निवार्चन आयोग ने बिहार विधानसभा के सभी 243 सीटों के लिए आम चुनाव की
घोषणा कर दी है. चुनाव 12 अक्टूबर से पांच नवंबर तक पांच चरणों में आयोजित
किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई. बिहार
के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि अब जो भी पार्टियों के
अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया है, जहां
आमलोग किसी भी तरह के चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. इस बार चुनाव
में सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए जाएंगे
पांच फेज में होंगे चुनाव
इस बार विधानसभा चुनाव पांच फेज में आयोजित किए जाएंगे.
पहला फेज
समस्तीपुर, बेगूसराय, खगडि़या, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई के 49 सीटों पर चुनाव.
दूसरा फेज
कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया के 32 सीटों पर चुनाव.
तीसरा फेज
सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के 50 सीटों पर चुनाव.
चौथा फेज
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान के 55 सीटों पर चुनाव.
पांचवां फेज
मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा के 57 सीटों पर चुनाव.
पांच फेज की डेट
पहला फेज - 12 अक्टूबर
दूसरा फेज - 16 अक्टूबर
तीसरा फेज - 28 अक्टूबर
चौथा फेज - 01 नवंबर
पांचवा फेज - 05 नवंबर
मतगणना की तिथि- 08 नवंबर http://inextlive.jagran.com/bihar-vidhansabha-election-dates-release-in-patna-91447
Source: Patna News
Views: Patna News ePapers
No comments:
Post a Comment