Thursday, March 31, 2016

दूसरे दिन भी बस नाम का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड के साल 2016 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया दूसरे दिन भी पटरी पर नहीं आ सकी। सेंटर्स पर परीक्षकों का आंकड़ा 50 फीसदी भी नहीं पहुंच सका। यह स्थिति तब है जबकि राजधानी में 15,21,357 कॉपियां मूल्यांकन के लिए आवंटित की गई हैं। ऐसे में परीक्षकों की कमी की वजह से कॉपियों का मूल्यांकन समय से होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। दूसरे दिन 42,822 कॉपियों का ही मूल्यांकन हो सका.

केवल 1277 परीक्षक ही पहुंचे केंद्र पर

बता दें कि राजधानी में पांच केंद्रों पर बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। इसके लिए 3932 परीक्षकों की डयूटी भी लगाई गई है, लेकिन गुरुवार को 1277 परीक्षक ही ड्यूटी करने पहुंचे। अमीनाबाद इंटर कॉलेज केमूल्यांकन केंद्र पर 97 में 61 डीएचई और 348 परीक्षक पहुंच गए। यहां दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षकों का आना जारी रहा, जबकि नियमानुसार परीक्षकों को सुबह 10 बजे मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए। लापरवाही का आलम यह रहा कि कई गु्रप में डीएचई न होने की वजह से शिक्षिकाएं उनका इंतजार करके चली गई। यहां परीक्षकों ने कई कमरों में पंखे न चलने की शिकायत भी दर्ज कराई।

कहीं बिजली नहीं, कहीं पानी नहीं

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर कई कमरों में बिजली न होने और पीने के पानी की व्यवस्था न होने से परीक्षक बेहाल हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की। केंद्र के कमरा नंबर 29 में बिजली न होने से काफी अंधेरा था। यहां पर पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। कॉलेज के भाटिया ब्लॉक में ऊपरी तल पर भी बिजली न होने से परीक्षक गर्मी से बेहाल रहे।  Read more Lucknow http://inextlive.jagran.com/lucknow/

फर्जीवाड़े पर तीसरी आंख की रहेगी नजर

 संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन आए दिन सामने आ रहे फर्जीवाड़े व अनुशासन तोड़ने वालों से परेशान है। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस में पांच संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का डिसीजन लिया है। इस प्रपोजल पर मुहर भी लग चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो फ्0 अप्रैल तक कैमर लग भी जाएंगे.

फ्ख् पॉइंट्स चिन्हित

यूनिवर्सिटी में कुल फ्ख् स्थानों पर सीसी कैमरा लगवाने को चिन्हित किया गया है। संसाधन के अभाव में कई फेज में सीसी कैमरे लगवाने का डिसीजन लिया गया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शीतला प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल पांच संवेदनशील स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये जाएंगे। इसमें वीसी हाउस, ऑफिस, योग साधना केंद्र, सेंट्रल ऑफिस का मेन गेट, सर्टिफिकेट सेक्शन व वीसी ऑफिस की गैलरी शामिल है। वहीं टेंडर के स्थान पर कोटेशन के माध्यम से कैमरा लगवाने का डिसीजन लिया गया है ताकि इसे मूर्त रूप दिया जा सके। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सेंट्रल ऑफिस के चैनल के पास कैमरा लगने से बेवजह हंगामा रुकेगा।  Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में बवाल, भिड़े दो गुट

को- ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा को- ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में विधिक संवाद पत्रिका विमोचन के कार्यक्रम के दौरान हुआ। दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन होने ही वाला था कि लॉ कॉलेज छात्र संगठन अध्यक्ष प्रकाश कुमार अपने समर्थकों व अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम बहिष्कार करो, तानाशाही बंद करो, कॉलेज प्रबंधन का पक्षपातपूर्ण रवैया बंद हो जैसे नारे लगाने लगे। इतने में कार्यक्रम के पक्ष में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुशील तिवारी व छात्र सौरव पाठक ने अपने समर्थकों के साथ छात्र संघ अध्यक्ष को ऐसा करने से मना किया। इस पर दोनों ओर से हाथापायी शुरू हो गई और दोनों गुट आपस में भिड़ गये। फिर जमकर मारपीट हुई।

कुर्सियां फेंकी

इस दौरान कुछ छात्रों ने अतिथियों की कुर्सियों को कार्यक्रम स्थल से उठाकर बाहर फेंक दिया। इधर कॉलेज छात्र संगठन अध्यक्ष भवन के बरामदे में ही धरना पर बैठ गये। इसके बाद कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होने आये को- ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डा। एसएस रजी व रिसोर्स पर्सन चंद्रश्वेर खां वहां से चलते बने। हालात बिगड़ता देख प्राचार्य डा। जितेंद्र कुमार ने बिष्टुपुर पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद कुछ हद तक मामला शांत हुआ, दूसरे गुट ने पत्रिका विमोचन कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ करवा दिया। हालांकि पुलिस की उपस्थिति में भी हंगामा होता रहा। भवन के बाहर धरना भी चलता रहा। इसी हंगामे के बीच पत्रिका का विमोचन प्राचार्य डा। जितेंद्र कुमार, भीष्म सिंह, ठाकुर मुकेश सिंह व प्रोफेसर संजीव कुमार बिरुली ने संयुक्त रूप से किया।

हंगामे की वजह

दरअसल विधिक संवाद के विमोचन कार्यक्रम की को- ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों को पूर्व से सूचना न दिये जाने और पत्रिका में सौरव पाठक के तीन लेख प्रकाशित किये जाने से कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष व उनके समर्थक नाराज थे। सुशील तिवारी व सौरव पाठक के समर्थकों तथा एनएसयूआइ तथा जेसीएम के नेताओं ने इसका विरोध किया। इस कारण हंगामा बढ़ गया और मारपीट हो गई।

मुझ पर तानी गई पिस्तौल : प्रकाश

कॉलेज छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बिष्टुपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे। इतने में सौरव पाठक, सुशील तिवारी व अजय होनहागा अपने समर्थकों के साथ आये और उन्हें जबरन कमरे के अंदर ले गये। इसी दौरान एक युवक ने उनकी कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी। किसी तरह वह बचकर कमरे से बाहर निकले और अपने साथियों को यह बात बताई. Read more Jamshedpur News http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

मतदाता सूची में गलती पर नपेंगे बीएलओ

निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ घर- घर जाकर जानकारी एकत्र करें। जिससे निर्वाचक नामावली को शत- प्रतिशत शुद्ध किया जा सके। 2017 में होने वाले चुनाव के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची चाहिए। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। एक ही स्थान पर बैठकर बनाई गई सूची नहीं चलेगी। यदि किसी तरह की लापरवाही होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम नलिनीकांत सिंह ने गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित बीएलओ ट्रेनिंग के दौरान ये बातें कही.

'मरे मतदाता' बर्दाश्त नहीं

एसडीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं। उनका नाम मतदाता सूची में नहीं दिखना चाहिए। साथ ही जिन युवतियों की शादी हो गई और वे अपने ससुराल जा चुकी हैं, उनका नाम भी हटाया जाना चाहिए। कई मतदाताओं का वोटरलिस्ट में दो जगहों पर नाम है, एक नाम हर हाल में हटा दिया जाना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि के होने का मतलब है कि आपने अपना काम ठीक से नहीं किया.

ठीक कराएं वोटर कार्ड

एसडीएम ने कहा कि मतदाताओं के वोटर कार्ड ठीक कराने की जिम्मेदारी उठाएं। किसी का वोटर कार्ड गायब हो गया है, तो नए के लिए आवेदन लें। फोटो ठीक नहीं है, नाम गलत है, या कोई और गड़बड़ी है। हर तरह की त्रुटि दूर होनी चाहिए। एसडीओ ने मतदाताओं से भी अनुरोध किया कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर वोटर कार्ड की गड़बड़ी ठीक कराकर नया वोटर कार्ड ले लें।  Read more Gorakhpur News http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा

प्राइवेट स्कूलों की लगातार बढ़ती मनमानी के खिलाफ अब छात्रों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में एबीवीपी छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर जल्द लगाम नही लगाई गई तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

गुरुवार को डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश नेगी के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता मयूर विहार स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां छात्रों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा अधिकारी केएन काला का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सीटें सीमित होती हैं बावजूद इसके रजिस्टे्रशन शुल्क के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है। इसके साथ ही क्लास पास करने पर अगली क्लास में पहुंचाने पर भी एक्स्ट्रा फीस वसूली जाती है। प्राइवेट स्कूलों की इस तरह की मनमानी से हर साल अभिभावक परेशान रहते हैं।

विभाग पर लगाया मिलीभगत का आरोप

अभिभावकों और अन्य संगठनों की ओर से समय- समय पर स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रदर्शन किया जाता है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिस देकर मामले को शांत किया जा सकता है। जिससे प्राइवेट स्कूलों के साथ विभाग की मिलीभगत होने का अंदेशा जाहिर होता है। मामले को देखते हुए शिक्षा अधिकारी केएन काला ने क्भ् दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि अगर शीघ्र ही निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुकेश बिष्ट, सौरभ नौडियाल, सूरज रावत, सुरेंद्र पंवार, अजय तोमर, कपिल शर्मा, राघव, सचिन आदि मौजूद रहे।  Read more Dehradun News http://inextlive.jagran.com/dehradun/

Wednesday, March 30, 2016

मजिस्ट्रेट कल करेंगे शराब दुकानों को सील

एक अप्रैल से लागू होने वाले नई शराब नीति को देखते हुए फ्क् मार्च को जिले के सभी लाइसेंसी देशी, विदेशी व कम्पोजिट शराब दुकानों को सील किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने पांच टीमों का गठन किया है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दुकानों को सील किया जाएगा.

राज्य सरकार एक अप्रैल से सूबे में नई शराब नीति लागू करने जा रही है। इस नई शराब नीति के लागू होने के पूर्व ही फ्क् मई को जिले की सभी लाइसेंसी शराब दुकानों को सील करने का आदेश जारी किया गया है। दुकानों को सील करने के लिए जिलाधिकारी ने पांच टीमों का गठन किया है। बताया जाता है कि दुकानों को सील करने के दौरान विदेशी शराब व वियर को जब्त कर लिया जाएगा। वहीं देशी शराब को उसी दुकान में नष्ट कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने दुकानों को सील करने के लिए मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति किया है। सभी अंचल अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रुप में रहेंगे और उन्हीं की देख- रेख में लाइसेंसी देशी, विदेशी व कम्पोजिट शराब दुकानों को सील किया जाएगा। विदित हो कि जिले में फ्ख्फ् पंचायतें है और राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में देशी, विदेशी तथा कम्पोजिट शराब की करीब ख्क्ब् लाइसेंसी दुकानें खोली गई थी। इसके अलावा पार्चुनियां की दुकानें संचालित की जा रही थी ताकि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोटा का उठाव हो सके। नई शराब नीति के लागू होने के बाद अब छपरा नगर परिषद क्षेत्र में ही केवल विदेशी शराब की दुकानें खोली जाएगी। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रेणु कुमारी सिन्हा ने बताया कि फ्क् मार्च को सभी लाइसेंसी दुकानें सील कर दी जाएगी। इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। छपरा नगर परिषद क्षेत्र में क्म् विदेशी शराब की दुकानें खोली जाएगी। जिसका संचालन सरकार की एजेंसी करेगी. Read more Patna News http://inextlive.jagran.com/patna/

इंस्टीट्यूट मालिक से कार और लाखों की लूट

मेरठ- मवाना मार्ग पर दिन निकलते ही इंस्टीट्यूट मालिक से बदमाशों ने स्विफ्ट डिजायर कार के साथ लाखों की लूट को अंजाम दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश की, लेकिन सफ लता नहीं मिली।

यह हुई घटना

कौल गांव में एसआरवी इंस्टीट्यूट के मालिक सचिन पुत्र कुलभूषण निवासी पचैंडा मुजफ्फरनगर शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 07 एडब्लू 5100 से मेरठ से मवाना आ रहे थे। कार में उनका साथी राहुल पुत्र सेवाराम निवासी आबूलेन भी था। दोनों दोस्त जैसे ही सांधन पुलिया के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक स्विफ्ट कार ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कार से तीन बदमाश पिस्टल लेकर निकले और उन्हें कवर कर लिया। शेष दो बदमाश उसी कार में सवार रहे.

