गुरूवार को फतेहाबाद का माहौल गरमा उठा. फतेहाबाद के बाईपास पर सुबह 11
बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को रौंद डाला. हादसे में मौसेरे भाइयों
समेत महिला की मौत हो गई, जबकि आठ साल की बच्ची उछलकर दूर गिरने से बच गई.
सड़क पर तीन लाशों के चिथड़े देख गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल काटा. रोडवेज
बस समेत कई वाहनों में तोडफोड़ कर पथराव किया. बवाल में एसडीएम और
इंस्पेक्टर समेत पांच लोग घायल हुए हैं. लोगों को खदेड़ने को पुलिस ने
फायरिंग करनी पड़ी. इसमें मृत युवक का भाई घायल हो गया. लगभग ढाई घंटे तक
लगा जाम मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा के बाद ही खुल
सका.
गल्ला मंडी के पास हुई टक्कर
फतेहाबाद के तिवाहा गांव निवासी 22 वर्षीय राशिद गुरुवार को सुबह 11
बजे अपने मौसेरे भाई दिल्ली के संगम विहार निवासी सोनू और उसकी पत्नी
सोनी बेगम के साथ बाइक से आठ साल की भतीजी खुशी को दवा दिलाने कस्बा जा रहा
था. फतेहाबाद बाइपास स्थित नवीन गल्ली मंडी के पास पीछे से आई रोडवेज बस
ने बाइक को टक्कर मार दी. जबर्दस्त टक्कर में राशिद, सोनी और सोनू की
कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 साल की खुशी दूर जा गिरी और बच गई. http://inextlive.jagran.com/clash-between-public-and-police-in-agra-91613
Source: Agra News
View: Agra News ePaper
No comments:
Post a Comment