Thursday, July 7, 2016

ठनका गिरने से चार की मौत, तीन जख्मी

बुधवार दोपहर ठनका गिरने से चंडी, रहुई व सरमेरा प्रखंड में दो छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत तीन जख्मी हो गए। वहीं आधा दर्जन मवेशी की भी मौत हो गई। पहली घटना चंडी थाना के मोहसीमपुर में घटी। विजय यादव का क्ख् वर्षीय पुत्र राजा कुमार, मोहसीमपुर नया टोला निवासी श्याम साव का क्क् वर्षीय पुत्र वरुण कुमार उर्फ वरण ट्यूशन पढ़कर गांव लौट रहा था। बारिश से बचने के लिए वृक्ष के पास खड़ा था। इसी बीच ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि साथ में ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे मृतक वरण का जुड़वा भाई क्ख् वर्षीय छोटन कुमार व पाली साव का पुत्र लल्लू कुमार व काली साव की पत्नी पूनम देवी उर्फ सुनैना जख्मी हो गई।

सीओ पहुंचे घटनास्थल

जख्मी का इलाज प्राथमिक केन्द्र में हो रहा है। रहुई के पीएचसी के पास भैस चरा रहे अशोक यादव की मौत ठनका गिरने से हो गई। सरमेरा के नरसिंहपुर गांव में मवेशी चराने के दौरान ठनका गिरने से चन्द्रदेव यादव की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन मवेशी की मौत होने की सूचना है। लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चंडी के सीओ राजीव रंजन ने पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया। 

Source: Inext Live Jagran

No comments:

Post a Comment