बनाया बंधक

बदमाश दोनों दोस्तों को बंधक बनाकर उन्हीं की कार से मसूरी- लावड़ मार्ग पर ले गए। बदमाशों ने उनसे 85 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी- चेन और एटीएम कार्ड लूट लिए। बदमाशों ने दोनों को महल ईंट भट्ठे के पास उतार दिया और उनकी कार लूटकर दौराला की ओर फरार हो गए। किसी राहगीर से उन्हाेंने फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। सीओ मवाना अब्दुल कादिर और एसओ सुरेंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल कर वायरलैस पर मैसेज फ्लैश किया, लेकिन तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे।

मेरठ से कर रहे पीछा

पीडि़त के मुताबिक बदमाश उनका पीछा मेरठ से ही कर रहे थे। कई बार उनकी कार ओवरटेक कर आगे निकली और फि र स्पीड कम कर बदमाश पीछे हो रहे थे। सांधन वाली पुलिया के पास बदमाशों को मौका मिल गया और उन्होंने ओवरटेक कर उनकी कार रोक दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. Read more Meerut News http://inextlive.jagran.com/meerut/

जरूरतमंदों को जल्द मिलेगी पेरोल

छोटे- छोटे मामलों में लंबे समय से सलाखों के पीछे सजा काट रहे कैदियों को आने वाले दिनों में और भी आसानी से पेरोल मिल सकेगी। इसके लिए कारागार मंत्री खुद योजना बना रहे हैं। अभी भी पिछले बरसों के मुकाबले कैदियों को पेरोल दिये जाने के मामलों में इजाफा हुआ है। आई नेक्स्ट के साथ अनौपचारिक बातचीत में कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि पेरोल किसी भी कैदी का कानूनी अधिकार है। यह सोचना कत्तई उचित नहीं है कि हर पेरोल पर छूटने वाला कैदी बाहर जाकर घटनाओं को ही अंजाम देगा। ऐसा भी संभव है कि कैदी जेल की चहारदीवारी से बाहर आने के बाद सुधर जाए क्योंकि जेल में रहकर मायूसी, उदासीनता, निराशा और नफरत बढ़ती है.

अधिकारियों की राय बिल्कुल जुदा
कारागार मिनिस्टर का कहना है कि वह हर कैदी को उसके अधिकार के मुताबिक पे रोल की व्यवस्था करना चाहते हैं। उन्होंने बिना किसी अधिकारी का नाम लिये कहा कि कैदी के परिवार की ओर से दी जाने वाली पेरोल की अप्लीकेशंस को अधिकारी गुनाह करने की अर्जी समझते हैं, जो बिल्कुल गलत है। दरअसल, अकसर कैदी पेरोल मिलने के बाद फरार हो जाता है। पेरोल मिलने के बाद फरार होने वाले कैदी की जांच होती है तो उसमें पेरोल देने वाले अधिकारी की भी भूमिका जांची जाती है। ऐसे में किसी तरह की जांच से बचने के लिए अधिकारी अक्सर फाइल को रिजेक्ट कर देते हैं.

यह एक तरह की परीक्षा
कारागार मंत्री का कहना है कि पेरोल कैदियों के लिए एक तरह की परीक्षा होती है। खूंखार और हार्डकोर क्रिमिनल को अलग करते हुए कहा कि ऐसे कैदी जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो गयी हो, जिनके घर में कोई फंक्शन है, जिनके परिवार में कोई कैजुअल्टी हो गयी है, उन्हें पे रोल दिये जाने में अधिक रोक- टोक नहीं होनी चाहिए। 

50 हजार रुपये तक की वसूली
सूत्रों की मानें तो पेरोल के लिए पहले कैदियों से 50- 50 हजार रुपये तक की वसूली की जाती थी। इसका खुलासा खुद कारागार मंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि पेरोल की एप्लीकेशन आने के बाद उसकी जांच की जाती है जांच के नाम पर ही संबंधित पुलिसकर्मी और कर्मचारी सुविधा शुल्क के चक्कर में पड़ जाते थे। उन्होंने इसे खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जहां पेरोल के पूरे साल में 25 से 30 अप्लीकेशन आती थी और चार से पांच लोगों को ही पेरोल मिल पाती थी वह भी सुविधा शुल्क लेकर। अब अप्लीकेशंस की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी हो गयी है और उन्हें पे रोल मिलने भी आसानी हो रही है। उनका कहना है कि पिछले पांच छह माह में 100 से अधिक लोगों की पे रोल स्वीकृत की जा चुकी है। 

किन परिस्थितियों में मिलती है पेरोल
सरकार किसी बंदी के दंड आदेश का निलंबन एक माह तक कर सकती है। ऐसा तभी किया जा सकता है जब बंदी के माता पिता, पति या पत्‍‌नी, भाई बहन, पुत्र या पुत्री बीमार हों या किसी की मृत्यु हो गयी हो, पुत्र, पुत्री, भाई या बहन की शादी के लिए, अपनी निजी जमीन पर खेती, बुआई, कटाई के लिए, मकान की मरम्मत के लिए पेरोल सरकार दे सकती है। साथ ही सरकार को विशेष परिस्थितियों में इसे बढ़ाने का भी अधिकार होता है। डीएम किसी बंदी को मां, बाप, पति, पत्‍‌नी, पुत्र, पुत्री, भाई या बहन की मृत्यु या फिर पुत्र, पुत्री, भाई या बहन की शादी के लिए तीन दिन का पेरोल दे सकता है। Read more Lucknow News  http://inextlive.jagran.com/lucknow/

बिजली विभाग ने तहसील को भी कर दिया अंधेरे में

बिजली विभाग इस समय सख्त हो गया है। विभाग सरकारी कार्यालयों की बिजली धड़ाधड़ काट रहा है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने मंगलवार को जबरदस्त अभियान चलाया। बकाया नहीं जमा करने पर तहसील कार्यालय सहित ¨सचाई विभाग व ब्लॉक कार्यालय की विद्युत आपूर्ति को काट दिया.

बिजली विभाग ने चलाया अभियान
बिजली विभाग का तहसील कार्यालय पर पांच लाख रूपया बकाया है। इसे लेकर कई बार विभाग ने पत्राचार करते हुए बिल भेजा। लेकिन तहसील प्रशासन इस ओर से उदासीन बना रहा। मार्च क्लो¨जग का दबाव पड़ते ही स्थानीय विद्युत अभियंताओं ने बड़े बकायेदार सरकारी विभागों की बिजली काटने का अभियान शुरू कर दिया है। देर शाम तहसील का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इससे परिसर अंधेरे के आगोश में आ गया। 

कर्मचारी मांग रहे थे मोहलत
इस दौरान तहसील के कर्मचारी बिजली विभाग के एसडीओ गोपाल सिंह से मोहलत की मांग किए। लेकिन विभागीय“उच्चाधिकारियों का हवाला देकर एसडीओ ने कोई रियायत देने से साफ मना कर दिया। कमोवेश यही स्थिति ब्लॉक परिसर में रही। यहां भी लगभग पांच लाख रूपये बिजली बिल बकाया था। जिसे विभाग ने काट दिया। इसी क्रम में चकिया नगर स्थित ¨सचाई विभाग के कार्यालयों व आवासों पर लगे विद्युत कनेक्शन को विद्युत अभियंताओं द्वारा कटवा दिया गया। एसडीओ गोपाल सिंह ने बताया कि मुंसफ कोर्ट सहित थाना चकिया व नौगढ़ के बकाया विद्युत बिल जमा हो जाने से यहां की विद्युत आपूर्ति बहाल है। अभियान में अवर अभियंता शकील अहमद अंसारी, हरिश्चंद्र यादव सहित विजय विश्वकर्मा शामिल थे. Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/

झाविमो महानगर की सभी मंडल इकाई भंग

झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के जमशेदपुर महानगर की सभी ख्9 मंडल कमेटियों को भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी ख्9 मंडल के प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। यह घोषणा महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने की। मंगलवार को सीएच एरिया स्थित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान खान ने बताया कि ये मंडल प्रभारी क्0 दिन के अंदर अपने- अपने मंडल में रायशुमारी करके अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इसी तरह पंचायत स्तर पर भी प्रतिनिधि चुने जाएंगे। 

क्भ् तक होगा चुनाव
मंडल कमेटियों के गठन के बाद क्भ् अप्रैल तक महानगर अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा, जो पहली बार गुप्त मतदान से होगा। मौजूदा महानगर कमेटी को गठित हुए छह साल हो गए हैं। खान द्वारा घोषित मंडल प्रभारी में दिलीप प्रेम (सीतारामडेरा), बंटी सिंह (सोनारी), डिम्पल सिंह (मानगो), रंजीत सिंह (साकची पूर्वी), शशि मिश्रा (साकची पश्चिमी), उषा सिंह (बर्मामाइंस), सुनील सिंह (कदमा), सरफराज अहमद (बिरसानगर), ललन चौहान (बिष्टुपुर), धर्मेद्र प्रसाद (बागबेड़ा), बबुआ सिंह (बारीडीह), प्रदीप बेसरा (पटमदा), सुधीर महतो (बोड़ाम), ताराचंद कालिंदी (पोटका), राकेश सिंह (जुगसलाई), अजीत सिंह (एमजीएम नगर), दिलीप पांडे (एमजीएम ग्रामीण), राहुल सिंह (गोलमुरी), मो। दाउद (आजादनगर), संतोष तिवारी (परसुडीह), मनोज सरदार (टेल्को नगर), निर्भय सिंह (टेल्को ग्रामीण), बशर खान (कमलपुर), राजेश मुखी (सुंदरनगर), शैलेंद्र मिश्रा (गोविंदपुर नगर), पप्पू सिंह (गोविंदपुर ग्रामीण), सरवर आलम (घाघीडीह), फिरोज आलम (सिदगोड़ा) व गोल्डी दुबे (उलीडीह) शामिल हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिला महामंत्री बबुआ सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, केंद्रीय सदस्य राहुल सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह, केंद्रीय सदस्य डिम्पल सिंह, शशि मिश्रा, राजेश मुखी, श्रीकांत सिंह व रंजीत सिंह उपस्थित थे। Read more Jamshedpur news http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

Monday, March 28, 2016

केंद्र ने की लोकतंत्र की हत्या: रावत

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद निवर्तमान सीएम हरीश रावत ने केंद्र सरकार को इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार ठहराया है। सीएम ने इसे लोकतंत्र और उत्तराखंड की जनता के अरमानों का कत्ल बताया है। सीएम ने कहा कि जिस सरकार को सोमवार को विधानसभा के पटल पर अपना बहुमत साबित करना था केंद्र ने इससे ख्ब् घंटे पहले ही उसे बर्खास्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ये समझ रहे हैं कि उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए हरीश रावत का सर कलम किया है तो उन्हें गलत फहमी है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने प्रदेश को कुछ समय के लिए विकास के कामों के लिहाज से बैकफुट पर लाकर खड़ा कर ि1दया है। 

जनता दरबार में जाएंगे हरदा
राष्ट्रपति शासन लगने के बाद मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि वे जनता के बीच जाकर बीजेपी के इस पूरे षड़यंत्र के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पहले से ही सरकार गिराने की तैयारी कर ली थी। हरीश रावत ने इस दौरान केंद्र सरकार से मिलने वाले बजट पर भी सवाल खड़ा करते हुए बताया कि केंद्र से राज्य को मिलने वाले बजट में इस बार जनाबूझकर कटौती की गई थी। उसके बाद विधानसभा में जो आखिरी बजट कांग्रेस ने पेश किया है जिसमें गंगा, गांव, गन्ना, गाय पर विशेष ध्यान रखा गया था, उसके बाद से ही बीजेपी सरकार को गिराने की तैयारी कर रही थी। Read more Dehradun News

खाकी की जागी गैरत, 203 पहुंच गए बैरक

आईजी जोन आरके चतुर्वेदी के कड़े निर्देश के बाद आखिरकार पुलिस की गैरत जागी। जोन के आठ जिलों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला करने के आरोपियों में से 203 को दबोच लिया गया। अरेस्टिंग के मामले में इलाहाबाद, फतेहपुर व चित्रकूट जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा पाया गया। आईजी ने तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों को प्रशस्ति पत्र देने का ऐलान किया है.

