर्मचारियों ने मॉल से बाउंसर्स को बुला लिए, जिससे मामला और भी ज्यादा बढ़ गया. इतनी ही देर में मौके पर प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया दोनों पक्षों में समझौता कराकर बिजली-पानी की आपूर्ति को बहाल कराया.

ये मानना है अधिकारियों का

प्राधिकरण के कर्मचारियों ने जो मामले की रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार यहां पर दो सोसायटी बनी हुई हैं. जिनमें काफी ईगो प्रॉब्लम होती है. वहीं जब मैनेजमेंट लोगों से मेंटेनेंस चार्ज करता है तो सभी लोगों को समान रूप से सुविधाएं देने की जिम्मेदारी बनती है. इस हंगामें में मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ज्यादा है.

दोनों को पक्षों का शांत कराकर बिजली और पानी की आपूर्ति को बहाल करा दिया गया है. जो भी हुआ गलत हुआ. ऐसे इंसीडेट कभी-कभी बड़ा रूप भी ले लेते हैं.

- राजेश कुमार यादव, वीसी, एमडीए 

Wednesday, July 30, 2014

UGC will provide scholarship for single girl child

ऐसे पेरेंट्स जिनकी एक बेटी है और वे उसको आगे बढ़ाना चाहते हैं. उसके लिए हायर एजूकेशन चाहते हैं, अब ऐसे पेरेंट्स को अपनी बेटी की पढ़ाई की चिंता से मुक्त हो जाना चाहिए. उनकी इस इकलौती बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी यूजीसी उठाने जा रही है. जिसके लिए यूजीसी ने स्कॉलरशिप की व्यवस्था की है. जिस पैसे से वह अपनी शिक्षा पूरी कर सकती है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो यूजीसी की वेबसाइट पर किए जा सकते हैं.

यह है सीन

जिन पेरेंट्स की केवल एक संतान है और वह भी बेटी है, तो ऐसे पेरेंट्स के लिए यूजीसी ने राहत देने का इंतजाम कर दिया है. ऐसे पैरेंट्स अपनी इस बेटी को हायर एजूकेशन आसानी से करा सकते हैं. अपनी इस इकलौती बेटी को पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई बिना किसी दिक्कत के करा सकते हैं. जिसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है. जिसके लिए आवेदन करना होगा और स्कालरशिप के लिए चुने जाने पर छात्रा को दो हजार रुपए प्रति महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को दो साल तक के कोर्स के लिए मिलेगी. जिसके लिए यूजीसी ने क्भ् सितंबर तक आवेदन मांगे हैं. यूजीसी ने इस स्कॉलरशिप की व्यवस्था प्रोफेशनल पीजी कोर्स के साथ अन्य पीजी कोर्स के लिए भी की है. यह स्कॉलरशिप व्यवस्था यूजीसी ने इंदिरा गांधी पीजी स्कालरशिप फार सिंगल गर्ल ख्0क्ब्-क्भ् के तहत शुरू की है. इस स्कालरशिप में ऐसी ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स भागीदारी कर सकती हैं जो पीजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहती हैं. केवल वही स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए मान्य होंगी जिनका कोई भाई बहन नहीं है.

हर महीने दो हजार

स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के बाद चयनित स्टूडेंट्स को हर महीने दो हजार रुपए मिलते हैं. एक साल में यह स्कॉलरशिप दस महीने के लिए मिलेगी और दो साल में बीस महीने तक स्कालरशिप मिलेगी. पहले साल की ग्रांट मिलने के बाद उसके उपयोग का भी प्रमाणपत्र देना पड़ता है. उसके बाद दूसरे साल की ग्रांट मंजूर होती है. इस स्कालरशिप के लिए छात्रा को पीजी फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के प्रमाणपत्र के साथ पचास रुपए का एफिडेविट देना होता है. इसके लिए यूजीसी की वेबसाइट ख्ख्ख्.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये है बाध्यता

- एक या दो वर्ष का पीजी रेगुलर कोर्स होना चाहिए.

- पीजी फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन के टाइम ऐज फ्0 साल के अंदर हो.

- लड़की अपने माता पिता की अकेली संतान हो.

- स्कॉलरशिप रेगुलर रखने के लिए पीजी फ‌र्स्ट ईयर में म्0 फीसदी नंबर होने चाहिएं.

-पीजी में प्रवेश करने वाला कालेज या यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त होने चाहिएं.