Wednesday, September 2, 2015

Session Late In Pg Departments Of Ranchi University

रांची यूनिवर्सिटी के पीजी का सेशन दिन-प्रतिदिन विलंब होता जा रहा है. सेशन के हिसाब से पीजी फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम जून-जुलाई के बीच हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक एग्जामिनेशन शिड्यूल तक जारी नहीं हुआ है. कब परीक्षा होगी? कब तक कॉपी चेक की जाएगी? एग्जाम का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा? यह स्पष्ट नहीं है. ऐसे में पीजी स्टूडेंट्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. 

कोशिशें हो जाती हैं फेल
 
गवर्नर कम चांसलर ने रांची यूनिवर्सिटी को यूजी और पीजी सेशन रेगुलर करने के निर्देश कई बार दिए हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सेशन को पटरी पर लाने में नाकाम हो जा रही है. सेशन में विलंब से यूनिवर्सिटी के कामकाज पर तो असर पड़ता ही है, साथ में इसका खामियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है. http://inextlive.jagran.com/session-late-in-pg-departments-of-ranchi-university-90571

Source: Ranchi News

No comments:

Post a Comment