होमगार्ड के मर्डर के बाद अभियान

पुलिस पर हमला करने वालों की अरेस्टिंग का अभियान प्रतापगढ़ में होमगार्ड के मर्डर के बाद शुरू हुआ था। अभियान से पहले इलाहाबाद में 181, कौशांबी में एक, फतेहपुर में 64, प्रतापगढ़ में पांच, हमीरपुर में एक व चित्रकूट में 24 अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। अभियान तो 15 दिन में खत्म करना था लेकिन पुलिस की गैरत तब जागी जब दोबारा आईजी ने चूड़ी कसी। इलाहाबाद में 112, फतेहपुर में 52, चित्रकूट में 24 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया गया। अब इलाहाबाद में 69 व फतेहपुर में 12 आरोपी अरेस्टिंग से बचे रह गए हैं। चित्रकूट पुलिस ने तो सभी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। Read more Allahabad News

गुस्साई जनता ने घेरा बिजलीघर

हिमायूंपुर के मुहल्ला नगला पचिया में चार दिनों से बिजली संकट छाया हुआ है। उपभोक्ताओं की माने तो उनकी विद्युत केबिल काट दी गई हैं, इससे क्षेत्रीय जनता अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। बिजली न आने से क्षेत्र में पेयजल समस्या भी विकराल हो गई है। सोमवार को त्रस्त क्षेत्रीय जनता मजदूर नेता भूरी सिंह यादव के नेतृत्व में सुहाग नगर स्थित विद्युत फीडर पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। 

नगला पचिया स्थित प्राथमिक विद्यालय तक विद्युत आपूर्ति विगत चार दिनों से बंद पड़ी है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की केबिल भी काट दी हैं। इससे क्षेत्र में सांझ ढलते ही अंधेरा व्याप्त हो जाता है। विगत चार दिनों से क्षेत्र में बिजली के अभाव में पेयजल संकट भी छाया हुआ है। क्षेत्रीय जनता पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने को लेकर इधर- उधर भटक रही है। बिजली और पेयजल संकट से त्रस्त क्षेत्रीय जनता सोमवार सुबह श्रमिक नेता भूरी सिंह यादव के नेतृत्व में सुहाग नगर फीडर पर पहुंची और नारेबाजी करते हुए फीडर का घेराव किया। क्षेत्रीय जनता ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीओ को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने श्रमिक नेता के सामने ही क्षेत्रीय जेई से फोन पर वार्ता कर विद्युत आपूर्ति बहाली के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय जनता ने चेतावनी दी है अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता विद्युत कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। चेतावनी देने वालों में महेंद्र, रघुवीर, मुकेश कुमार, श्रीकिशन, सुनीता देवी, भूरी सिंह, कासन देवी, राम भरोसी, राज कुामर, केशव, मोहन सिंह और मुकेश तथा जय शंकर प्रमुख हैं। एसडीओ आरके पुष्कर का कहना है हिमायूंपुर क्षेत्र में कुछ तार टूटने से बिजली की समस्या है। इसका आगणन पूर्व में ही बनवा दिया है, जल्द काम शुरू होगा। Read more Agra News

'मुकदमा वापस नहीं लिया, तो जान से मार दूंगा'

कल्याणपुर में सोमवार को सरेआम रेप पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी गई। वो कन्नौज जाने के लिए स्टेशन जा रही थी कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसको रोक लिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर तुमने दो दिन में मुकदमा वापस नहीं लिया तो मैं तुम्हें तेजाब से नहलाकर जान से मार दूंगा, जिससे वो इतना सहम गई है कि अब वो अकेले घर से निकलने में डर रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
 
बैंक कर्मी से हुई थी शादी
न्यू आजाद नगर में रहने वाली युवती कन्नौज में प्राइमरी टीचर है। उसकी सीटीएस में रहने वाले बैंक कर्मी से शादी हुई थी, लेकिन पति से विवाद होने से वो अब मायके में रह रही है। उसने 29 जनवरी को पति पर कुकर्म और जेठ पर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने न तो पति को गिरफ्तार किया और न ही जेठ को। वे खुलेआम घूम रहे हैं। युवती का आरोप है कि वो उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उसने मना कर दिया। अब वे बदमाशों से उस पर दबाव बनवा रहे हैं। 

लोगों ने बदमाशों को दौड़ाया
पीडि़ता सोमवार को कन्नौज जाने के लिए घर से निकली थी, वो स्टेशन के बाहर पहुंची थी कि वहां पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसको रोक लिया। दोनों पहचान छुपाने के लिए नकाब पहने थे। दोनों ने युवती को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। सहमी युवती के शोर मचाने पर स्टेशन में खड़े लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया, लेकिन वे उनको पकड़ नहीं पाए। घबराई युवती ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। इधर, युवती के पिता स्टेशन पहुंच गए। वे सहमी बेटी को घर ले गए। वो बेहद डरी हुई है। उसे शक है कि पति और जेठ ने उसे धमकी देने के लिए बदमाशों को भेजा है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। Read more Kanpur News

आजम खां तक पहुंची डोर टू डोर की नाकामी

नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम पर अब करप्शन की कालिख के आरोप लगे हैं। करोड़ों की इस मुहिम पर नगर निगम पार्षद ने ही भेदभाव तरीके से काम करने और सफाई के नाम पर जमकर करप्शन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्ड 49 रहपुरा चौधरी के पार्षद मुख्तियार खान ने नगर विकास मंत्री आजम खां से मामले की शिकायत की है। नगर निगम ने साल 2014- 15 में डोर टू डोर मुहिम में 9 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। लेकिन कार्यकारिणी की बैठक में मुहिम के फेल होने पर पार्षदों ने विरोध जताया था। जिसके बाद निगम ने 2016- 17 के बजट में डोर टू डोर मुहिम पर खर्च 10 करोड़ से घटाकर 4 करोड़ रुपए कर दिया.

सफाईकर्मियाें की मौज
नगर विकास मंत्री को भेजी गई शिकायत में पार्षद ने आरोप लगाए हैं कि डोर टू डोर मुहिम उन्हीं वार्डो में संचालित हो रही, जहां सफाईकर्मियों की तादाद ज्यादा है। जिन वार्डो में सफाईकर्मियों की कमी है, वहां पर जानबूझकर मुहिम को शुरू न कराने के आरोप लगाए गए हैं। वार्ड 49 रहपुरा चौधरी में 17 सफाईकर्मियों की जरूरत है। लेकिन यहां मौजूदा समय में महज 10 कर्मचारी है। वहीं वार्ड 17 नदौसी में 29 सफाईकर्मियों की जरूरत है, लेकिन यहां महज 17 सफाईकर्मी ही ड्यूटी कर रहे। इन दोनो ही वार्डो में डोर टू डोर नहीं चल रहीं। वहीं वार्ड 41 बुखारपुरा में डोर टू डोर मुहिम चल रही, बावजूद इस वार्ड में 41 सफाईकर्मी ड्यूटी कर रहे। जिस पर पार्षद ने आपत्ति उठाई है. Read more Bareilly News

Tuesday, March 22, 2016

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने लगाई फांसी

 देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया सुसाइड मान कर चल रही है। एसओ प्रेमनगर यशपाल बिष्ट ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और अभी तक पोस्टमार्टम रिर्पोट भी नहीं आई है। यूनिवर्सिटी की तरफ से मामले में अभी तक कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।

पंखे से लटकी मिली छात्रा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिखा प्रसाद उम्र ख्फ् पुत्री कृष्ण किशोर निवासी राधाकृष्ण भवन, बैंक कॉलोनी केजी आश्रम, जिला धनबाद, झारखंड हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी में बैचलर इन आर्केटेक्चर, थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। शिखा यहां कॉलेज कैम्पस के ही हॉस्टल में रह रही थी। होली की छुट्टी होने के कारण शिखा के साथ रह रही छात्रा पहले ही घर चली गई थी। सोमवार सुबह करीब क्क् बजे हॉस्टल के गार्ड ने शिखा के रूम में खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। गार्ड ने मामला गंभीर मानते हुए पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन को जानकारी दी। दोपहर करीब क्ख् बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा पंखे से लटकी हुई है। ऐसा देख आस पास के कमरों में रहने वाली छात्राओं के होश उड़ गए। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दरोगा जितेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रा का पंचनामा कर दिया गया. Read more http://inextlive.jagran.com/dehradun/

छात्रों में भिड़ंत पर अफसरों में कागजी जंग

मोती लाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में अफगानी और भारतीय छात्रों के बीच हुई भिड़ंत के मामले का पटाक्षेप इतनी जल्दी होता नहीं दिख रहा है। संस्थान प्रशासन चीफ प्रॉक्टर के तेवर के बाद पलटवार करने के मूड में नजर आ रहा है। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर ने डायरेक्टर के खिलाफ की गई कंप्लेन उन्हीं को थमाकर सबको चौंका दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

परिणाम भुगतने की दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि लास्ट वीक एमएनएनआईटी कैम्पस में अफगानी और भारतीय छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी। डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रवर्ती ने इस संवेदनशील प्रकरण की जांच चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरपी तिवारी के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंपी थी। चीफ प्रॉक्टर अपनी रिपोर्ट सौंपते, इससे पहले ही एमएनएनआईटी के डायरेक्टर ने अपने लेवल पर दोनों पक्षों में समझौता करवाकर उन्हें माफ कर दिया। मामला निपटता इससे पहले ही चीफ प्रॉक्टर ने खुलासा कर दिया कि उनपर भारतीय छात्रों पर कार्रवाई के लिए दबाव डाला गया। ऐसा न करने पर डायरेक्टर ने चीफ प्रॉक्टर को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

चेयरमैन को भेजी कंप्लेन

उधर, चीफ प्रॉक्टर ने डायरेक्टर की जिद से अलग जाकर मंडे को अपनी ओरिजनल रिपोर्ट सौंप दी है। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर प्रो। पी। चक्रबर्ती द्वारा धमकाए जाने की शिकायत भी बीओजी के चेयरमैन वीके थडानी को भेज दी है। खास बात यह है कि चीफ प्रॉक्टर ने डायरेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत को डायरेक्टर ऑफिस के माध्यम से ही आगे बढ़ाए जाने के लिए भेजा है। इसको लेकर कैम्पस में तमाम तरह की चर्चाएं भी रहीं। चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि उन्हें डायरेक्टर की ओर से उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर शो काज नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है।  Read more http://inextlive.jagran.com/allahabad/

बगीचे में विराजमान हो ठाकुरजी ने खेली होली

ब्रज में होली की धूम मची है। मंदिरों में अबीर- गुलाल और टेसू के रंग की बरसात तन- मन को होली के रंग में सराबोर कर रही है। सोमवार को द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी ने भक्तों के साथ होली खेली तो श्रद्धालु का रोम- रोम हर्षित हो गया। होली के रंग में सराबोर श्रद्धालु ठाकुरजी की जय- जयकार करने लगे। अबीर गुलाल और टेसू के रंग की बौंछार से मंदिर का वातावरण सतरंगी हो गया.

मंदिरों में महकी आस्था

द्वारिकाधी मंदिर में ठाकुरजी के साथ होली खेलने को हजारों लोग व्याकुल थे। मंदिर आस्था की सुगंध से महक रहा था। जैसे ही ठाकुरजी ने बगीचा में विराजमान होकर भक्तों के साथ होली खेली तो श्रद्धालु झूम उठे। रसियाओं पर नृत्य करने लगे। दोपहर एक से ढाई बजे तक चले आयोजन में हरे, लाल, बैंगनी, सफेद रंग के अबीर- गुलाल और टेसू के फूलों के रंग की बरसात से मंदिर होली के रंग में सराबोर हो गया.' ऐसी होली में लग जाये आग री कैसो चटक रंग डारौ' आदि रसियाओं के मध्य प्रिया- प्रियतम के साथ भक्तों ने होली खेली तो वातावरण भी होली के रंग में रंग गया।

देश- विदेश से आए श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ होली खेलकर जीवन को धन्य किया .इसके बाद सेवा चालू रही। राजभोग, उत्थापन, संध्या आरती अैर शयन के दर्शन शाम ब्.फ्0 से भ् बजे तक हुए। इसके बाद मंदिर के पट बंद हो गए। इस दौरान मंदिर के अधिकारी श्रीधर चतुर्वेदी, दीनानाथ शर्मा, राकेश तिवारी, मुरलीधर, भोलेजी, मंदिर के मुखिया व्रजेश, सुधीर, महेश, पंकज, अमित आदि उपस्थित थे। रसियाओं के गायन पर श्रद्धालु भाव- विभोर होकर झूम रहे थे।

श्रीदाऊजी मंदिर में ख्भ् मार्च को होने जा रहे हुरंगा की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम एसएसपी डॉ। राकेश सिंह और एसडीएम महावन चांदनी सिंह ने जायजा लिया। मंदिर रिसीवर रामकटोर से हुरंगा में शामिल होने वाले श्रद्धालु और उनकी सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बंदोबस्त की जानकारी भी की। नगर पंचायत बल्देव के अधिशाषी अधिकारी से हुरंगा पर नगर में साफ- सफाई दुरुस्त रखने, नि:शुल्क पार्किंग और पेयजल के इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया है। एसएसपी ने एसओ बल्देव से प्रवीन कुमार मान से कहा कि हुरंगा में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए विशेष दस्ते का गठन किया जाए। मंदिर के आसपास और छतों पर भी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया जाए। एसपी देहात अरुण कुमार भी मौजूद थे। 'दाऊ दयाल खेलें ब्रज में फाग री,'ब्रजराज संग श्याम खेले होली' 'अलबेलौ बलराम कुमार ब्रज खेले धमार' आदि रसिया सुन बलदेव की कोड़ा मार होली को देखने के लिए देश- दुनिया के श्रद्धालु ललचा रहे हैं। दाऊजी मंदिर में सुबह- शाम समाज गायन होली को दिव्य बना रहा है। इस बार तो नजारा भी अद्भुत और नयनाभिराम होने जा रहा है। पहली बार मंदिर में मशीनों से अबीर- गुलाल और फूलों की बरसात होगी। सुबह प्रभातफेरी लगाने वाली महिलाएं होली गीत गाती और नाचती हुई निकल रही हैं। मंदिर प्रांगण में होने वाला नृत्य रास की परिकल्पना को साकार करता नजर आ रहा है। भले ही बरसाना, नंदगांव, गोकुल, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, महावन की होली हो चुकी है लेकिन बल्देव की कोड़ा मार होली ने ब्रज की होली के उत्साह को कम नहीं होने दिया है। Read more http://inextlive.jagran.com/agra/

मनमाफिक गाड़ी खड़ी न करने पर सूजा भोंका

कार्डियोलॉजी में खड़ी गाड़ी पर सूजा भोंक कर पंचर करने के मामले में अस्पताल परिसर में बवाल हो गया। व्यापारी नेता की गाड़ी में सूजा भोंका गया था। वहीं स्टैण्ड संचालक ने व्यापारी नेता से अभद्रता भी की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर बवाल बढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

