रिम्स कैंपस में बुधवार को अचानक क्क् हजार वोल्ट का बिजली तार गिर गया। इससे हॉस्पिटल की बिजली गुल हो गई। बिजली की कमी के कारण थोड़ी देर के लिए वेंटीलेटर और गैस प्लांट भी ठप हो गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। दोपहर में मेन लाइन की मरम्मत के बाद हास्पिटल में पावर की सप्लाई शुरू कर दी गई। हालांकि, जेनरेटर से हॉस्पिटल में बिजली की सप्लाई जारी रही।
नहीं काम कर रही थी मशीनें
बिजली की कमी के कारण सबसे अधिक परेशानी न्यूरो और कार्डियक वार्ड में भर्ती मरीजों को झेलनी पड़ी। दोनों ही वार्डो में काफी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती थे। ऐसे में मशीन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कत हुई। हॉस्पिटल में बिजली नहीं रहने से कुछ ऑपरेशन भी टाल दिए गए.
तकनीकी खराबी के कारण हॉस्पिटल में बिजली की समस्या हुई थी। इस वजह से कुछ ऑपरेशन टालने पड़े हैं। बाद में इसे दुरुस्त कर लिया गया।
नहीं काम कर रही थी मशीनें
बिजली की कमी के कारण सबसे अधिक परेशानी न्यूरो और कार्डियक वार्ड में भर्ती मरीजों को झेलनी पड़ी। दोनों ही वार्डो में काफी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती थे। ऐसे में मशीन नहीं चलने के कारण काफी दिक्कत हुई। हॉस्पिटल में बिजली नहीं रहने से कुछ ऑपरेशन भी टाल दिए गए.
तकनीकी खराबी के कारण हॉस्पिटल में बिजली की समस्या हुई थी। इस वजह से कुछ ऑपरेशन टालने पड़े हैं। बाद में इसे दुरुस्त कर लिया गया।
Source: Inext Live Jagran
No comments:
Post a Comment