बिजली विभाग इस समय सख्त हो गया है। विभाग सरकारी कार्यालयों की बिजली
धड़ाधड़ काट रहा है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने मंगलवार को जबरदस्त
अभियान चलाया। बकाया नहीं जमा करने पर तहसील कार्यालय सहित ¨सचाई विभाग व
ब्लॉक कार्यालय की विद्युत आपूर्ति को काट दिया.
बिजली विभाग ने चलाया अभियान
बिजली विभाग का तहसील कार्यालय पर पांच लाख रूपया बकाया है। इसे लेकर
कई बार विभाग ने पत्राचार करते हुए बिल भेजा। लेकिन तहसील प्रशासन इस ओर से
उदासीन बना रहा। मार्च क्लो¨जग का दबाव पड़ते ही स्थानीय विद्युत
अभियंताओं ने बड़े बकायेदार सरकारी विभागों की बिजली काटने का अभियान शुरू
कर दिया है। देर शाम तहसील का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इससे परिसर
अंधेरे के आगोश में आ गया।
कर्मचारी मांग रहे थे मोहलत
इस दौरान तहसील के कर्मचारी बिजली विभाग के एसडीओ गोपाल सिंह से मोहलत
की मांग किए। लेकिन विभागीय“उच्चाधिकारियों का हवाला देकर एसडीओ ने कोई
रियायत देने से साफ मना कर दिया। कमोवेश यही स्थिति ब्लॉक परिसर में रही।
यहां भी लगभग पांच लाख रूपये बिजली बिल बकाया था। जिसे विभाग ने काट दिया।
इसी क्रम में चकिया नगर स्थित ¨सचाई विभाग के कार्यालयों व आवासों पर लगे
विद्युत कनेक्शन को विद्युत अभियंताओं द्वारा कटवा दिया गया। एसडीओ गोपाल
सिंह ने बताया कि मुंसफ कोर्ट सहित थाना चकिया व नौगढ़ के बकाया विद्युत
बिल जमा हो जाने से यहां की विद्युत आपूर्ति बहाल है। अभियान में अवर
अभियंता शकील अहमद अंसारी, हरिश्चंद्र यादव सहित विजय विश्वकर्मा शामिल थे. Read more Varanasi News http://inextlive.jagran.com/varanasi/
No comments:
Post a Comment