देख लेने की धमकी दी

किदवई नगर निवासी व्यापारी नेता कमल उत्तम अपने किसी रिश्तेदार को देखने के लिए सोमवार शाम कार्डियोलाजी अस्पताल गए थे। गाड़ी पार्किंग में खड़ी की थी। गाड़ी खड़ा करते समय स्टैण्ड वाले ने गाड़ी दूसरी जगह खड़ी करने को कही लेकिन उन्हें जल्दी जाना था इसलिए उन्होंने गाड़ी बाहर की तरफ ही लगाई थी। थोड़ी देर बाद जब वापस आए तो देखा कि गाड़ी में सूजा से पंचर किया गया था। वहीं पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी में पंचर था। जब उन्होंने स्टैण्ड संचालक से इसकी शिकायत की तो स्टैण्ड संचालक उनसे अभद्रता करने लगा। स्टैण्ड संचालक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी. Read more http://inextlive.jagran.com/kanpur/

यूपी बोर्ड के एग्जाम हुए खत्म


गत 18 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा मंडे को खत्म हो गई। परीक्षा खत्म होते ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बोर्ड एग्जाम में 144 सेंटर्स पर एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत आजमाई। वहीं 14 मार्च से शुरू हुई बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाएं भी 21 मार्च को खत्म हो गई।

जियोग्राफी का हुआ एग्जाम

यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू होते ही अधिकारियों के दिल की धड़कन बढ़ गई थी। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने ताबड़तोड़ छापे भी मारे थे। करीब एक महीने चले एग्जाम में एक दर्जन इंविजिलेटर और आधा दर्जन केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई भी हुई। साथ ही होम साइंस, गणित और इंग्लिश के पेपर आउट हुए। मंडे को इंटर के जियोग्राफी पेपर के साथ परीक्षा खत्म हुई। मालूम हो कि हाईस्कूल के एग्जाम 18 मार्च को ही खत्म हो चुके हैं। इसके साथ ही परिषदीय स्कूल्स के एग्जाम में मंडे को खत्म हो गए। Read more http://inextlive.jagran.com/bareilly/

Monday, March 21, 2016

जेपीएससी से पहले सरकारी वेबसाइट पर मेंस व इंटरव्यू के मा‌र्क्स

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पांचवी सिविल सेवा परीक्षा के मेन्स और इंटरव्यू का नंबर फ्क् मार्च को जारी करना है। लेकिन, इससे पहले ही ये नंबर झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जारी हो चुका है। जिसे कई कैंडिडेट्स देख भी चुके हैं। इस मामले में जेपीएससी लेट हो चुका है। 

कैंडिडेट्स के नाम व कैटेगरी भी 

झारखंड सरकार की वेबसाइट पर जारी किए गए पांचवी सिविल सेवा परीक्षा के मेन्स और इंटरव्यू के मा‌र्क्स में कैंडिडेट्स के नाम व कैटेगरी भी दिखाए गए हैं। इसमें कई कैंडिडेट अपना नंबर देख भी चुके हैं। जबकि जेपीएससी का नंबर जारी करने की तारीख अभी बहुत आगे हैं। हालांकि, जेपीएससी की ओर से स्टूडेंट को उनकी कॉपी भी देखने का मौका दिया जाता है। 

जेपीएसी की वेबसाइट पर फ्क् को रिजल्ट

जेपीएससी ने कहा है कि अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स का कट ऑफ मा‌र्क्स कैटेगरी वाइज रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसे आयोग की वेबसाइट पर फ्0 मार्च से अपलोड कर दिया जाएगा। कैटेगरी वाइज चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी। गौरतलब हो कि जेपीएससी ने पांचवी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट ख्क् फरवरी को जारी कर दिया था। हालांकि, इस परीक्षा को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। See more http://inextlive.jagran.com/ranchi/

रेलवे बना रहा विदेशी मेहमानों का डाटा बैंक

भारतीय रेल अब सफर करने वाले विदेशी मेहमानों का डेटा भी रखेगी। किस शहर से कितने विदेशी पर्यटक रेल से यात्रा करते हैं, इसका डाटा बैंक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे पर्यटकों से फीडबैक भी लिए जाने की बात चल रही है। विदेशी पर्यटकों से आए फीडबैक के जरिए कुछ जरूरी बदलाव भी किए जाने पर विचार चल रहा है। 

आईआरसीटीसी ने किए कई बदलाव 

आईआरसीटीसी आए दिन कई बदलाव कर रही है। फूड ऑन ट्रैक से लेकर रिटायरिंग रूम बुक करने की सुविधा तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि हो कि भ्भ् फीसदी रेलवे टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुक होती हैं और इसके फ् करोड़ के आसपास रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। वहीं तकरीबन ख्0 लाख लोग हर रोज लॉग इन करते हैं। इसी कारण आईआरसीटीसी ने अपने सर्वरों की संख्या भी बढाई है। पहले जहां हर मिनट में 7ख् सौ टिकट कटते थे वहीं अब हर मिनट क्भ् हजार टिकट कटने का दावा रेलवे करती है। 

अब भरना होगा राष्ट्रीयता भी
यूजर की बड़ी संख्या को देखते हुए ही एक नया डिसीजन लिया गया है। अब पैसेंजर को टिकट बुक करते समय अपना राष्ट्रीयता भी भरना होगा। यह भारतीय यूजर के लिए अनिवार्य नहीं है। इसके जरिए यह आंकड़े जुटाए जाने हैं कि कितने विदेशी पर्यटक किस स्टेशन को मिलते हैं। इसके साथ ही अब आईडी कार्ड का नंबर और आईडी कार्ड का प्रकार भी ऑन लाइन ही भर सकते हैं। See more http://inextlive.jagran.com/patna/

उफ! लोगों को बीमारियां बांट रहा मेरठ का पानी

मेरठ का पानी पीने लायक नहीं है। जल निगम, नगर निगम और सीएमओ द्वारा कराए गए सर्वे में काली नदी के पास के दो दर्जन गांवों के पानी की जांच की गई। जांच में सामने आई बातों ने सभी को चौंका दिया। सबसे बड़ी बात कि यहां का पानी पीने लायक नहीं है। 

नहीं मिलता पानी 

नगर निगम ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई कर रहा है। 157 टयूबवेल हैं, लेकिन बिजली न होने पर पानी की सप्लाई ठप हो पाती है। 157 में सिर्फ तीन दर्जन ट्यूबवेल ऐसे हैं, जहां जनरेटर की व्यवस्था है। सभी जेनरेटर चल भी नहीं रहे हैं। बिजली जाने पर अगर किसी ट्यूबवेल पर जेनरेटर चलता है तो उसका फायदा पब्लिक को नहीं मिलता। आसपास के अन्य ट्यूबवेल पर जेनरेटर न होने या बंद रहने से लाइनें पूरी तरह से रिचार्ज नहीं हो पातीं। कुछ ओवरहेड टैंक भी हैं, लेकिन इन्हें भरने की व्यवस्था नहीं है.

नगर निगम की जो सप्लाई आती है वह पीने लायक नहीं है। पीने के पानी के लिए आरओ लगवा रखा है। नगर निगम को पानी को स्वच्छ रखने के लिए कुछ करना चाहिए.

धीरज, स्थानीय निवासी
पानी तो साफ आता है। लेकिन पीने लायक नहीं है। पानी को उबाल कर ठंडा करके पीते हैं। आरओ लगवाने के लिए पैसे नहीं है। See more http://inextlive.jagran.com/meerut/

हद से बढ़ा दर्द तो बेटे को मारी गोली

कलौते बेटे की बीमारी से एक बैंकर इस कदर परेशान हुआ कि उसने रविवार सुबह पहले बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। चौक के राजा बाजार में हुई इस घटना को जिसने भी सुना दहल उठा। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

कराया था किडनी ट्रांसप्लांट

पेशे से लाइसेंसी बैंकर (ब्याज पर कर्ज देने वाले) मनोज रस्तोगी (48) चौक के राजा बाजार में अपने पैतृक मकान में पत्नी ऋतु और इकलौते बेटे रोहित (25) के साथ रहते थे। रोहित ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से तीन साल पहले एमबीए किया था। जिसके बाद से वह अपने पिता के बिजनेस में उनका हाथ बंटाता था। मनोज के भतीजे अंकित ने बताया कि दो साल पहले रोहित की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। लंबे इलाज के बाद भी जब कोई फायदा न हुआ तो मनोज ने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में रोहित का किडनी ट्रांसप्लांट कराया था। हालांकि, इसके बावजूद रोहित की दिक्कत कम न हुई। 

पत्नी गई थी मॉर्निग वॉक पर

एसपी पश्चिमी सर्वेश मिश्र ने बताया कि बीते छह महीने से रोहित की दिक्कत और भी बढ़ गई थी। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद बेटे को कोई फायदा न होता देख मनोज डिप्रेशन में रहने लगे थे। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे ऋतु मॉर्निग वॉक पर गई। जिसके बाद मनोज ने घर का चैनल बंद कर लिया। सुबह करीब 8 बजे ऋतु घर वापस लौटीं। चैनल को हाथ डालकर खोलने के बाद वह भीतर पहुंची। लेकिन, दरवाजा भी भीतर से बंद था। उन्होंने काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी। पर, भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका में ऋतु ने भतीजे अंकित को बुलाया और उससे दरवाजे पर लगा शीशा तोड़ने को कहा। See more  http://inextlive.jagran.com/lucknow/

स्पेशल बसेज बन गई 'जनरल'

ट्रेन्स में बर्थ की मची मारामारी से पैसेंजर्स को राहत दिलाने के लिए रोडवेज ने स्पेशल बसेज तो जरूर चलाई हैं लेकिन उसमें भी राहत की उम्मीद करना बेमानी है। हाल यह है कि स्पेशल बसेज भी होली की भीड़ में जनरल बस सी हो गई हैं। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रोडवेज ने रविवार से दिन- रात बस सेवा का शुभारंभ जरूर किया है लेकिन पहले ही दिन यात्रियों को रोडवेज की बसों में सीट के लिए जूझना पड़ा। एसी में सफर करने की लालसा लिये पहुंचे यात्रियों को जनरल बसेज में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इन सिटीज के लिए फुल हैं बस

यूपीएसआरसीटी रोडवेज की वेबसाइट पर स्पेशल बसेज में टिकट बुक कराने में पैसेंजर्स हांफ जा रहे हैं। बनारस से नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर आदि महानगरों के लिए चलने वाली बसेज में मार्च लास्ट तक टिकट फुल हो चुकी है। कैंट रोडवेज बस स्टेशन से डेली ख्0 एसी बसें, तीन शताब्दी व तीन वॉल्वो बसेज का संचालन हो रहा है।

इतने बजे छूटती हैं स्पेशल बसेज

बनारस से नई दिल्ली के लिए दोपहर क्ख् बजे जनरथ एसी बस और दोपहर दो बजे बनारस टू दिल्ली के लिए वॉल्वो भी शुरू है। ये बसें इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, इटावा, मुरादाबाद, ग्रेटर नोएडा होते हुए नई दिल्ली पहुंचती हैं। जबकि रात में नौ बजे कानपुर के लिए शताब्दी एसी बस रोजाना कैंट रोडवेज बस अड्डे से छूटती है। इसके बाद रात में साढ़े दस बजे लखनऊ के लिए वॉल्वो भी चल रही है। रात दस बजे ही बनारस से गोरखपुर, सोनौली, काठमाण्डू के बीच वॉल्वो बस सेवा यात्रियों के लिए है। इसके अलावा रोडवेज की ऑर्डिनरी बसेज भी अन्य महानगरों के लिए चलाई जा रही हैं See more http://inextlive.jagran.com/varanasi/

Friday, March 18, 2016

हथियार छोड़कर भागे 3 नक्सली

बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर झारखंड- बंगाल बॉडर पर पुलिस के एंटी नक्सल ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सली हथियार छोड़कर फरार हो गए। यह जानकारी जिले के सीनियर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान भागने वाले नक्सली रंजीत पॉल उर्फ राहुल दस्ते के थे। नक्सली दो देशी राइफल सहित एक पिस्टल को झाडि़यों में फेंक कर भाग निकले। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान रुरल एसपी एम आर्शी मौजूद रहे। 

माकूली में ऑपरेशन 

एसएसपी ने बताया कि बंगाल बाडर से लगभग भ् किलोमीटर की दूरी पर स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र के माकूली गांव में उन्हें पिछले कुछ दिनों से नक्सली रंजीत पॉल उर्फ राहुल दस्ते के सदस्यों के आने- जाने की सूचना मिल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर पिछले दो दिनों से माकूली व उसके आस- पास के क्षेत्रों में बंगाल पुलिस (सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ख्07) के साथ मिलकर जिले के पुलिसकर्मी एंटी नक्सल ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे थे। एसएसपी ने बताया कि बुधवार की देर शाम पुलिस को माकूली में नक्सलियों की आने की सूचना मिली। पुलिस फौरन मौके पर पहुंच पूरे एरिया को कब्जे में ले लिया और सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान राहुल दस्ते को पुलिस के आने की भनक लग गई और दस्ते के सभी नक्सली पास की झाडि़यों में हथियार छोड़कर भागने में सफल हो गए। एसएसपी ने बताया कि सर्च करने के दौरान पुलिस ने दो देशी राइफल व एक पिस्टल बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को माकूली में रंजीत पॉल उर्फ राहुल दस्ता के नक्सली राहुल, मदन महतो व सचिन आये थे, जो पुलिस की आने की सूचना के बाद हथियार छोड़कर भाग खड़े हुए। 

