Tuesday, July 5, 2016

युवक के गायब होने पर थाने पहुंचे बजरंगी

थाना जगदीशपुरा क्षेत्र एक युवक के गायब हो जाने पर परिजनों ने गैर समुदाय युवक पर आरोप लगाया है। मामले को लेकर बजरंग दल के लोग थाना जगदीशपुरा गए थे। यहां से उन्हें पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से हॉट टॉक हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। बजरंगियों की भीड़ बोदला पुलिस चौकी पहुंच गई.

पत्थरों पर डिजायन का करता था काम

अमरपुरा निवासी 21 वर्षीय चेतन घर में ही पत्थरों पर डिजायन करने का काम करता था। यह इनका फैमिली बिजनिश है। घर में मां लीलावती बड़ा भाई नितिन व दो बहने साथ में काम करते हैं। चेतन सोमवार की रात से घर से गायब है। परिजनों ने एक आजमपाड़ा के गैर समुदाय युवक पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है.

दिन में की थी मारपीट

परिजनों के मुताबिक गैर समुदाय युवक ने सोमवार की सुबह चेतन के साथ मारपीट की थी। युवक उससे पांच हजार की चौथ मांग रहा था। उसने चौथ देने से मना कर दिया। आरोप है कि रात में गैर समुदाय युवक चेतन के घर पहुंचा और गाली- गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

रात में हो गया गायब

परिजनों ने बताया कि चेतन रात से ही गायब है। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला सका। जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। बजरंगियों ने इस मामले को लेकर थाने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी। मंगलवार की रात थाने में मामले को लेकर तहरीर दी गई। परिजनों को आशंका है कि बेटा दबंग युवक के कब्जे में है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गायब युवक भी बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया गया है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के मुताबिक आपसी विवाद है। मामले की छानबीन की जा रही है.

Source: Inext Live Jagran

No comments:

Post a Comment