Tuesday, March 8, 2016

छठे गियर में खेल रही टीम इंडिया सभी टीमों से रहेगी सतर्क : धोनी

मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में धौनी ने कहा, 'क्रिकेट के इस प्रारूप की चंचल प्रकृति को देखते हुए हम किसी को हल्के में नहीं ले सकते। हम यह नहीं कह सकते कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में हो रहा है इसलिए यह हमारा है। सभी टीम के पास इसे जीतने का मौका है। हम अगर अपनी क्षमता के मुताबिक खेलें और योजनाओं पर सही तरीके से अमल करें तो निश्चित रूप से हमारे पास भी मौका होगा। माही ने कहा, 'मुझे लगता है हम छठे गियर में दौड़ रहे हैं और टेक्नोलाजी आठवें गियर में चली गई है। मैदान में हम जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, वो खेल के किसी भी स्तर के लिए पर्याप्त है। हमें गियर बढ़ाने की जरूरत नहीं है, बल्कि पहली गेंद से अपने हालिया प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए उसे बरकरार रखना होगा।

डेथ ओवरों में माहिर हैं गेंदबाज
धौनी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रूप में डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज पाकर राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अब 99 फीसद समय मुझे पता होता है कि आखिरी ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा। इससे मेरा काम आसान हो गया है। हमारा पूरा गेंदबाजी विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं होती।  Read more Cricket News http://inextlive.jagran.com/cricket-news

No comments:

Post a Comment