दो महीने से चल रहा ज्वाइंट ऑपरेशन

एसएसपी ने बताया कि बंगाल व झारखंड के बॉडर पर बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर झारखंड व बंगाल की पुलिस पिछले दो दो महीने से एंटी नक्सल ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन को लेकर बंगाल के चार जिलों में झारखंड पुलिस के चार ऑफिसर को तैनात किया गया है, जो कि बॉडर के आस- पास वाले इलाके में कोई भी नक्सली मूवमेंट होने पर फौरन बंगाल पुलिस के सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन ख्07 को लेकर मूवमेंट वाले क्षेत्र में एक्टिव होते हैं। Read more Jamshedpur News http://inextlive.jagran.com/jamshedpur/

इस होली पर खुद बन जाएं फूड इंस्पेक्टर

कुछ दिन बचे हैं रंगों के त्यौहार होली में और मार्केट में त्यौहारी असर दिखने भी लगा है। इन तैयारियों के साथ ही त्यौहारी मौसम में एक्टिव हो गए हैं मिलावट खोर। बावजूद इसके अब तक प्रशासन की ओर से मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए अबतक कोई प्लैनिंग नहीं हुई है। इसलिए जरुरी है ऐसे में हम और आप प्रशासन के भरोसे न बैठ कर स्वयं जागरुक हों और इस होली खुद बन जाएं फूड इंस्पेक्टर। खासतौर पर होली के दौरान यूज होने वाले खोवा, दूध और पनीर की चेकिंग के लिए। इन चीजों की खरीदारी से पूर्व कुछ सामान्य जांच विधियों की मदद से आप अलर्ट हो सकते हैं और मिलावट वाले खाद्य पदार्थो से अपने परिवार को बचाकर सेफ होली कर सकते हैं सेलीब्रेट।
कर लें दूध में मिलावट की जांच
त्यौहारों के नजदीक आते ही दूध की खपत सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए दूध में कई तरह से मिलावट कर मिलावटखोर अपनी तो जेब भरते हैं लेकिन पब्लिक की सेहत से खिलवाड़ करते हैं। इसलिए जरुरी हैं ये जानना कि दूध में किस तरह होती है मिलावट.
- दूध में केवल पानी ही नहीं बल्कि कई तरह की चीजें मिलाई जाती हैं
- इसमें डिटर्जेट से लेकर यूरिया और वनस्पति तक शामिल है
- वनस्पति का इस्तेमाल दूध को ज्यादा चिकना करने के लिए किया जाता है
ऐसे करें पहचान
- आधा कप दूध में बराबर मात्रा में पानी मिलाएं। अगर उसमें झाग आए तो समझ जाएं कि उस दूध में डिटर्जेट मिला हुआ है
- सिंथेटिक दूध की पहचान करने का आसान तरीका है दूध को हथेलियों के बीच रगड़ें
- अगर यह साबुन जैसा लगे तो यह सिंथेटिक दूध हो सकता है
- इसके अलावा सिंथेटिक दूध गर्म करने पर हल्का पीला हो जाता है
- दूध में स्टार्च है या नहीं यह पता करने के लिए दूध में कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर या आयोडीन सॉल्यूशन की डालें
- अगर दूध का रंग नीला हो जाए तो समझ लें कि इसमें स्टार्च है
- आयोडीन टिंचर आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है
- दूध में पानी की जांच करने के लिए दूध की कुछ बूंदें किसी सतह पर डालें.
- सतह को थोड़ा टेढ़ा करें। अगर दूध की बूंद धीरे धीरे ढलान की तरफ जाए और पीछे सफेद लकीर छोड़े तो इसमें पानी नहीं मिला है
- अगर दूध की बूंद तेजी से ढलान की तरफ फिसल जाए और पीछे निशान भी न छोड़े तो इसमें पानी मिला है
ऐसे करें पहचान
- खोवा पर फिल्टर आयोडीन की दो से तीन बूंदे डालें
- अगर यह काला पड़ जाए तो समझ लें कि यह मिलावटी है
- अगर चखने पर खोवा थोड़ा कड़वा और रवेदार महसूस हो तो इसमें वनस्पति घी मिला हो सकता है
- खोवा लेते वक्त उंगलियों में मसल कर देखें अगर यह दानेदार है तो यह मिलावटी हो सकता है
- खोवा की कुछ मात्रा को पानी में उबालें ठंडा होने पर इसमें कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डाल दें। अगर मावे का रंग नीला पड़ जाए तो इसमें स्टार्च है
ऐसे करें पहचान
- पनीर को दो उंगलियों के बीच रगड़ लें
- अगर पनीर में दाने हो या फिर चिकनाहट ज्यादा हो तो ये गड़बड़ हो सकता है
- पनीर को महक से भी पहचाना जा सकता है
- ओरिजनल पनीर में महक दूध जैसी आती है Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/

सीबीआई के बाद ईडी के निशाने पर यादव सिंह एंड कंपनी

काली कमाई के इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट दाखिल करके प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राह आसान कर दी है। ईडी को लंबे समय से यादव सिंह के खिलाफ किसी ऐसे केस की दरकार थी जिसमें चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हो। अब ईडी सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर यादव सिंह के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करेगी जिसके बाद काली कमाई से जुटाई गयी उसकी संपत्तियों को अटैच करने की कवायद होगी। 

सीबीसीआईडी ने दी थी क्लीन चिट

सीबीआई ने जिस केबिल टेंडर घोटाले में यादव सिंह को दोषी पाते हुए चार्जशीट दाखिल की है, उसमें सीबीसीआईडी ने यादव सिंह को निर्दोष पाया था। यादव सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़ने के बाद सीबीसीआईडी ने आनन- फानन में इस केस में फाइनल रिपोर्ट बनाकर अदालत में दाखिल कर दी थी। सीबीसीआईडी के इस फैसले को लेकर उस समय तमाम सवाल भी उठे थे। वहीं फाइनल रिपोर्ट लगने की वजह से ईडी इस मामले को टेकअप नहीं कर सकी थी। ईडी के सूत्रों की माने तो अब यादव सिंह पर शिकंजा कसना उनके लिए आसान हो गया है। सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान यादव सिंह की जिन संपत्तियों, बैंक खातों और लॉकरों को चिन्हित किया है, उन्हें अब अटैच किया जा सकेगा। Read more Lucknow News http://inextlive.jagran.com/lucknow/

'महोदय' को छोड़नी होगी 'मैडम' की सीट

महिलाओं के लिए खुश खबरी है। अब यूपीएसआरटीसी ने महिलाओं का सम्मान और बढ़ा दिया है। महिला के बस में चढ़ते ही पुरुषों को महिला आरक्षित सीट तत्काल खाली करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करने पर कंडक्टर स्वयं सीट खाली कराएंगे। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए परिवहन आयुक्त ने सभी आरएम व एआरएम को सर्कुलर जारी कर नए आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं.

ये है नई व्यवस्था 

पहले अपनी सीटों पर पुरुषों को बैठा देख महिलाओं को खड़े- खड़े ही सफर करना पड़ता था। या फिर किसी पुरुष की सहानुभूति का उन्हें अहसानमंद होना पड़ता था। लेकिन अब महिला को आते ही उसकी सीट पर बैठे पुरुष सीट छोड़नी होगी। यदि पुरुष सीट नहीं छोड़ता, तो कंडक्टर को तुरंत सीट खाली करानी होगी। अन्यथा बस में लिखे नंबर पर शिकायत के बाद संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। 

महिला आरक्षित लिखा होना जरूरी

लखनऊ से जारी सर्कुलर में यह भी स्पष्ट है कि ड्राइवर के पीछे वाली सीट के पीछे प्रत्येक बस में महिला आरक्षित सीट लिखा होना भी जरूरी है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. Read more Meerut News http://inextlive.jagran.com/meerut/

रजिस्ट्रार का पत्र कानून से ऊपर नहीं : हाईकोर्ट

पीडब्ल्यूसी की फ्क्9 छात्राओं को फॉर्म भरने से वंचित रखने के पीछे रजिस्ट्रार के पत्र को कारण बताया गया। जिस पर अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्या रजिस्ट्रार का पत्र कानून से ऊपर है? पटना यूनिवर्सिटी पार्ट टू व थर्ड का रिजल्ट हाई कोर्ट के आदेश के बिना प्रकाशित नहीं कर पाएगा। पटना वीमेंस कॉलेज की फ्क्9 छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलने के मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यह निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि बगैर कोर्ट के आदेश के परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सकते। छात्र संगठन एआईएसएफ के अभिषेक आनंद की ओर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (कार्यवाहक) जस्टिस इकबाल अंसारी के नेतृत्व वाली बेंच ने यह निर्देश दिया। 

विशेष अधिकारों का प्रयोग क्यों नहीं

याचिकाकत्र्ता ने आवेदन में बताया है कि छात्राओं की अनुपस्थिति कम होना तो बहाना है। असल वजह इन छात्राओं द्वारा पिछले साल कॉलेज में हुई छेड़खानी की घटना का विरोध करना है। अदालत ने कॉलेज प्रशासन व पीयू वीसी से यह पूछा था कि छात्राओं की उपस्थिति के मामले में आखिर दोनों ने अपने विशिष्ट अधिकारों का प्रयोग क्यों नहीं किया? इन छात्राओं को विशेषाधिकार का प्रयोग कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है। Read more Patna News http://inextlive.jagran.com/patna/

झारखंड में हर 200वां व्यक्ति मिर्गी का शिकार

झारखंड में हर ख्00 में से एक व्यक्ति मिर्गी की चपेट में है। अल्कोहल का अधिक सेवन करने से लोग मिर्गी की चपेट में आ रहे हैं। अल्कोहल के सेवन से दिमाग सिकुड़ जाता है और लोगों को मिर्गी का दौरा पड़ने लगता है। यह जानकारी रिम्स के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.अनिल कुमार और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अशोक ने दी। वे मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल में गुरुवार को एपिलेप्सी (मिर्गी)पर कार्यक्रम में बोल रहे थे। डॉ.अनिल ने कहा कि इससे लोगों को डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। रेगुलर मेडिसीन लेने से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। सामान्य तौर पर सिर दर्द इसका प्रमुख लक्षण हो सकता है। 
 
ब्रेन डैमेज का खतरा 

सिर में चोट लगने से भी मिर्गी की संभावना बढ़ जाती है। चूंकि चोट लगने के बाद ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है। हाल के दिनों में एक्सीडेंट की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। वहीं, प्रेग्नेंसी में मिर्गी के दौरे पड़ने पर बर्थ इंज्यूरी और ब्रेन डैमेज का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे भी बच्चे को मिर्गी हो सकता है। इसके अलावा दौरा पड़ने पर देखा जाता है कि लोगों की जीभ दांत के बीच में आने से कट जाती है। इस वजह से खून निकलने लगता है और खून के लंग्स में चले जाने से चोकिंग का खतरा बढ़ जाता है। मिर्गी का दौरा पड़ने पर चम्मच, पेंसिल या अन्य कोई चीज मरीज के मुंह में डाल देना चाहिए, जिससे कि जीभ को कटने से बचाया जा सके।  Read more Ranchi News http://inextlive.jagran.com/ranchi/

Thursday, March 17, 2016

बसें न निकलने से चालकों ने रोका काम


सिटी बसों के संचालन में सुधार होने के बजाए व्यवस्था और खराब होती जा रही है। आधे से ज्यादा बसें अभी भी खराब पड़ी हुई हैं। जो चलने लायक हैं वो भी ईटीएम न होने से डिपो से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। इससे नाराज होकर सिटी बस चालकों ने बुधवार को काम बंद कर दिया। करीब दो घंटे तक काम बंद रहा। 

तो मैन्युअली देंगे टिकट

सुबह 5 बजे ही चालकों ने बसें डिपो से निकालने से मना कर दिया। चालक- परिचालकों का आरोप है कि जब 130 बसें चलने के लिए तैयार खड़ी हैं तो फिर 60 बसें ही क्यों निकाली जा रही हैं। अगर ईटीएम मशीन नहीं है तो मैन्युअली टिकट बनाए जाएंगे। ईटीएम न होने के चलते बसें न निकालने से विभाग को भी हानि हो रही है और हमारा भी काम प्रभावित रहा है। सिटी बसों का काम बंद होने पर सुबह 9 बजे एआरएम डीके श्रीवास्तव, एआरएम वाई चढ्डा व कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके समझाने के बाद मामला शांत हुआ और बसें रोड पर निकलीं। 

खाकी भी करती है परेशान 

चालक- परिचालकों ने आरोप लगाया कि रास्ते में कई मुफ्तखोर पुलिस कर्मी भी मिलते हैं। जो पैसे नहीं देते हैं और मुफ्त में सफर करते हैं। एआरएम डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी से इसकी शिकायत की जाएगी और ऐसे पुलिस कर्मियों की पहचान भी की जाएगी।  Read more Kanpur News http://inextlive.jagran.com/kanpur/

बरसाना में खेली गई विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली, गुलाल से सराबोर दिखे श्रद्धालु


श्याम का रंग चित्त चढ़यौ तो लाड़ली ने लड़ुआ लुटाय होरी खेलने कूं बुलाय लियौ कृष्ण मुरारी। हर काऊ ने आंगन में फैला दई झोरी, काऊ की भर गई, काऊ की रह गई खाली। ब्रज की रज में मिली एक ही बूंदी ने कर दियौ भक्तन कौ बारौ- न्यारौ। कुमकुम संग बरसयौ गुलाल- अबीर, चहुं दिस उमड़ आयौ बदरा इंद्रधुनषी रंग बारौ। बरसाना में बुधवार की सुबह कुछ खास किरणें बिखरी हुई थीं। कुंज- निकुंज, गली- गलियारों में फाग की मस्ती की बहार छाई हुई थी.

