Showing posts with label Relationship. Show all posts
Showing posts with label Relationship. Show all posts

Tuesday, March 1, 2016

प्‍यार में रूठना मनाना तो होता है

गुस्‍से में है प्‍यार बड़ा
जीहां कई बार सुबह सवेरे पति पत्‍नी गीले तौलिए से लेकर नाश्‍ते में हुई देर तक किसी भी बात पर उलझ जाते हैं और फिर जो झगड़ा शुरू होता है वो नयी पुरानी जाने कितनी बातों को लेकर विकराल हो जाता है। और आप दोनों मुंह मोड़ कर चिड़चिड़ाते हुए अपने अपने कामों में व्‍यस्‍त हो जाते हैं और मूड की ऐसी तैसी हो जाती हैं पर इस बात को लेकर सीरियस ना हों। सुबह का ढगड़ा शाम होते होते सुलझ जाता है क्‍योंकि रोजमर्रा की जिंदगी की जंग आप दोनों को मिल कर लड़नी होती हैं और इसके लिए एक दूसरे का साथ तो चाहिए ही।

बातचीत बंद ना करें
झगड़ा तो सामान्‍य है बस इसे लेकर आपस में बातचीत बंद ना करें और सुलह के दरवाजे खुले रहलने दें। झगड़ा तो हर पतिपत्नी के बीच होता है. इस में मूड इतना खराब करने की क्या बात है? अगर इस बात को ले कर एकदूसरे से बातचीत करना बंद कर दें या घर में कलह का माहौल बन जाए, तो अवश्य ही रिश्ते में दरार आ सकती है।

Read more Lifestyle News http://inextlive.jagran.com/lifestyle

Thursday, July 23, 2015

Story Of A Unwed Mother Nirusha Nikhat

'मैं बिन ब्याही माँ हूँ और खुश हूँ''मैं बिन ब्याही माँ हूँ और खुश हूँ'

निरुशा निख़त मुंबई की एक जानी-मानी फ़ैशन डिज़ाइनर हैं। इलाहाबाद के एक निम्न मध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार से मुंबई तक के सफ़र में उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया और अपना मक़ाम बनाया। ज़ाहिर है वह एक मज़बूत औरत हैं लेकिन जब उन्होंने शादी किए बग़ैर मां बनने का फ़ैसला किया तो यह उनके लिए आसान नहीं था।

एक अकेली मां का संघर्ष उसके बाद शुरू हुआ। बीबीसी संवाददाता रूपा झा ने निरुशा निख़त से बात की। इस फैसले के बाद कैसे तय किया उन्होंने अपना रास्ता, सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी।
निरुशा निख़त की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी See more ..... http://inextlive.jagran.com/story-of-a-unwed-mother-nirusha-nikhat-201507230005

Wednesday, January 14, 2015

महादानी कर्ण की लाइफ में ही इतना ट्विस्‍ट क्‍यों?

दंबोद्भव को सूर्य का वरदान, सहस्र कवच बना
त्रेता युग में एक असुर दंबोद्भव की तपस्‍या से प्रसन्‍न होकर सूर्य ने उससे वरदान मांगने को कहा तो उसने अमरत्‍व की इच्‍छा जताई. सूर्य ने उसकी मंशा समझ कर ऐसा वरदान देने से मना कर दिया. तो उसने कहा कि मुझे एक हजार कवच का वरदान दीजिए साथ ही जो भी मेरे किसी कवच को तोड़े तो तुरंत उसकी मौत हो जाए. मेरा एक कवच वही तोड़ पाए जिसने कम से कम एक हजार वर्ष की तपस्‍या की हो. सूर्य के पास अब उसे वरदान देने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा. जैसा सूर्य ने सोचा था वैसा ही हुआ. दंबोद्भव अपने को एक तरह से अमर मानकर अत्‍याचार करने लगा.

दो शरीर एक जान नर-नारायण का जन्‍म
दक्ष प्रजापति ने अपनी बेटी मूर्ति का विवाह ब्रह्मा के मानस पुत्र धर्म से कर दिया. मूर्ति ने सहस्र कवच का नाम सुन रखा था. सो उसने भगवान विष्‍णु से उसके वध के लिए प्रार्थना की. विष्‍णु ने आश्‍वासन दिया. कालांतर में मूर्ति ने नर और नारायण नाम के दो बच्‍चों को जन्‍म दिया इनका शरीर तो दो था लेकिन उनमें एक ही जान थी. विधि ने बड़ी ही चतुराई से उस असुर को मारने का प्‍लान किया था. इन दोनों ने उस प्‍लान पर काम करना शुरू कर दिया.

सूर्य ने बचा लिया सहस्र कवच को
दोनों ने एक हजार साल तपस्‍या की और सहस्र कवच को युद्ध के लिए ललकारा. नर ने उसका एक कवच तोड़ा और उसकी मृत्‍यु हो गई. इधर नारायण ने भगवान शिव की तपस्‍या करके संजीवनी मंत्र सीखा था तो उसने नर को जीवित कर दिया. इसी तरह बारी-बारी से दोनों ने मिलकर सहस्र कचव के 999 कवच तोड़ दिए. अब सहस्र कवच समझ चुका था कि उसकी मृत्‍यु तय है. वह भागकर सूर्य की शरण में पहुंच गया. नर-नारायण उसे मारने सूर्य लोक पहुंचे तो सूर्य ने सहस्र कवच को उन्‍हें सौंपने से इनकार कर दिया. तब नारायण ने सूर्य को श्राप दिया कि इसे बचाकर आप भी पाप के भागीदार हो गए हैं और आपको भी इसका कर्मफल भुगतना पड़ेगा.