पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है माहौल
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नया सेशन स्टार्ट होने के बाद इधर कुछ दिनों
से कैंपस का माहौल खराब हो गया है. शोहदे बेरोकटोक कैंपस में एंट्री कर ले
रहे हैं और गर्ल्स पर फब्तियां कस रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा खराब हालत
कैफेटेरिया के आसपास की है, जहां इनका जमावड़ा लगा रहता है. बुधवार को भी
कुछ शोहदों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ किए दुर्व्यवहार किया.
इसकी शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गंभीर हो गया है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन के निर्देशन में चीफ प्राक्टर ने गुरूवार से स्वयं मेन
गेट पर एक स्टूडेंट के आईकार्ड चेक करते हुए नजर आए. http://inextlive.jagran.com/no-admission-in-ddu-without-id-card-91511
Source: Gorakhpur News
Source: Gorakhpur News ePaper
No comments:
Post a Comment