हर ओर उड़ रहा था गुलाल

सूरज आसमान में ऊपर चढ़ रहा था और श्रीजी के आंगन में मतवारे रंग गुलाल उड़ा रहे थे। छबीली राधाजी की सखी सोलह श्रृंगार करके सुबह करीब दस बजे ही नंदभवन होरी का न्यौता लेकर पहुंच गई थी। नंदभवन में होरी का न्यौता देकर सखी ने चुनौती भी दी कि श्याम होरी खेलन कूं बरसाने आइजयौ, तौय लठियान कौ मजा चखाय दूंगी। नटवर नंद किशोर ने भी होरी खेलने के लिए बरसाने की हामी भर दी और सखी की चुनौती को भी स्वीकार कर लिया। गुरुवार को नंदलाल अपने सखाओं के साथ बरसाने होली खेलने के लिए जाएंगे। 

राधा के महल में बिखरी खुशियां

राधा की सखी ने बरसाना लौट कर महलों में ये खबर दी कि कन्हैया ने होली खेलने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। इतना सुनकर राधा के महल में खुशियां और उल्लास छा गया। सखी के पीछे ही होली खेलने के लिए श्रीकृष्ण के बरसाना आने का संदेश लेकर नंदगांव का पंडा बरसाने पहुंच गया। उसके स्वागत के लिए लड्डू बनाए गए थे। गोस्वामी समाज ने राधाजी को लड्डुओं का भोग लगाया और नंदगांव से आए पंडा को बतौर प्रसाद खिलाया। राधारानी की कृपा पाकर नंदगांव का पंडा धन्य हो गया। इधर, दुनिया की न्यारी हुरियारी राधारनी के भवन से लड्डुओं की बरसात होने लगी थी। लड्डुओं का उपहार पाने के कोई ऊपर हाथ उठाए लपकने की कोशिश कर रहा थे किसी ने झोली फैला रखी थी। कुछ लोग को जमीन में एक ही बूंदी मिली और वह उसे मस्तक से लगाकर प्रसाद के रूप मे ग्रहण कर अपने को धन्य मान रहे थे। 

उमड़ा भक्तों का सैलाब

राधा रानी के दर्शन के लिए सैलाब उमड़ रहा था। मंदिर में कहीं भी तिल भर स्थान खाली नहीं था। हर कोई होरी खेलने के लिए उत्साहित था। सकल ब्रज में इंद्रधनुषी रंग के बदरा छाए हुए थे। मृदंग की तान भरी थाप पर देसी- विदेशी थिरक रहे थे। आस्था, उल्लास और मस्ती की ऐसी त्रिवेणी बही कि सभी उसमें गोते लगा रहे थे। अंत में रंगीली होली की दूसरी चौपाई निकाली गई। गुरुवार को लठामार होली होगी। गोस्वामी समाज के मुखिया रामभरोसी गोस्वामी, जगन्नाथ शास्त्री, रासबिहारी गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, पीयूष गोस्वामी, बाबू गोस्वामी, प्रिया गोस्वामी, गो¨वदा गोस्वामी, मोंटू गोस्वामी, किशोरी गोस्वामी ने गायन किया। Read more Agra NCR News http://inextlive.jagran.com/agra/

कैंपस में रैगिंग की सियासत


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में सियायत सरगर्म हो चली है। हर एक्टिविटी पर बखेड़ा खड़ा हो जाना फिर एमएचआरडी तक शिकायती पत्रों का दौर चलना यहां का शगल बता जा रहा है। ताजा मामला रैगिंग से जुड़ा है। मंगलवार को बीए के स्टूडेंट से रैगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आता है और ठीक दूसरे दिन पीडि़त छात्र ही खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए रैगिंग की घटना से इंकार कर देता है। ऐसे में बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर कौन है जो कैंपस का माहौल खराब कर देना चाहता है. 

बीए के छात्र से रैगिंग का आरोप

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े ट्रस्ट के एक हास्टल में मंगलवार को बीए के छात्र से रैगिंग का मामला प्रकाश में आया। इससे यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मच गया। बताया गया कि बीए के छात्र ने एक रिसर्च स्कालर पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत यूजीसी की नेशनल एंटी रैगिंग सेल से की है। 

शुरू हुई जांच

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो। एनके शुक्ला एवं डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार ने जांच शुरू की। इस दौरान पीडि़त बताए जा रहे छात्र ने स्वयं को फर्जी फंसाए जाने की बात कहकर उसके साथ किसी भी तरह की रैगिंग किए जाने से इंकार कर दिया। इसके लिए उसने लिखित जवाब भी भेजते हुए रैगिंग के आरोप में किसी पर कार्रवाई न करने का आग्रह किया। उधर छात्रावास के अधीक्षक ने भी ऐसी घटना से इनकार कर दिया है। इसके बाद जांच टीम ने एविडेंस के रूप में आरोपी और पीडि़त दोनों छात्रों का पत्र लगाकर एंटी रैगिंग सेल को जानकारी भेजी. Read more Allahabad News http://inextlive.jagran.com/allahabad/

Wednesday, March 16, 2016

पुष्पा हत्याकांड: आरोपी सिपाही ने किया सरेंडर

बुधवार को चर्चित पुष्पा सकलानी हत्याकांड में साक्ष्य छुपाने के आरोपी सिपाही ने सीबीआई की विशेष कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोप है कि यह सिपाही घटनास्थल से लिए गए फिंगर प्रिंट्स की रिपोर्ट लैब से लेकर आया, लेकिन न्यायालय में जमा नहीं की। यह बात सीबीआई की जांच में सामने आई थी। न्यायालय ने आरोपी सिपाही को जमानत भी दे दी। 

गला रेत कर हुई थी हत्या

क्म् अक्टूबर ख्0क्ख् को पूर्व बार संघ अध्यक्ष ओपी सकलानी की पत्नी पुष्पा सकलानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने लूट के इरादे से हत्या किए जाने का खुलासा किया था। कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन ओपी सकलानी पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हुए। सीबीआई जांच की मांग लेकर वे हाई कोर्ट गए। हाईकोर्ट ने तीन जनवरी ख्0क्फ् को राज्य सरकार को इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए। ख्ब् जनवरी ख्0क्फ् को सीबीआई जांच शुरू हुई। प्रकरण में फरार मुख्य अभियुक्त बरेली निवासी सुपारी किलर बिल्ला को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई ने जांच की तो पता चला कि घटना के वक्त पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स लिए और उन्हें पंडितवाड़ी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया। इसके अगले दिन सिपाही नवीन चंद्र को रिपोर्ट लेने के लिए भेजा गया। जांच में पता चला कि नवीन चंद्र ने रिपोर्ट प्रयोगशाला से रिसीव तो की, लेकिन न्यायालय में जमा नहीं कराई। इस आधार पर सीबीआइ कोर्ट ने नवीन चंद्र के खिलाफ वारंट जारी किया। बुधवार को नवीनचंद्र ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। Read more Dehradun News http://inextlive.jagran.com/dehradun/

दो बाइक की टक्कर में युवक का सिर फटा


कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के करीम नगर के पास बुधवार को सुबह 11 बजे दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर गिरने से उसका सिर फट गया। घायल को कैंपियरगंज स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार भाग गया। 

पीछे से मारी टक्कर

पीपीगंज थाना क्षेत्र के डाराडीह निवासी राम आशीष (19), पुत्र पुत्र रामबरन अपनी बाइक से महराजगंज जिले के रामनगर भैसहिया अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। पीछे से एक बाइक सवार ने तेजी से उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान उसने करीमनगर के पास पीछे से टक्कर मार दी। राम आशीष बाइक समेत गिर पड़ा। किसी ने 108 नंबर पर कॉल किया। एम्बुलेंस से उसे स्वास्थकेन्द्र कैम्पियरगंज ले जाया गया। डॉक्टर ने सिर में अधिक चोट लगने और ब्लडिंग हो जाने के कारण हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टक्कर मारने वाला सवार मौके से बाइक के साथ फरार हो गया। इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।  Read more Gorakhpur News http://inextlive.jagran.com/gorakhpur/

128जीबी तक बढ़ जाएगी मेमोरी, 8,499 रुपये में लॉन्‍च हुआ Vibe K5 Plus


लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Vibe K5 Plus में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्‍ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.0 इंच की डिस्‍प्‍ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का quad-core MediaTek MT6572 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं Vibe K5 Plus में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्‍टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है।

13 एमपी का रियर कैमरा

लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Vibe K5 Plus को काफी स्‍टाईलिश बनाया ह‍ै। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्‍ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्‍ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Vibe K5 Plus में आपको 4जी, 3जी, ब्‍लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्‍त है। इसमें आपको 2750mAH की बैटरी मिलेगी।

Movie preview: रिलीज को तैयार फैमिली ड्रामे से भरपूर फिल्‍म 'कपूर एंड संस'


फिल्‍म मेकर शकुन बत्रा ने इस फिल्‍म का निर्देशन किया है। इस फिल्‍म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स, फॉक्स स्टार स्टुडियोज़ के बैनर तले हुआ है। इस फिल्‍म के निर्माता हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता हैं। इस फिल्‍म में अमाल मलिक, बादशाह, फा‍जि़लपुरिया, आर्को, बेनी दयाल, तनिष्क बागची आदि ने अपना संगीत दिया है। वहीं फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, फवाद खान, ऋषि कपूर, रजत कपूर, रत्ना पाठक शाह ने काम किया है।

रिलीज से पहले चर्चा में
शकुन बत्रा की फिल्‍म रिलीज से पहले काफी चर्चा में रह चुकी है। इस फिल्‍म का हालिया रिलीज ट्रेलर काफी पसंद आया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस फिल्‍म में आलिया भट्ट दो एक्टर्स को 'किस' करती दिखाई देंगी। इस फिल्‍म की शूटिंग तमिलनाडू जैसे इलाकों में हुई हैं। शूटिंग के दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट गंभीर रूप से घायल भी हो चुकी हैं। इसके अलावा इस फिल्‍म में आलिया पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान के साथ जबर्दस्‍त रोमांस करतीं नज़र आने वाली हैं।

फैमिली ड्रामा का मजा

कपूर एंड संस फिल्‍म में एक जबर्दस्‍त फैमिली ड्रामा देखने को मिला है। राहुल (फवाद खान) और अर्जुन (सिद्धार्थ मल्होत्रा) दो दूर रहने वाले भाई हैं। इन दोनों को अपने दादाजी (ऋषि कपूर) को हार्टअटैक पड़ने से बचपन वाले घर लौटना पड़ता है। यहां पर पूरा परिवार एक छत के नीचे रहता है। जिसमें राज, गलतफहमियां, मजाक, अव्यवस्था, दु:ख, पछतावा जैसी चीजों को झेलता है। वहीं इस बीच आलिया फवाद और सिद्धार्थ की एक शॉकिंग स्‍टोरी एक नया मोड़ लाती है।

सुजुकी ने 53,887 रुपये कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्‍च की नई एक्‍सेस


बात करें सुजुकी के इस स्‍कूटर की तो 2016 सुजुकी एक्सेस की स्टाइल बिल्‍कुल नई है। इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक को अपडेट किया गया है। इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी हैं, लेकिन मशीनी तौर पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

देगा रेट्रो लुक की झलक
इस नई एक्‍सेस में आपको रेट्रो लुक की झलक देखने को मिलेगी। इंजन में भी कुछ बदलाव किया गया है। स्‍कूटर में 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज बताया जा रहा है। 125 सीसी का इसका इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10.2 एनएम का टॉर्क देता है। स्‍कूटर में डिस्‍क ब्रेक का भी विकल्‍प दिया गया है।

ऐसे मिलेंगे फीचर्स
इसका फ्रंट टायर 12 इंच और रियर टायर 10 इंच का दिया गया है। दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की इस कंपनी ने भारत में 2007 के दौरान कारोबार शुरू किया था और एक्सेस इसका पहला प्रोडक्ट था। बहरहाल, नया सुजुकी एक्सेस तुलनात्मक रूप से हल्के प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

फीचर्स एक नजर में

1 . क्रोम बेजेल के साथ नया हेडलैंप
2 . बड़े टर्न इंडिकेटर्स
3 . 3डी सिग्नेचर बैज
4 . नया मड गार्ड
5 . न्यू क्रोम एग्ज्हॉस्ट
6 . टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क्स
7 . ऑप्शनल डीसी सॉकेट
8 . न्यू कलर स्कीम

Read more Business News

Friday, March 11, 2016

18 साल पुराने चिंकारा केस में बयान से पलटकर चौंकाया सलमान खान ने


ऐसी है जानकारी
यहां कोर्ट ने जज से कहा कि उनको इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि जिस हथियार से चिंकारा का शिकार किया गया था, वह हथियार उनका था ही नहीं। दरअसल पुलिस के दबाव में आकर उन्‍होंने उस हथियार को अपना कहा था। इतने सालों बाद उनके ऐसे बदले हुए बयान को सुनकर जज समेत हर कोई चौंक कर रह गया।

