सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में 8क् परसेंट वोटिंग
हुई. शांतिपूर्ण तरीके से हुए चुनाव के दौरान क्फ्80 सदस्यों में से
क्क्क्9 ने वोटिंग की. यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. वार्षिक आमसभा के
बाद निर्वाचन प्रक्रिया दोपहर करीब क्ख् बजे से शाम पांच बजे तक चली.
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने में चुनाव पदाधिकारियों व उनकी टीम ने
कड़ी मेहनत की, वहीं पुलिस-प्रशासन की चौकसी ने फर्जी वोटरों पर अंकुश
लगाने में सफलता मिली. चुनाव खत्म होने के बाद शाम छह बजे से मतपत्रों की
गिनती शुरू हुई जो देर रात चली.
बांस से बैरीकेडिंग
चैंबर भवन के मेन गेट पर ही बांस से संकरा रास्ता बना दिया गया था,
जिससे एक ही व्यक्ति अंदर जा सकता था. वैसे बगल से चुनाव पदाधिकारी,
प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि आदि के आने-जाने का
रास्ता बनाया गया था. गेट पर ही उम्मीदवारों की प्रचार टीम मतदाताओं को
पर्ची पकड़ा रहे थे. http://inextlive.jagran.com/record-voting-in-singhbhum-chamber-of-commerce-and-industries-election-92861
Source: Jamshedpur News and Jamshedpur Newspaper
No comments:
Post a Comment