Wednesday, September 9, 2015

Hari Bhari Work Door To Door For Garbage Collection

स्मार्ट सिटी बनने जा रहे इलाहाबाद में जल्द ही कूड़ा कलेक्शन भी स्मार्ट होने जा रहा हैं. अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होगा जिसे नगर निगम नहीं बल्कि हरी-भरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैंडिल करेगा, जो भारत में पहली बार कूड़ा कलेक्शन के लिए बड़े पैमाने पर एनएफसी यानी नीयर फिल्ड कम्युनिकेशन रेडियो फ्रिक्वेंसी डिवाइस लगाने जा रहा है. इससे पर डे घर-घर से कूड़ा कलेक्शन होने या फिर न होने का डाटा हरी-भरी को मिलता रहेगा. इससे जहां शहर के लोगों को क्विक एंड फास्ट सर्विस मिलेगी, वहीं शहर नीट एंड क्लीन बना रहेगा. 

अशोक नगर से शुरुआत

हर मोहल्ले में दो-चार ऐसे लोग जरूर मिल जाएंगे जो रोज सुबह उठते हैं, और धीरे से अपने घर का कचरा दूसरे के दरवाजे पर डाल आते हैं. मगर, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हरी-भरी अब घर-घर पहुंच कर कूड़ा कलेक्शन करेगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को अशोक नगर से की गई. अशोक नगर में रहने वाले रामनाथ के घर पर पहला एनएफसी टैग लगाया गया. टैग का उद्घाटन मेयर अभिलाषा गुप्ता और नगर आयुक्त देवेंद्र पांडेय ने किया. इस दौरान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रामनाथ के परिवार को तुलसी का एक पौधा भी सौंपा. http://inextlive.jagran.com/hari-bhari-work-door-to-door-for-garbage-collection-91365


No comments:

Post a Comment