जमीन की रजिस्ट्री को लेकर हाईकोर्ट द्वारा कुछ दस्तावेजों को अनिवार्य
किए जाने और डीड राइटर्स की कलमबंद हड़ताल को देखते हुए डीसी ने शुक्रवार
रजिस्ट्रार के साथ मीटिंग की. इस मौके पर उन्होंने सभी रजिस्ट्रार को
हाईकोर्ट के फैसले को ध्यान में रखकर ही रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के जमीन रजिस्ट्री को लेकर दस्तावेजों को कंपल्सरी
किए जाने के बाद रजिस्ट्री की संख्या काफी कम हो गई है. जिस वजह से सरकार
को राजस्व का नुकसान हो रहा है. ऐसे में रजिस्ट्री को लेकर लोगों को हो रह
परेशानियों को भी दूर करने की प्रशासन कोशिश कर रही है.
डीसी ने दिए ये निर्देश
-रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज देनेवाले की पहचान जरूर होनी चाहिए http://inextlive.jagran.com/registration-of-plot-and-flat-affected-due-to-dead-writers-strike-90937
Source - Ranchi News
View - Ranchi News ePaper
No comments:
Post a Comment