Thursday, July 7, 2016

शिया समुदाय ने मनाई ईद सुन्नी आज मनायेंगे

मंगलवार देर रात शिया धर्म गुरु के ऐलान के बाद बुधवार को शिया हजरात ने बड़ी धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया। शहर की आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। जबकि सुन्नी समुदाय के लोग गुरुवार को ईद मनायेंगे। 29 रमजान का चांद न दिखाई देने के कारण सभी लोग ईद गुरुवार को मान रहे थे मगर देर रात शिया धर्मगुरुओं ने चांद देखने की तस्दीक के साथ ही बुधवार को ईद मनाने का एलान कर दिया। सुबह नमाज के बाद लोगों के घर पहुंचे और उनको ईद की मुबारकबाद दी तो वहीं खैर मकदम में लोगों ने सेवाईयां खिलाकर लोगों का मुंह मीठा किया। घरों में वेज से लेकर नॉन वेज तक के एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट पकवान बनाये गये।

सुन्नी समुदाय आज मनायेगा ईद

देश भर में सुन्नी समुदाय के लोग गुरुवार को ईद मनायेंगे। सुन्नी समुदाय के लोग सुबह दस बजे ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज अदा करेंगे। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को ईद की बधाई देंगे। मरकजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को चांद न होने की तस्दीक के साथ ही गुरुवार को ईद मनाने का एलान किया था।

चांद रात में बिखरी रौनक

रिमझिम बौछारों के बीच पुराने लखनऊ में लोगों ने ईद की शॉपिग संग मौसम का भी खास लुत्फ उठाया। मगरिब के नमाज के बाद एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद देने लगे। चांदरात को ईद की रौनक बाजारों में दिखी। चांद दिखते ही राजधानी के बाजार गुलजार हो गए। हजरतगंज की प्रिंस मार्केट में लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके अलावा अमीनाबाद नजीराबाद नक्खास चौक आलमबाग समेत कई जगहों की मार्केट पूरी रात खुली रही। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर तरह के मेंस गार्मेटस इस मार्केट में मौजूद है। इसके अलावा अमीनाबाद, हजरत की जनपथ की मार्केट में भी काफी भीड़ रात भर भीड़ रहती है।

शॉपिंग मॉल में भी दिखी भीड़

ईद की तैयारियों में बाजार के अलावा मॉल में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने मॉल में भी ईद के त्योहार में जबरदस्त डिस्काउंट का भरपूर फायदा उठाया। ग्राहकों को हर शोरूम में 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक का डिस्कांउट ऑफर मिला। 

Source: Inext Live Jagran

No comments:

Post a Comment