Wednesday, March 2, 2016

फेसबुक पर लगा 1 लाख यूरो का जुर्माना

फेसबुक पर हुआ मामला दर्ज
सत्‍तारूढ़ की खबरों के चलते पिछले हफ्ते फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग एक यात्रा की। जिसमें वह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया डाटा संरक्षण के लिए जर्मनी में बढ़ रही घृणा की आशंका से प्रेरित नेटवर्क ओर चेहरे में छुपे जादू की एक आक्रमक मुहमि का पीछा शुरु किया। बर्लिन की एक क्षेत्रिय अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि फेसबुक पर्याप्‍त रूप से नियम और शर्तों को बदलना चाहती है। जिससे कि बौद्धिक संपदा का खंड़न होगा। उपभोक्‍ता संगठनों के परिसंघ की ओर से यह मामला दर्ज किया गय है।

उपभोक्‍ता कानून से बचता है फेसबुक
फेसबुक लगातार जर्मनी और यूरोप में उपभोक्‍ता कानून से बचने की कोशशि करता आ रहा है। क्‍लाउस मुलर ने एक बयान में कहा कंपनियों को न्‍यायिक फैसलों को लागू करना चाहिए और तब तक उन्‍हें चुप नहीं बैठना चाहिए। बर्लिन आदलत के लिए एक प्रवक्‍ता ने सत्‍तारूढ़ पुष्टि की है। एक जर्मन अदालत ने कहा कि फेसबुक के नियम और शर्तें अभी तक साफ नहीं हुई हैं जो यूजर्स के लिए उनकी बौद्धिक संपदा हैं। तीसरे पक्ष को लाइसेंस देकर तस्‍वीरों वीडियो का उपयोग किया जा सकता है।  Read more Tech News http://inextlive.jagran.com/tech-news

No comments:

Post a Comment