स्वच्छ काशी और सुंदर काशी अभियान के साथ सिटी को क्लीन करने के लिए
सभी पार्षदों को जी जान से जुटने का निर्देश मेयर राम गोपाल मोहले ने दिया
है. गुरुवार को उन्होंने पार्षदों के साथ मीटिंग की और कहां कि अपने-अपने
वॉर्ड में वह सफाई के लिए खुद जिम्मेदार होंगे.
कहा कि साफ-सफाई के साथ जनता की जरूरी बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं
की पूरी जानकारी लें और उसका निराकरण करायें. मीटिंग में यह भी कहा कि
पब्लिक की सुविधा के लिए किये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता के तौर पर
लें.
काम का करें निरीक्षण
भाजपा के पार्षदों के साथ मीटिंग में मेयर ने कहा कि वह अपने वॉर्ड में
कराये गये काम का लेखा जोखा अपने पास रखें. इसके साथ ही कितने काम कराये
जाने बाकी हैं इसकी भी जानकारी रखें. http://inextlive.jagran.com/mayer-mieting-91557
Source: Varanasi News
View: Varanasi News ePaper
No comments:
Post a Comment