Wednesday, September 23, 2015

Plaster Crush In Sandli Mosquue In Taj

ताज महल में मंगलवार को संदली मस्जिद की छत का प्लास्टर गिर गया. जौहर की नमाज पढ़ने के प्लास्टर गिरने से लोगों में खलबली मच गई. घटना में लोग बाल-बाल बच गए. यहां पर शाहजहां की पहली पत्‍‌नी कंधारी बेगम का मकबरा और संदली मस्जिद है. दो माह पूर्व भी इसकी एक मीनार टूटकर गिरी थी.

इस परिसर में तीन अन्य कब्र भी मौजूद हैं. ये सभी कब्रें शाहजहां की पत्नियों की हैं. पश्चिमी गेट पर फतेहपुरी महल बेगम, पूर्वी गेट पर सरहिंदी बेगम और इसके पास में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की उद्यान शाखा के पास कंधारी बेगम का मकबरा है. इसे संदली मस्जिद भी कहते हैं. यह ताजमहल की दीवार के बाहर मौजूद है, लेकिन इसे ताजमहल का हिस्सा ही माना जाता है.

बताया जा रहा है कि मस्जिद के हाफिज जुनैद ने मंगलवार की दोपहर करीब पौने दो बजे जौहर की नमाज पढ़ाना शुरू किया था. उसी समय तेज आवाज हुई. तेज आवाज सुनकर लोग खड़े हो गए. हाफिज जुनैद ने बताया कि यहां पर दो दर्जन लोग मौजूद थे. सभी तेजी सी पीछे भागे. http://inextlive.jagran.com/plaster-crush-in-sandli-mosquue-in-taj-92869

No comments:

Post a Comment