Monday, March 28, 2016

खाकी की जागी गैरत, 203 पहुंच गए बैरक

आईजी जोन आरके चतुर्वेदी के कड़े निर्देश के बाद आखिरकार पुलिस की गैरत जागी। जोन के आठ जिलों में विशेष अभियान चलाकर पुलिस पर हमला करने के आरोपियों में से 203 को दबोच लिया गया। अरेस्टिंग के मामले में इलाहाबाद, फतेहपुर व चित्रकूट जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा पाया गया। आईजी ने तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों को प्रशस्ति पत्र देने का ऐलान किया है.

होमगार्ड के मर्डर के बाद अभियान

पुलिस पर हमला करने वालों की अरेस्टिंग का अभियान प्रतापगढ़ में होमगार्ड के मर्डर के बाद शुरू हुआ था। अभियान से पहले इलाहाबाद में 181, कौशांबी में एक, फतेहपुर में 64, प्रतापगढ़ में पांच, हमीरपुर में एक व चित्रकूट में 24 अभियुक्त पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। अभियान तो 15 दिन में खत्म करना था लेकिन पुलिस की गैरत तब जागी जब दोबारा आईजी ने चूड़ी कसी। इलाहाबाद में 112, फतेहपुर में 52, चित्रकूट में 24 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया गया। अब इलाहाबाद में 69 व फतेहपुर में 12 आरोपी अरेस्टिंग से बचे रह गए हैं। चित्रकूट पुलिस ने तो सभी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। Read more Allahabad News

No comments:

Post a Comment