ईद के अवसर पर ट्रैफिक विभाग ने शहर के निम्न प्रकार के यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन सुबह 8 बजे से प्रारंभ ईद की नमाज समाप्ति के एक घंटे बाद तक लागू करने का निर्णय लिया है।
- कर्नलगंज चौराहे से स्लाटर हाउस बकरमंडी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहा, विवेक टाकीज व मैकरावर्टगंज ढाल की तरफ जा सकेंगे.
- बकरमंडी चौराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा.
- परेड से होकर कोई भी वाहन लकडमंड़ी रोड से मकरमंडी की ओर नहीं जा सकेगा। जिन वाहनों को माल रोड जाना है। वह लाल इमली से मालरोड जा सकेगा.
- लाल इमली चौराहे से कोई भी वाहन साइकिल मार्केट की तरफ नहीं जा सकेगा.
- जिन वाहनों को जीटी रोड की ओर जाना है। वह माल रोड से नरौना चौराहा से घंटाघर होते कालपी रोड जा सकेगा.
- रूपम टाकीज से कोई भी वाहन नालारोड की तरफ नहीं जाएगा। कार चालक अपनी गाडि़या रूपम टाकीज से हलीम कॉलेज होते हुए सियासत प्रेम से होकर ब्रह्मनगर चौराहे तक ले जा सकेंगे।
- प्रेमनगर चौराहे से पैदल राहगीरों के अतिरिक्त कोई भी वाहन पीरोड सीसामऊ की तरफ नहीं जाएगा।
- जरीब चौकी चौराहे से कोई भी वाहन पी रोड के लिए नहीं जा सकेगा और न ही आ सकेगा.
- ब्रह्मनगर तिराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की तरफ नहीं जाएगा। बल्कि आर्यनगर से होकर विवेक टाकीज होते हुए माल रोड पर जाएगा। उनके आने का भी यही मार्ग होगा.
- हर्ष नगर तिराहा से ईदगाह की तरफ न तो कोई वाहन जाएगा और न ही कोई वाहन आएगा।
- कर्नलगंज चौराहे से स्लाटर हाउस बकरमंडी चौराहे की ओर जाने वाले वाहन कर्नलगंज चौराहा, विवेक टाकीज व मैकरावर्टगंज ढाल की तरफ जा सकेंगे.
- बकरमंडी चौराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा.
- परेड से होकर कोई भी वाहन लकडमंड़ी रोड से मकरमंडी की ओर नहीं जा सकेगा। जिन वाहनों को माल रोड जाना है। वह लाल इमली से मालरोड जा सकेगा.
- लाल इमली चौराहे से कोई भी वाहन साइकिल मार्केट की तरफ नहीं जा सकेगा.
- जिन वाहनों को जीटी रोड की ओर जाना है। वह माल रोड से नरौना चौराहा से घंटाघर होते कालपी रोड जा सकेगा.
- रूपम टाकीज से कोई भी वाहन नालारोड की तरफ नहीं जाएगा। कार चालक अपनी गाडि़या रूपम टाकीज से हलीम कॉलेज होते हुए सियासत प्रेम से होकर ब्रह्मनगर चौराहे तक ले जा सकेंगे।
- प्रेमनगर चौराहे से पैदल राहगीरों के अतिरिक्त कोई भी वाहन पीरोड सीसामऊ की तरफ नहीं जाएगा।
- जरीब चौकी चौराहे से कोई भी वाहन पी रोड के लिए नहीं जा सकेगा और न ही आ सकेगा.
- ब्रह्मनगर तिराहा से कोई भी वाहन ईदगाह की तरफ नहीं जाएगा। बल्कि आर्यनगर से होकर विवेक टाकीज होते हुए माल रोड पर जाएगा। उनके आने का भी यही मार्ग होगा.
- हर्ष नगर तिराहा से ईदगाह की तरफ न तो कोई वाहन जाएगा और न ही कोई वाहन आएगा।
Source: Inext Live Jagran
No comments:
Post a Comment