कोर्ट ने पूछा ये भी
इसके अलावा कोर्ट में जज ने उनसे उनके माता-पिता और उनकी जाति के बारे में भी पूछा। उन्‍होंने अपनी जाति को भारतीय बताते हुए जज के अन्‍य सवालों का भी सही से जवाब दिया। बता दें कि यहां पेशी के दौरान सलमान करीब छह मिनट तक रहे और जज के पूछे सवालों से रूबरू हुए।

18 साल पहले शुरू हुआ था केस
बता दें कि आज से 18 साल पहले सलमान खान पर ये चिंकारा शिकार को लेकर केस शुरू हुआ था। तब से अब तक समय-समय पर कोर्ट में उनकी पेशी होती रहती है। इस बार भी काफी समय बाद कोर्ट में उनकी पेशी हुई थी। इस दौरान अपने बदले हुए बयान से उन्‍होंने सभी को स्‍तब्‍ध कर दिया। Read more Bollywood News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala

इस फेमस ब्रिटिश अखबार ने नहीं पहचाना दीपिका को, ट्वीटर पर हो रही खिचाई

हाल ही में लॉस एंजेलिस में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने एक साथ एक रेस्त्रां में डिनर किया। इस दौरान वहां के मशहूर अखबार डेली मेल ने इन दोनों को लेकर खबर चलाई। इस दौरान द डेली मेल ने खबर चलाया कि 'टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक महिला दोस्त के साथ स्पॉट किए गए। इस दौरान द डेली मेल ने यह साफ कर दिया कि वह अभिनेत्री दीपिका को ना पहचानता है। शायद इसीलिए उन्हें महिला दोस्त लिखा है। वहीं द डेली मेल की इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। यह खबर काफी तेजी से वायरल हुई। दीपिका के फैंस का कहना है कि द डेली मेल पहले दीपिका को पहचान ले। कुछ ट्वीटर यूजर्स ने यह लिखा कि ब्रिटिश मीडिया दीपिका पादुकोण नोवाक जोकोविच की महज़ दोस्त मात्र नहीं हैं बल्कि एक बड़ी सेलेब्रिटी हैं।

कोई बड़ी बात नहीं

ऐसे ही तमाम कमेंट्स की झ़ड़ी लगी है। हालांकि इसके साथ ही सोशल मीडिया पर द डेली मेल के फैंस इसे कोई बड़ी गलती नहीं मान रहे हैं। कुल फालोवर्स ने दीपिका के फैंस के कमेंट्स के जवाब में लिखा कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ना पहचान पाना कोई बड़ी बात नहीं है। ये तो एक साधारण बात है। क्या भारतीय मीडिया ये दावा कर सकता है कि वो सभी ब्रिटिश कलाकारों को पहचानता होगा। वह हर किसी को उसके चेहरे और नाम से अच्‍छे जानता है। द डेली मेल की इस गलती से सोशल मीडिया पर उसकी काफी खिचाई हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले ट्वीटर पर 2014 टेनिस स्‍टार मारिया शारापोवा द्वारा सचिन तेंदुलकर को न पचनाने वाले मामले की भी खिंचाई हो चुकी है। Read more Bollywood News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala

तेल के ऊपर बसा है यह शहर


अजरबैजान की राजधानी बाकू से 100 किलोमीटर दूर एक ऐसा शहर है जो तेल के ऊपर बसा हुआ है। तेल के ऊपर प्लेटफॉर्मनुमा ढांचे बनाए गए हैं।  जिस पर करीब 3000 लोग रहते हैं। कई लोग इस एरिया को लैंड ऑफ फायर कहते हैं। प्राचीन इतिहास से इतर मॉडर्न टाइम में 1870 से यहां तेल निकालने का काम शुरू हुआ। तब इस क्षेत्र में रूस का कब्जा था। फर्स्ट वर्ल्ड वार के वक्त भी अजरबैजान से भारी मात्रा में तेल की खपत होती थी।

तीसरी शताब्‍दी से कर रहा है तेल का कारोबार

इस शहर का नाम नेफ्ट डासलैरी है। रिपोर्ट्स की माने तो इस शहर में लोगों के पास हर तरह की सुविधाएं भी मौजूद हैं। इस शहर की नींव कुछ खराब हो चुके जहाजों पर रखी गई थी। लेकिन अगले कुछ सालों में ऑयल प्लेटफॉर्म पर यह शहर बसने लगा। अजरबैजान के पास तेल की अकूत संपत्ति है। यह भी माना जाता है कि यह देश तीसरी-चौथी शताब्दी से पेट्रोलियम पदार्थ का व्यापार करने लगा था। तीसरी-चौथी शताब्दी से यह देश तेल बेचने का कारोबार कर रहा है। Read more world news http://inextlive.jagran.com/international

Thursday, March 10, 2016

'रैम्‍बो' के अवतार में रितिक के दिखेंगे जबरदस्‍त तेवर


इस बारे में कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिद्धार्थ आनंद, रेम्बो फ्रेंचाइजी को हिंदी में बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब कभी भी इस प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला नाम रितिक रोशन का ही दिमाग में आता है। हालांकि अभी तक उन्‍होंने इस बारे में कुछ फाइनल नहीं किया है।

ऐसा होगा किरदार
वहीं दूसरी ओर अब प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि यह बात तय हो चुकी है कि इस रोल में रितिक ही परदे पर नजर आएंगे। यह आइकॉनिक कैरेक्टर जॉन रेम्बो का होगा। सूत्रों ने बताया कि रेम्बो की हिंदी रीमेक में रितिक ही सिल्वेस्टर स्टेलॉन का किरदार निभाएंगे। यह देसी वर्जन होगा। सिद्धार्थ ने इसके अधिकार कई साल पहले खरीदे थे। वो अब फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं।

सिद्धार्थ कर चुके हैं साथ में काम
सिद्धार्थ ने पहली बार फिल्म 'बैंग बैंग' में रितिक रोशन के साथ काम किया था। यह फिल्‍म साल 2014 में आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा सौदा साबित हुई थी। यह एक्शन फिल्म टॉम क्रूज की फिल्म 'नाइट एंड डे' की रीमेक थी, जो कि साल 2010 में आई थी। Read more Entertainment News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala

माल्‍या ने किया ट्वीट: वह सांसद व अंतरराष्‍ट्रीय बिजनेस मैन हैं, कोई भगोड़े नहीं

इन दिनों 9000 करोड़ के कर्ज में डूबे उद्योगपति विजय माल्या का मामला पूरे देश में गूंज रहा है। ऐसे में इस बीच उनके देश छोड़कर जाने की खबर आने लगी। कहा जाने लगा कि विजय माल्‍या चुपचाप देश छोड़कर जा चुके हैं। जिसके चलते यह मामला कल गुरुवार को संसद में भी काफी गूंजा। विरोधियों ने उन्‍हें कई अलग अलग नामों से बुलाया। इसके साथ ही सरकार को भी निशाने पर लिया। हालांकि इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना था कि विजय माल्या द्वारा बैंकों से लिये गए कर्ज की राशि ब्याज सहित 13 नवंबर 2015 तक 9091.40 करोड़ रुपये हो चुकी है। ऐसे में उनसे यह राशि वसूलने की प्रक्रिया जारी है। बावजूद इसके विरोधी नेता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।

मीडिया से नाराज माल्‍या

हालांकि संसद में यह मामला गूंजने के बाद विजय माल्‍या ने आज सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर सफाई दी है। उनका कहना है कि वह एक अंतरराष्‍ट्रीय बिजनेस मैन हैं। अक्सर बड़े बिजनेस मैन विदेश यात्राएं करते रहते हैं। इसके आलवा एक सांसद भी है। फिर उन्‍हें भगोड़ा कैसे कहा जा सकता है। वह कोई भगोड़े नहीं है। इसके साथ ही उन्‍हें देश की कानून व न्‍याय व्‍यवस्‍था पर खुद का पूरा भरोसा होने की बात का जिक्र किया। हालांकि इस दौरान मीडिया ट्रायल को लेकर काफी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि माल्‍या के बुनियदी विषय और खातों पर जो सवाल उठ रहें है उनमें कसोर्शियम बैंक ने पहली मंजूरी सितंबर 2004 में की थी। इस सुविधा का फरवरी 2008 में नवीकरण किया गया।। इसके बाद 13 अप्रैल 2009 को खातों को गैर निष्पादित आस्तियां घोषित किया जा चुका है।  Read more Business News http://inextlive.jagran.com/business

Tuesday, March 8, 2016

Galaxy S7 और S7 Edge भारत में लॉन्‍च, आधे घंटे पानी में रहने के बाद भी करेगा काम

ऐसी है डिस्‍प्‍ले
Galaxy S7 पर 5.1 इंच का सुपर अमोल्‍डेड क्‍वाड HD डिसप्‍ले दिया गया है। फोन पर 577ppi पिकस्‍ल डेन्‍सिटी दी गई है। वहीं Galaxy S7 Edge पर 5.5 इंच का सुपर अमोल्‍डेड डिसप्‍ले दिया गया गया है, 534ppi पिकस्‍ल डेन्‍सिटी के साथ। दोनों फोन का डिसप्‍ले काफी शार्प दिखाई पड़ता है। कुल मिलाकर दोनों ही फोन सैमसंग के अन्‍य फोन की तरह डिसप्‍ले के मामले में अच्‍छे साबित होते हैं।

रैम और स्‍टोरेज
Galaxy S7 सीरीज में दी गई चिपसेट काफी अच्‍छी है। इसके साथ ही इसपर दिया गया CPU Galaxy S6 सीरीज की तुलना में 30 प्रतिशत और GPU 64 प्रतिशत तेज है। फोन पर 32GB स्‍पेस के साथ 4GB की रैम दी गई है। फोन के S7 सीरीज में हाइब्रिड सिम कार्ड स्‍लॉट दिया गया है। ऐसे में आप चाहें तो इसमें माइक्रो सिम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो नैनो सिम का। फोन पर माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की व्‍यवस्‍था दी गई है। सैमसंग स्‍लाइड पर गौर करें तो 32 GB स्‍टोरेज को देखते हुए ये SDXC स्‍टोरेज की 128GB को सपोर्ट करेगी। कनेक्‍टिविटी के नाम पर फोन पर आपको मिलेगी Wi-fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, NFC आदि की सुविधा।  Read more Tech News http://inextlive.jagran.com/tech-news

रियल फैन के रियल हुनर ने बनाया शाहरुख को दीवाना, मिली उन्‍हीं की कंपनी में जॉब

बता दें कि शाहरुख के इस रियल फैन का नाम है शिवम। शिवम भोपाल का रहने वाला है। मुंबई में रहकर वह मास मीडिया की पढ़ाई कर रहा है। 7 मार्च को शिवम का जन्‍मदिन था। अपने जन्‍मदिन के मौके पर उन्‍होंने शाहरुख को एक वीडियो ट्विट किया। वीडियो में उन्‍होंने फैन के ट्रेलर में शाहरुख के फैन की जगह अपना चेहरा लगा दिया है। इस वीडियो में एडीटिंग के लिए शिवम ने वीएफएक्‍स तकनीक से एडिट किया है।

डायलॉग्‍स पर की लिप सिंकिंग
इस वीडियो में शिवम ने कलाकार गौरव के डायलॉग्‍स पर लिप सिंकिंग की है। शिवम के इस काम से शाहरुख इतना ज्‍यादा प्रभावित हुए कि उन्‍होंने तुरंत उसको ट्विट किया कि आओ और उनकी वीएफएक्‍स टीम के साथ काम करो, वेलडन। इस वीडियो को लेकर शिवम ने बताया कि इसे एडिट करने में उन्‍हें तीन दिन का समय लगा है।  Read more Entertainment News http://inextlive.jagran.com/entertainment-news-hindi.html

WhatsApp सेटिंग्‍स में हुए बड़े बदलाव, अब ऐसी दिखेगी आपकी डीपी

व्‍हाट्सएप ने अपने एंड्रायड वर्जन एप्‍लीकेशन को अपडेट करते हुए सेटिंग में कुछ चेंज किया है। सेटिंग ऑप्‍शन खोलते ही अब आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल सेटिंग मिलेगी। इसमें यूजर्स को प्रोफाइल पिक भी नजर आएगी। यही नहीं व्‍हॉट्सएप सेटिंग में प्रोफाइल पिक्‍चर अब सर्किल में नजर आएगी, अभी तक यह चौकोर होती थी। इसके अलावा आइकन और ले-आउट में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। यह पहले से ज्‍यादा अच्‍छा नजर आ रहा है।

इस वर्जन में होगा उपलब्‍ध

यह बदलाव सिर्फ एंड्रायड के version 2.12.506 में मिलेगा। इसे आप वाई-फाई कें जरिए अपग्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल प्‍ले स्‍टोर या व्‍हॉट्सएप वेबसाइट पर जाकर एपीके फाइल डाउनलोड करके अपने फोन के व्‍हॉट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

