Tuesday, March 1, 2016

प्‍यार में रूठना मनाना तो होता है

गुस्‍से में है प्‍यार बड़ा
जीहां कई बार सुबह सवेरे पति पत्‍नी गीले तौलिए से लेकर नाश्‍ते में हुई देर तक किसी भी बात पर उलझ जाते हैं और फिर जो झगड़ा शुरू होता है वो नयी पुरानी जाने कितनी बातों को लेकर विकराल हो जाता है। और आप दोनों मुंह मोड़ कर चिड़चिड़ाते हुए अपने अपने कामों में व्‍यस्‍त हो जाते हैं और मूड की ऐसी तैसी हो जाती हैं पर इस बात को लेकर सीरियस ना हों। सुबह का ढगड़ा शाम होते होते सुलझ जाता है क्‍योंकि रोजमर्रा की जिंदगी की जंग आप दोनों को मिल कर लड़नी होती हैं और इसके लिए एक दूसरे का साथ तो चाहिए ही।

बातचीत बंद ना करें
झगड़ा तो सामान्‍य है बस इसे लेकर आपस में बातचीत बंद ना करें और सुलह के दरवाजे खुले रहलने दें। झगड़ा तो हर पतिपत्नी के बीच होता है. इस में मूड इतना खराब करने की क्या बात है? अगर इस बात को ले कर एकदूसरे से बातचीत करना बंद कर दें या घर में कलह का माहौल बन जाए, तो अवश्य ही रिश्ते में दरार आ सकती है।

Read more Lifestyle News http://inextlive.jagran.com/lifestyle

No comments:

Post a Comment