हिमायूंपुर के मुहल्ला नगला पचिया में चार दिनों से बिजली संकट छाया हुआ
है। उपभोक्ताओं की माने तो उनकी विद्युत केबिल काट दी गई हैं, इससे
क्षेत्रीय जनता अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। बिजली न आने से
क्षेत्र में पेयजल समस्या भी विकराल हो गई है। सोमवार को त्रस्त क्षेत्रीय
जनता मजदूर नेता भूरी सिंह यादव के नेतृत्व में सुहाग नगर स्थित विद्युत
फीडर पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
नगला पचिया स्थित प्राथमिक विद्यालय तक विद्युत आपूर्ति विगत चार दिनों
से बंद पड़ी है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की केबिल भी काट दी हैं। इससे
क्षेत्र में सांझ ढलते ही अंधेरा व्याप्त हो जाता है। विगत चार दिनों से
क्षेत्र में बिजली के अभाव में पेयजल संकट भी छाया हुआ है। क्षेत्रीय जनता
पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने को लेकर इधर- उधर भटक रही है। बिजली और
पेयजल संकट से त्रस्त क्षेत्रीय जनता सोमवार सुबह श्रमिक नेता भूरी सिंह
यादव के नेतृत्व में सुहाग नगर फीडर पर पहुंची और नारेबाजी करते हुए फीडर
का घेराव किया। क्षेत्रीय जनता ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीओ
को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने श्रमिक नेता
के सामने ही क्षेत्रीय जेई से फोन पर वार्ता कर विद्युत आपूर्ति बहाली के
निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय जनता ने चेतावनी दी है अगर शीघ्र ही समस्या का
समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता विद्युत कार्यालय पर शांतिपूर्ण
धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। चेतावनी देने वालों में महेंद्र, रघुवीर,
मुकेश कुमार, श्रीकिशन, सुनीता देवी, भूरी सिंह, कासन देवी, राम भरोसी, राज
कुामर, केशव, मोहन सिंह और मुकेश तथा जय शंकर प्रमुख हैं। एसडीओ आरके
पुष्कर का कहना है हिमायूंपुर क्षेत्र में कुछ तार टूटने से बिजली की
समस्या है। इसका आगणन पूर्व में ही बनवा दिया है, जल्द काम शुरू होगा। Read more Agra News
No comments:
Post a Comment