शताब्दीनगर के सेक्टर चार में पिछले 16 महीनों से मुआवजे या जमीन वापसी की
मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का बांध टूट गया और महिलाएं,
युवा और किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए. प्रशासन और एमडीए अधिकारियों को
ललकारते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो पानी की टंकी
से कूदकर सभी लोग अपनी जान दे देगें. टंकी पर चढ़े लगभग तीन दर्जन लोगों
ने केरोसिन के कनस्तर अपने साथ ले रखे थे. दिन भर चले किसानों का विरोध
प्रदर्शन प्रशासन के आश्वासन पर शाम को खत्म हुआ. किसान टंकी से उतरने को
राजी हुए, तब जाकर पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली. ताज्जुब की बात तो ये
है कि किसानों के समर्थन में भूपेंद्र बाफर भी पहुंचा. बाफर पर कई हत्या,
रंगदारी और धमकी का आरोप है. http://inextlive.jagran.com/farmers-climb-on-water-tank-for-compensation-in-meerut-92826
Source: Meerut News and Meerut Newspaper
No comments:
Post a Comment