डॉक्‍यूमेंट शेयरिंग हुई आसान

अभी हाल ही में व्‍हाट्सएप ने एक बड़ा अपडेट किया था। इस अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर एक दूसरे को फाइल्स यानी की पीडीएफ डॉक्‍यूमेंट आसानी से भेज सकते हैं। इसके लिए अब उन्‍हें न तो किसी सिस्‍टम की जरूरत होगी और न किसी ईमेल का सहारा लेना पड़ेगा। इसके लिए अब यूजर्स को बस अपना  v2.12.453 वर्जन अपडेट करना होगा। जैसे ही व्‍हाट्सएप का ये वर्जन अपडेट हो जाएगा वैसे ही इसमें डॉक्यूमेंट्स शेयर ऑप्‍शन मिल जाएगा। Read more Tech News http://inextlive.jagran.com/tech-news

छठे गियर में खेल रही टीम इंडिया सभी टीमों से रहेगी सतर्क : धोनी

मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में धौनी ने कहा, 'क्रिकेट के इस प्रारूप की चंचल प्रकृति को देखते हुए हम किसी को हल्के में नहीं ले सकते। हम यह नहीं कह सकते कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हो रहा है इसलिए यह हमारा है। सभी टीम के पास इसे जीतने का मौका है। हम अगर अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें और योजनाओं पर सही तरीके से अमल करें तो निश्चित रूप से हमारे पास भी मौका होगा। माही ने कहा, 'मुझे लगता है हम छठे गियर में दौड़ रहे हैं और टेक्नोलाजी आठवें गियर में चली गई है। मैदान में हम जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वो खेल के किसी भी स्तर के लिए पर्याप्त है। हमें गियर बढ़ाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पहली गेंद से अपने हालिया प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए उसे बरकरार रखना होगा।

डेथ ओवरों में माहिर हैं गेंदबाज
धौनी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रूप में डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज पाकर राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अब 99 फीसद समय मुझे पता होता है कि आखिरी ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा। इससे मेरा काम आसान हो गया है। हमारा पूरा गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं होती।  Read more Cricket News http://inextlive.jagran.com/cricket-news

धर्मशाला में भारत-पाक मैच के लिए सुरक्षा इंतजामों से पाक संतुष्ट

भारत-पाक टी-20 विश्व कप धर्मशाला में 19 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में लगातार पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को मिल रही धमकियों से पाकिस्‍तान चिंता में हैं। आतंकियों की ओर से व कुछ अपराधिक तत्‍वों द्वारा लगातार इस मैच को लेकर धमकी दी जा रही है। वहीं भारत भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम कर रहा है। हालांकि कल गृह मंत्रालय में विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा महेश कुमार सिंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में मैच की सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। सिंगला का कहना है कि कांगड़ा जिला मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस महानिदेशक ने खिलाडि़यों और मैच स्थल की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

कड़ी सुरक्षा की गई
इस दौरान टूर्नामेंट के निदेशक एमवी श्रीधर का धर्मशाला के मैच को लेकर कहना था कि यहां कड़ी सुरक्षा की गई। राज्य और केंद्र सरकार भी संपर्क में हैं और सभी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई हैं। इसके अलावा आधिकारिक दल ने धर्मशाला का दौरा किया और इस पहाड़ी शहर के स्टेडियम और होटल में सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया। अधिकारिकारिक दल का कहना है कि वह भी भारत में मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा से संतुष्‍ट है। सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अभी भी सुरक्षा को लेकर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं खिलाड़ियों को भी सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया गया है।  Read more Cricket News http://inextlive.jagran.com/cricket-news

Thursday, March 3, 2016

डॉन के बेटे ने शाहरुख समेत 'रईस' की टीम को भेजा कानूनी नोटिस

बताते चलें कि ये फिल्म कथित गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के जीवन पर ही आधारित है। वह साल 1990 के दशक में गुजरात में व्यापार किया करता था। यह नोटिस इसी कथित गैंगस्टर अब्दुल लतीफ के बेटे मुस्ताक अहमद अब्दुल लतीफ शेख की ओर से दिया गया है। इस नोटिस में शामिल किए गए लोगों में किंग खान भी शामिल हैं।

इनके नाम जारी हुआ नोटिस
बता दें कि यह नोटिस नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायरेक्टर राहुल ढोलकिया, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और प्रोजेक्ट से जुड़े पांच लोगों को जारी किया गया है। इन लोगों को स्क्रीनिंग, प्रमोशन, रिलीज, पब्लिशिंग, एडवर्टाइजिंग से रोकने की बात की गई है। फिल्‍म 'रहस्य' के निर्देशक मनीष गुप्ता इस बारे में कहते हैं कि यह सारी शिकायतें एक एजेंडा भर होती हैं मेकर्स से पैसे जुगाड़ने की।

बताया नोटिस का असली कारण
इनमें से कुछ ही शिकायतें बहुत वैधानिक जान पड़ती हैं। फिल्म मेकर्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं, लेकिन ऐसी शिकायतें इन सारी बातों पर प्रभाव डालती हैं। ऐसे में प्रोड्यूसर अपनी ओर से शिकायतकर्ता के साथ समझौते की कोशिश करता है। इसको लेकर गुप्ता ने कहा कि मेकर्स किसी भी हालत में फिल्म की रिलीज को नहीं टालना चाहते हैं। उनके पास कोई चारा भी नहीं रहता है।  Read more Bollywood Gossip and News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala

ASCI का खुलासा, इन 42 विज्ञापनों के खिलाफ गुमराह की शिकायत सही


आजकल टीवी, अखबारों व सोशल मीडिया पर ओएलएक्स, स्नैपडील, उबर, भारती एयरटेल, मैरिको और कोलगेट-पामोलिव इंडिया जैसे विज्ञापनों की भीड़ है। कहीं भी ये नजर आ जाते हैं। ये बड़ी कंपनियों के विज्ञापन खुद को काफी बेहतर व क्‍वालिटी वाला बताते है, लेकिन हाल ही में विज्ञापन उद्योग नियामक एएससीआई ने इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विज्ञापन उद्योग नियामक एएससीआई के मुताबिक दिसंबर में 79 विज्ञापनों में से 42 के खिलाफ गुमराह की शिकायते सही पाई गई हैं। इनका लोगों के बीच में खराब प्रभाव देखने को मिल रहा है। इन कपंनियों के विज्ञापनों के खिलाफ लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं।

गुमराह की शिकायतें
दिसंबर में 79 विज्ञापनों के खिलाफ गुमराह की शिकायतें आई थी। जिनमें सबसे बड़ी बात तो यह है कि करीब 42 के खिलाफ शिकायतें सहीं पाई गई हैं। 42 विज्ञापनों में से आठ स्वास्थ्य खंड के विज्ञापन शामिल है। इसके अलावा नौ शैक्षणिक खंड के विज्ञापन शामिल हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक खंड के सात, दूरसंचार और ब्राडबैंड क्षेत्र के तीन और 15 विज्ञापन अन्य दूसरे खंडो के शामिल हैं। इसके आलवा एएससीआई ने स्नैपील  भारती एयरटेल, मैरिको आदि के विज्ञापन से जुड़ी शिकायतों को भी पूरी तरह से जायज ठहराया है।विज्ञापन उद्योग नियामक एएससीआई का मानना है कि कंपनियों के पास उपभोक्‍ताओं को गुमराह करने का कोई अधिकार नहीं है।  Read more Business News http://inextlive.jagran.com/business

बिजनेसमैन संग सात फेरों के बंधन में बंधीं उर्मिला मातोंडकर

बेहद सादगी के साथ संपन्‍न हुए विवाह समारोह में परिवार के लोग और दोनों ओर के करीबी मित्र ही शामिल हुए। अपनी शादी को लेकर 42 वर्षीय उर्मिला ने बताया कि उनके परिवार के लोग सादगी के साथ विवाह संपन्न कराना चाहते थे, इसलिए उन्‍होंने इसे निजी रखने का फैसला किया।

बॉलीवुड से सिर्फ ये हुए शामिल
उर्मिला के मित्र और फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा इनकी शादी में शामिल होने वाले बॉलीवुड की एकमात्र हस्ती थे। इसके बाद में मनीष ने ट्वीट करके अभिनेत्री को शादी की बधाई दी। इसके आगे के बारे में बताया जाता है कि नवदंपती की शानदार रिसेप्शन देने की योजना है।

यहां से शुरू हुआ सफर
गौरतलब है कि उर्मिला ने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया। फिल्‍म 'रंगीला' और 'सत्या' जैसी फिल्मों से उन्हें काफी शोहरत मिली। बाल कलाकार के रूप में उन्होंने फिल्मी सफर शुरू किया। नौ साल की उम्र में 1983 में शेखर कपूर की 'मासूम' से उनकी पहचान बनी। Read more Bollywood News http://inextlive.jagran.com/bollywood-masala

जाने क्‍यों जरूरी है खाने की शुरूआत मसालेदार व्‍यंजनों से और अंत मीठे से करना

हमें स्‍वस्‍थ ही नहीं जीवित रहने के लिए भी खाना खाने की आवश्‍यकता होती है। दुनिया भर में खाने के पूरे कोर्स निधारित हैं कब क्‍या खाना हैं कैसे खना है और किसके बाद क्‍या खाना है। भारत में तो ये विभिन्‍नता काफी ज्‍यादा है। हर प्रांत का अपना अलग खाना होता है। हरेक को पकाने की विधि और उनमें पड़ने वाले मसाले अलग अलग होते हैं। हर प्रांत की अपनी एक खास किस्‍म की थाली होती है। और सब का मेन्‍यु और खाना परोसने का डिफरेंट कोर्स होता है। पर किसी भी प्रांत में चले जाइए एक बात हर जगह एक सी ही मिलेगी और वो ये कि पहले आपको मसालेदार स्‍पाइसी व्‍यंजन सर्व किए जाते हैं और उसके बाद खाने का अंत मीठे से किया है। ऐसा इसलिए है कि जब आप भोजन कर के उठें तो आप का मुंह मीठा हो।
Indian Food

आप कोई भी धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान करें पर भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है। इसका अंत भावनात्‍मक तो है ही कि मीठे के अहसास के साथ आप अपना भोजन पूरा करें पर इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क भी है। विज्ञान कहता है कि तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है, और हम शरीर की पूरी जरूरत के हिसाब से खाना खाते हैं। जिसके चलते हमारे शरीर का सही विकास होता है और मसालों के जरिए मिलने वाले पोषक तत्‍व हमारे शरीर में पहुंचते हैं। पर इसके साथ ही इन अम्‍लों के निकलने से पेट में जलन भी होती है जिसका कारण हैं अम्‍लों से बनने वाला तेजाब, इसी को संतुलित करने के लिए खाने के अंत में मीठा खाया जाता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है साथ ही मीठे में फैट होता है जो शरीर में वसा की आवश्‍यकता को भी पूरा करता है।  Read more Healthy Food News http://inextlive.jagran.com/food

'कन्हैया की ज़मानत को जीत न मानें वामपंथी'

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कन्हैया कुमार को छह महीने की सशर्त अंतरिम ज़मानत दी थी।

कन्हैया कुमार को 12 फ़रवरी को राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। नौ फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।

फ़ेसबुक पर चंद्रकांत पी सिंह लिखते हैं, “कोर्ट ने तो यह भी कहा है कि शरीर का कोई अंग लाइलाज हो जाए तो उसे काटकर हटाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल कन्हैया को मौक़ा दिया जाता है सुधरने का। इसके क्या मायने हैं?”

अरविंद दास लिखते हैं, “ज़मानत आदेश में जज की टिप्पणियां मुझे मराठी फ़िल्म कोर्ट की याद दिलाती हैं।” Read more National News  http://inextlive.jagran.com/national

गाने सुनने के लिए कैसे चुनें बढ़िया हेडफ़ोन

आपके कान में घुसने वाले जो इयरफ़ोन होते हैं, वो अक्सर सस्ते ही होते हैं। कई लोगों के कान में ये इयरफ़ोन फ़िट नहीं होते।

इसीलिए ऐसे इयरफ़ोन खोजिए जो आपके कान के ऊपर सपोर्ट दे सकें ताकि आप म्यूज़िक ठीक से सुन सकें।

अगर आप बहुत बढ़िया क्वालिटी के म्यूज़िक की तलाश में हैं, तो आपको हेडफ़ोन ही लेना होगा।

जो आपके कान को पूरी तरह ढँक देते हैं, उस हेडफ़ोन में काफ़ी फ़ीचर हो सकते हैं और वो बहुत महंगे भी हो सकते हैं। इनमें आपको ऐसे मॉडल भी मिल जाएंगे, जो सस्ते में आपका काम चला दें।

हेडफ़ोन में अगर प्रीमियम DAC और ऐम्प है, तो उसे क़रीब 60 ओम का होना चाहिए। लेकिन अगर आपको अपने ऐपल डिवाइस के लिए ऐपल के ही हेडफ़ोन लेने हैं तो आप आंखें बंद करके खरीद सकते हैं क्योंकि उसकी क्वालिटी और फ़ीचर को ऐपल पर टेस्ट कर लिया गया है।

सबसे महँगे हेडफ़ोन वो हैं, जो आपके कान को भी ढँक देते हैं और उसके आसपास के इलाके को भी, तब सुनते समय आपको बाहर की आवाज़ बिलकुल नहीं आएगी।  Read more Tech News http://inextlive.jagran.com/tech-news